सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

KCR लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

South Films के अभिनेता जय प्रकाश रेड्डी का दिल को दौरा पड़ने से निधन।

Breaking News: साउथ फिल्म के मशहुर अभिनेता जय प्रकाश रेड्डी का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, वे 74 साल के थें। Jaya Prakash Reddy तेलगु फिल्म के मशहुर अभिनेता थें,  उनका जन्म 10 अक्टुबर 1945 को आन्ध्र प्रदेश के कुन्नुर जिला मे हुआ था और निधन दिल का दौरा पड़ने से आज 8 सितम्बर 2020 को हो गया। जय प्रकाश रेड्डी को उनकी फिल्म समारासिम्हा रेड्डी से पहचान मिली थी जिसमें उन्होने वीरा रेड्डी का किरदार निभाया था। उनके निधन पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के० चंद्रशेखर राव, लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला, साउथ के कई अभिनेता ने शोक व्यक्त किया है।

तेलंगाना ने अपने सभी भू-रजिस्टार, सब-रजिस्टार को अनिश्चितकाल के लिए छुट्टी पर भेजा।

तेलंगाना : 7 सितम्बर- तेलंगाना के राजस्व (पंजीकरण) विभाग ने अगले आदेश तक अपने सभी रजिस्टार और सहायक रजिस्टार को छुट्टी पर भेज दिया है। दरअसल तेलंगाना के राजस्व (पंजीकरण) विभाग ने तेलंगाना के राज्यपाल के आदेश को मानते हुए ये फैसला लिया है, तेलंगाना के राज्यपाल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य के नागरिकों को इनके प्रोपर्टी के रजिस्ट्रेशन में गुणवत्तापुर्ण सर्विस देने के लिए यह तय किया गया है कि संबंधित प्रक्रिया और टेक्निकल एप्लिकेसन्स में कुछ बदलाव किया जाए। इस लिए यह आवश्यक है कि राजस्व पंजीकरण विभाग में नए रजिस्ट्रेशन को रोक दिया जाए। माऩ्नीय राज्यपाल की तरफ से उनके चीफ सेक्रेट्री ने आदेश जारी करते हुए कहा कि रजिस्ट्रेशन एक्ट 1908 के रजिस्ट्रेशन रूल 5 में दिए गए अधिकारों के अनुसार यह घोषणा की जाती है कि 08 सितम्बर 2020 से अगले आदेश तक तेलंगाना के उन सभी रजिस्टार और सहायक रजिस्टार के कार्यालय में छुट्टी रहेगी जो रजिस्ट्रेशन एक्ट 1908 के दायरे में आते हैं। हालांकि आदेश में ये साफ कर दिया गया है कि विल बनवाने, शादी का रजिस्ट्रेशन कराने का काम और सटाम्प की बहुतेरी का काम यथानुसार जारी ...

तेलंगाना के नए सचिवालय में बनेगा मंदिर, मस्जिद और चर्च, मुख्यमंत्री KCR का ऐलान

तेलंगाना : मुख्यमंत्री के० चंद्रशेखर राव ने प्रगति भवन में मुस्लिम धार्मिक बुजुर्गों के साथ हुई बैठक के बाद फैसला लिया है कि नए बन रहे सचिवालय में एक मंदिर, दो मस्जिद और एक चर्च पुरी तरह से सरकारी खर्च पर बनाया जाएगा। फोटो स्रोत-सोशल मिडिया तेलंगाना सरकार ने पुराने सचिवालय को तोड़ कर नए सिरे से सचिवालय बनाने का काम शुरु कर दिया है, पुराने सचिवालय को तोड़ते समय सचिवालय परिसर में पहले से मौजुद मंदिर और मस्जिद छतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद सरकार ने इसे नए सिरे से बनाने का फैसला लिया, वहीं ईसाई धर्म गुरुओं के आग्रह पर मंदिर और मस्जिद के साथ अब सचिवालय परिसर में चर्च भी बनाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री के० चंद्रशेखर राव ने मुस्लिम धार्मिक बुजुर्गों के साथ हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की और मुस्लिम बुजुर्गों के सुझाव लिए उसके बाद मुख्यमंत्री ने कई महत्वपुर्ण फैसले लिए जिनमें मंदिर, मस्जिद और चर्च बनाने का फैसला अहम है। 1500 वर्ग फुट में बनेगा एक मंदिर मुख्यमंत्री के० चंद्रशेखर राव ने कहा कि सचिवालय परिसर में 1500 वर्ग फुट में एक मंदिर का निर्माण कराया जाएगा और निर्माण पुरा हो जाने...