समस्तीपुर – दरभंगा- समस्तीपुर रेलखंड पर चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान। समस्तीपुर(जकी अहमद) समस्तीपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सरस्वती चंद्र समस्तीपुर के निर्देशानुसार श्री संजय कुमार मंडल वाणिज्य निरीक्षक (टिकट जांच) के नेतृत्व में समस्तीपुर – दरभंगा रेल खंड पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में काफी संख्या में टिकट जांच कर्मी एवं आरपीएफ बल को लगाया गया था। इस अभियान के तहत रेलवे पदाधिकारियों के आदेश पर गाड़ी संख्या 02566 एवं 01062 की जांच की गई। इस जांच के दौरान 15 अनियमित यात्री बिना टिकट पकड़े गए जिनसे जुर्माने के रूप में कुल 6895 रुपए वसूल किए गए।