सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Desh Rakshak News लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में पिछड़े वर्ग को 52 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए -- मोहम्मद अरशद ख़ान

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में पिछड़े वर्ग को 52 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए -- मोहम्मद अरशद ख़ान प्रयागराज- देश रक्षक न्यूज़ डेस्क -  मदर टेरेसा फाउंडेशन द्वारा आयोजित चिंतन बैठक को संबोधित करते हुए मदर टेरेसा फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक, समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक जौनपुर मोहम्मद अरशद ख़ान ने कहा कि न्याय की आवश्यकता ग़रीब और कमज़ोर लोगों को होती है। और सबसे अधिक पीड़ित आदिवासी दलित और पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक समाज के हैं। और न्याय पालिका में सभी वर्गों को आबादी के अनुपात में आरक्षण और हिस्सेदारी मिलना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट में पिछड़े वर्ग, दलित आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज की हिस्सेदारी बहुत कम है। इस लिए आज ऐतिहासिक नगरी प्रयागराज, इलाहाबाद से मदर टेरेसा फाउंडेशन और अम्बेडकर सेना के बैनर तले हम देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सुप्रीम कोर्ट से मांग करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट में,देश के सभी हाई कोर्ट में, और जिला न्यायालयों में सभी धर्म जाति के लोगों को आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी दिया जाए। पिछड़े वर्ग की आबादी 52 प्रतिशत है, इस लिए हम मां...

GK in Hindi, Current Affairs, 50 Questions Quiz, Gyan Ganga Episode-1

GK in Hindi, Current Affairs, 50 Questions Quiz ,Gyan Ganga Episode-1 Q.1- Bharat ke vartmaan rashtrapati ka naam kya hai? Ans.- Ramnath Kovind Q.2- Women's T-20 cricket world cup 2023 ke qualifier match me kitne teams khelegi? Ans.- 37 teams Q.3- Bharat me rashtriya astar par Corona vaccination ke liye kis sanstha ka gathan kiya gaya hai? And.- NEGVAC ( National Expert Group On Vaccine Administration For Covid-19 ) Q4.- Bihar ke kis gaon me Bhagwan Buddha ki 2600 saal purani Murti ke awsesh mile hain? Ans.- Bhadariya Gaon Q.5- GHMH yani Greater Hyderabad Municipal Corporation Election me BJP ne kitni seats par jeet darj kiya? Ans.- 48 Seats Q.6- Kullu ke Lahaul Spiti me kis vilupt vanya jiv ko dekha gaya hai? Ans.- Himalayan Seero Q.7- Loktantra me rangbhed ke virodhi kaun nahi then? Ans.- Zed Gudi Q.8- Bihar ke CM Nitish Kumar ki party JDU ka gathan kab hua tha? Ans.- 1999 Q.9- Bollywood actor Shahrukh Khan aur Akshay Kumar ki sath me ki gayi ekmatra film ka naam kya hai? Ans.- ...

राजस्थान में नई भू-जल योजना, राजस्थान सरकार ने लिया बड़ा निर्णय!

राजस्थान में नई भू-जल योजना, राजस्थान सरकार ने लिया बड़ा निर्णय, इस योजना के लागु होने के बाद पेयजल एवं घरेलू उपयोग के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वैयक्तिक घरेलू उपभोक्ता, ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजनाओं, सशस्त्र बलों के प्रतिष्ठानों, कृषि कार्यकलापों और 10 घन मीटर प्रतिदिन से कम भू-जल निकासी करने वाले सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के उपयोग के लिए भू-जल निकासी के लिए एनओसी नहीं लेनी होगी। राजस्थान , 7 दिसम्बर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर हुई राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में 5 विभिन्न श्रेणियों में भू-जल दोहन के लिए एनओसी से छूट देने, आमजन को खनिज बजरी के विकल्प के रूप में एम-सेण्ड उपलब्ध कराने के लिए नीति के अनुमोदन सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान प्रदेश में कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के लिए टीकाकरण अभियान की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। मंत्रिमण्डल ने वैक्सीनेशन के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रदेश में वैक्सीन के बेहतर प्रबंधन, कोल्डचेन और स्टोरेज व्यवस्था, प्राथमिकता के निर्धारण और मानव संसाधन की उपलब्धता आदि विषयों पर भी गहन विचार-विमर्श किया।  मु...

खुशखबरी: आज से चलेगी 86 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन।

East Central Railway ने आज से 86 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ECR ने ये जानकारी देते हुए कहा कि यह ट्रेन पहले से चलाई जा रही ट्रेनों के अतिरिक्त होंगीं। (तस्वीर सांकेतिक है) गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण रेलवे ने अपनी सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था, बाद में धीरे धीरे कुछ स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरु किया गया और आज से 86 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरु कर दिया जाएगा। ECR ने जानकारी दी कि ये सभी 86 स्पेशल ट्रेन 12 मई 2020 से चलाई जा रही 30 राजधानी ट्रेनों और 1 जून 2020 से चलाई जा रही 200 विशेष ट्रेनों के अलावा होगीं। आपको बता दें कि इनमें से 30 ट्रेनों का परिचालन आज से ही शुरु हो जाएगी, 18 ट्रेनों का परिचालन कल से शुरु होगा और शेष ट्रेनों का परिचालन 14 सितम्बर से 24 अक्टुबर के बीच एक एक करते हुए होगा। नई 86 स्पेशल ट्रेन में से अधिकतर का परिचालन प्रतिदिन होगा तो कुछ का परिचालन साप्ताहिक या सप्ताह में कुछ दिन ही होगा, जैसे 02402 देहरादुन-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन होगा यह देहरादुन से 22:50 में खुलकर अगले दिन 10:35 पर कोटा पहुँचेगी, तो ...

राजद के संभावित प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया का जनसंपर्क अभियान, नितिश सरकार पर साधा निशाना।

123 हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के संभावित प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया ने  हाजीपुर के मीनापुर ईलाके में जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से मुलाकात की। जनसंपर्क अभियान के दौरान ईलाके के बुद्धिजिवी लोगों से मुलाकात कर देव कुमार चौरसिया ने  हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होने जनता को संबोधित करते हुए कहा बिहार में परिवर्तन की आवश्यकता हैं। "लोकल" में नौकरियाँ न मिलने के कारण हमारे बिहार के लोग पलायन पर मज़बूर हैं। इसका कारण मौजूदा बिहार सरकार के अप्रभावी नीतियाँ ही हैं। सरकार सही नीति लाने में सक्षम नही रही हैं। Tejashwi Yadav जी के आह्वान पर हम सभी लोग इस बेरोजगारी के खिलाफ आवाज़ उठाते रहे हैं और आगे भी संघर्ष करते रहेंगे। इससे पहले तेजस्वी यादव के आह्वान पर बेरोजगारी के खिलाफ लालटेन जला कर विरोध प्रदर्शन करते हुए उन्होने कहा था कि बेरोज़गारी, श्रमिको के पलायन, बिहार सरकार के निकम्मेपन के खिलाफ लालटेन और दिया जलाकर सरकार का परिवर्तन करने के साथ ही युवा तेजस्वी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प बिहार वासियों ने लिया ताकि लोगो को अपने का...

बिहार चुनाव में हुई SDPI की एंट्री, पप्पु यादव का मिला साथ।

दरभंगा- बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनितिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है, दरभंगा शहर के एंजिल हाई स्कूल में SDPI यानी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने जिला स्तर एवं विधानसभा पंचायत एवं बूथ स्तर के अधिकारियों ने भाग लेकर अपने राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शफी एवं प्रदेश अध्यक्ष नसीम अखतर के सामने बूथ स्तर तक के काम की जानकारी दी, जिसके बाद अधिकारियों ने अब तक की तैयारी को सराहते हुए जिला के सभी विधानसभा में एलेक्शन तैयारी तेज करने का आदेश दिया और अपनी उपस्थिति में इस के लिए योजना तैयार कराया। वहीं दुसरे सिटिंग में जिला के सैकड़ों बुद्धजीवियों ने उपस्थित होकर पार्टी के उद्देश्य और विधि को समझा और उस में से बहुत से लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ली इस मोके पर संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शफी साहब ने कहा के आज हमारे पास देश के धर्मनिरपेक्ष कानून और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का संरक्षण का चैलेंज है और इस चैलेंज से निपटने के लिए आज हमारे सिवा दूर दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा है यही कारण है कि आज कानूनी जंग से लेकर विरोध युद्ध तक  हर जगह सोशल डेमोक्रेटिक...

आफताब आलम के हत्यारों पर UAPA के तहत केस दर्ज हो - पत्रकार पंकज चतुर्वेदी

ड्रायवर आफताब आलम की हत्या केस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की योग्यता पर सवाल खड़ा कर दिया है, जब हत्या सांप्रदायिक हिंसा के कारण हुई और इसका सबुत आफताब के बेटे ने वॉयस रिकॉरडिंग के तौर पर दिया तब भी पुलिस ने सिर्फ लूट और हत्या का केस दर्ज क्यों किया? गौरतलब है कि बीते रविवार को ग्रेटर नोएडा में टैक्सी ड्राईवर आफताब आलम की हत्या सांप्रदायिक हिंसा के कारण और जबरन जय श्री राम बुलवाने की कोशिस में कर दी गई थी। इस घटना के बाद पुलिस के गैरजिम्मेदाराना रवैये से क्षुब्ध Freelance Journalist पंकज चतुर्वेदी ने पुरे घटना क्रम को विस्तार से ब्यान करते हुए कहा कि इस रविवार की घटना ने मुझे लिखने के लिए मजबूर कर दिया – एक बीस साल का बेटा, फोन पर अपने पिता की मौत के पहले के अंतिम क्षण सुन रहा है लेकिन बेबस इस भयानक मंजर को झेल रहा है। सोमवार व् मंगलवार को शायद आप लोगों के सामने से एक खबर गुजरी हो जिसमें ग्रेटर नोयडा में दादरी के कोट गाँव के करीब एक टैक्सी चालक की ह्त्या व् लूट की बात कही गयी थी, यदि उस मृतक आफताब के बेटे साबिर के मोबाईल पर दर्ज चालीस मिनिट की काल रिकार्डिंग को सुन लें तो स्पष्ट हो जाएगा कि...

नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन "राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस" के रूप में मनाया जाएगा- हँसराज मीना, ट्राईबल आर्मी चीफ

किसानपुत्र आदिवासी नेता और ट्राईबल आर्मी के संस्थापक हँसराज मीना ने घोषणा की है कि 17 सितम्बर को नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना कर केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया जाएगा। गौरतलब है कि इस समय पुरे देश में बेरोजगारी एक अहम मुद्दा बन गया है, नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार युवाओं को नौकरी और रोजगार देने में पुरी तरह विफल रही है, हद तो ये है कि जिन लोगों की नौकरी पहले से लगी हुई है उन्हे निजीकरन और छटनी के नाम पर नौकरी से हटाया जा रहा है, करोड़ों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। बेरोजगार युवाओं ने नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का अभियान छेड़ दिया है, इस क्रम में 5 सितम्बर को 5 बजे 5 मिनट तक बेरोजगार युवाओं ने ताली और थाली बजा कर विरोध प्रदर्शन किया था तो कल 9 सितम्बर रात के 9 बजे 9 मिनट तक लाईट बुझा कर मोमबत्ती और दिया जला कर विरोध प्रदर्शन किया। सोशल मिडिया से लेकर सड़क तक लगातार बेरोजगार युवाओं ने नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है और अब इसमें उन्हे राजनितिक समर्थन भी मिल रहा है कल 9 बजे 9 मिनट अभियान में राष्ट्रीय जनता दल...

हमने 2005 से अब तक लाखों लोगों को रोजगार दिया है - बिहार सरकार

एक तरफ जहाँ आज बेरोजगार लोगों ने 9 बजे 9 मिनट तक बत्ती गुल अभियान छेड़ कर बिहार सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है तो वहीं बिहार सरकार ने दावा किया है कि उन्होने लाखों लोगों को रोजगार दिया है। बिहार सरकार की तरफ से जारी ब्यान में CMO बिहार ने कहा है कि हमारे द्वारा दिए गए रोजगार और नौकरी की लिस्ट बहुत लम्बी है जिसमें से कुछ की संक्षिप्त जानकारी बिहार सरकार ने साझा की। बिहार सरकार की तरफ से CMO बिहार ने कहा कि बिहार सरकार 2005 से अब तक लाखों लोगों का नियोजन/नियुक्ति सरकारी सेवाओं/योजनाओं में  लोगों का जीवन बदलने की अथक कोशिश कर रही है, बड़े, मध्यम और बेसिक आय वाले रोजगार देने के लिए बड़े पैमाने पर अलग-अलग तरीके से लोगों के सम्मानजनक आय सुनिश्चित करने, आर्थिक रूप से सबल बनाने की कोशिश सरकार ने किया है। आम जनता को निम्नलिखित सेवाओं में भागीदार बनाने के अलावे लम्बी फेहरिस्त है, जिसकी संक्षिप्त सूची निम्न है…… 1. शिक्षकों की बहाली, 2. प्रोफेसर की बहाली, 3.रसोइया की बहाली, 4.आँगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं की बहाली, 5.आश की बहाली, 6.ममता की बहाली, 7.डॉक्टर की बहाली, 8.नर्स की बहाली, 9.प...

जब IPS संजीव भट्ट का घर तोड़ा गया क्या तब लोकतंत्र की हत्या नही हुई थी? देश का सवाल!

आज मुम्बई BMC ने कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ डाला तो कंगना रनौत को "आज मेरी तो कल तुम्हारी बारी" मुहावरा याद आ गया, उन्हे लगने लगा कि लोकतंत्र की हत्या हुई है, अपने दर्द का एहसास सब को होता है फिर दुसरों का दर्द क्यों नही दिखता? जिस तरह से आज मुम्बई BMC ने कार्यवाई करते हुए कंगना रनौत का घर तोड़ा है ठीक उसी तरह से गुजरात में पुर्व IPS संजीव भट्ट का घर भी तोड़ा गया था, तब कंगना रनौत को ये क्यों नही लगा कि लोकतंत्र की हत्या हुई है? अगर कंगना रनौत तब संजीव भट्ट के साथ खड़ी होती और सरकार पर गैरकानुनी तरीके से किसी का घर न तोड़ने का दवाब बनाती तो आज उनका खुद का घर भी शायद सुरक्षित होता।  आज मुम्बई BMC द्वारा कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ दिए जाने के बाद कंगना रनौत ने लोगों से उनका घर तोड़े जाने के खिलाफ उनका समर्थन करने का आह्वान करते हुए कहा कि आज मेरा घर ध्वस्त कर दिया गया कल तुम्हारा होगा, सरकारें आती जाती रहती है, अगर तुम हिंसा को सामान्य समझोगे तो यह आदर्श बन जाता है, आज एक व्यक़्ति जलाया जा रहा है कल हजारों को जलाया जाएगा। उन्होने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बॉलीवुड डायरे...

अमेरिका ने पाकिस्तान को भारत से ज़्यादा सुरक्षित बताया, अपने नागरिकों को भारत यात्रा न करने की दी सलाह!

Breaking News : अमेरिका ने Travel Advisory जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत से ज़्यादा सुरक्षित हैं, अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत यात्रा न करने की सलाह भी दी। अमेरिका जहाँ एक तरफ भारत से दोस्ती का दंभ भरता है वहीं आज अमेरिका ने पाकिस्तान को भारत पर तरजिह देते हुए पाकिस्तान को भारत से ज़्यादा सुरक्षित बताते हुए अपने नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा करने की योजना बनाने पर पनर्विचार करने को कहा और भारत यात्रा न करने की Advisory जारी की। America के विदेश यात्रा संबंधी मंत्रालय ब्युरो ऑफ कॉन्सुलर अफेयर्स ( Bureau of Consular Affairs ) ने कहा कि Center for Disease Control and Prevention (CDC) ने पाकिस्तान के लिए 3rd Level का नोटिस जारी किया है इस लिए अमेरिकी नागरिक पाकिस्तान की यात्रा करने की योजना बनाने पर पनर्विचार करें। इस से पहले मंत्रालय ने 6 अगस्त को भारत के लिए और 10 अगस्त को पाकिस्तान के लिए Advisory जारी करते हुए कहा था कि भारत और पाकिस्तान में एयरपोर्ट बन्द होने, बॉर्डर सील होने, व्यापार बन्द होने, घर पर ही रहने और कोरोना संक्रमण के कारण अन्य आपातकालिन स्थिति जैसी समस्याओं के...

कंगना रनौत का बँग्ला मुम्बई BMC ने तोड़ा

Breaking News : मुम्बई BMC ने कंगना रनौत पर कार्यवाई करते हुए मुम्बई स्थिति उनके बँग्ला को तोड़ दिया है। कंगना रनौत ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मेरे घर में कोई गैरकानुनी कन्सट्रक्शन नही है और सरकार ने भी कोरोना संकट में 30 सितम्बर तक किसी भी तरह के डिमोलिशन पर पाबंदी लगा रखी है तब मेरे घर को Mumbai BMC द्वारा तोड़ा जाना लोकतंत्र की हत्या करना है। ताज़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉम्बे हाई कोर्ट ने कँग्ना के घर को तोड़े जाने पर रोक लगा दी है और इस मामले पर कल 3 बजे सुनवाई का समय दिया है। पता चला है कि कंगना रनौत के इस घर में उनका ऑफिस था।  गौरतलब है कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के बीच कंगना रनौत द्वारा मुम्बई को PoK कहे जाने के बाद से ही तनाव है, महाराष्ट्र सरकार की तरफ से संजय राउत ने कंगना को जवाब देते हुए कहा था कि कंगना को मुम्बई में रहने का हक नही है, इस पर कंगना ने जवाब देते हुए 9 सितम्बर को मुम्बई आने की खबर देते हुए कहा था कि रोक सको तो रोक लो। महाराष्ट्र सरकार और कंगना रनौत के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए हरियाणा सरकार ने केन्द्र सरकार ...

Koo … भारतीयता का एहसास कराता एक स्वदेशी एप!

Koo प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के Vocal for Local और आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरित भारतीय उद्धमी अप्रमेय राधाकृष्णा ( Aprameya Radhakrishna ) और मयंक बिदावट्का ( Mayank Bidawatka ) के Bombinate Technology Pvt. Ltd. द्वारा विकसीत किया गया भारतीय एप है, यह मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था। Koo एप भारत के लोगों के लिए Tweeter का एक अच्छा विकल्प है, इस समय यह एप चार भारतीय भाषा हिन्दी, कन्नड़, तमिल और तेलगु में उपलब्ध है और जल्द ही यह अन्य भारतीय भाषा मराठी, बँग्ला, गुजराती, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, और असमी में भी उपलब्ध होगा। Koo के जारी किए गए ब्यान के अनुसार Koo खास कर उन भारतीय लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है जो English नही जानते या अपनी मातृभाषा को ही ज़्यादा अहमियत देते हैं। Koo के सह संस्थापक मयंक बिदावट्का ने देश रक्षक न्युज़ को बताया कि लगभग 1 बीलियन भारतीय अंग्रेजी नही जानते हैं और केवल 10% भारतीय ही अंग्रेजी बोलते हैं उसकी जगह वो भारत की सैकड़ों भाषाओं में से एक भाषा बोलते हैं। हालांकि इंटरनेट पर ज़्यादातर कंटेंट अंग्रेजी में होते हैं लेकिन लोग अपनी मातृभाषा में ही इंटर...

आगरा के रहने वाले जितेन्द्र सिंह ने सपरिवार अपनाया ईस्लाम धर्म।

Breaking News : उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले जितेन्द्र सिंह ने अपनी पत्नी, बेटी और बेटा सहित अपनाया ईस्लाम धर्म। जितेन्द्र सिंह पिता सोनपाल सिंह ........…… आगरा, उत्तर प्रदेश निवासी ने आगरा के नोटरी के समक्ष शपथ पत्र देते हुए यह घोषणा की है कि वह सपरिवार ईस्लाम धर्म अपनाना चाहते हैं। उन्होने कहा कि मेरा धर्म इस समय हिन्दु है और मैं सपरिवार ईस्लाम धर्म अपनाना चाहते हुँ। जितेन्द्र सिंह ने शपथ पत्र में अपनी पत्नी का नाम राजकुमारी सिंह, पुत्री का नाम कनिष्का सिंह और पुत्र का नाम लक्की सिंह बताया है। नोटरी आगरा ने इस शपथ पत्र को स्विकार करते हुए जितेन्द्र सिंह को सपरिवार ईस्लाम धर्म अपनाने की ईजाज़त दे दी है। हालांकि ईस्लाम धर्म अपनाने के बाद उन सबका नाम क्या होगा इसकी जानकारी देश रक्षक न्युज़ को अभी नही हो पाई है। सुरक्षा कारणों से यहाँ पुरा पता छिपा दिया गया है क्योंकि देश रक्षक न्युज़ सभी का सम्मान करने में विश़्वास करती है और यहाँ पर देश रक्षक न्युज़ यह भी स्पष्ट कर देना चाहती है कि हम किसी के साथ भी धर्म, जात पात, संप्रदाय आदी के आधार पर भेदभाव नही करते हैं और ना ही हमारा लक्ष्य ध...

चीन के PUBG को मात देने आ रहा है भारत का FAU:G ,nCore Game ने दी जानकारी।

चीन के PUBG सहित 177 (59+118) एप्स को भारत सरकार द्वारा बैन करने के बाद भारतीय कंपनियों ने चीन के सभी एप्स का alternative apps बनाने का ज़िम्मा उठाया है। चीनी ऐप्स को मात देने के लिए बेंगलुरु की nCore Game कंपनी ने ऐलान किया है कि वह PUBG के विकल्प के लिए FAU:G ( Fearless And United Guards ) गेम बना रहा है, कंपनी के सह संस्थापक Vishal Gondal ने देश रक्षक न्युज़ को बताया कि भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत nCore Game गर्व के साथ FAU:G Game को लॉन्च करने का ऐलान करती है। उन्होने कहा कि कंपनी में बॉलीवुड एक्टर Akshay Kumar मेंटर हैं। विशाल गोंडाल ने देश रक्षक न्युज़ को ये भी बताया कि कंपनी के कुल रिवेन्यु का 20% "भारत के वीर" नामक संस्था को दान दी जाएगी। बता दें कि भारत के वीर संस्था भारतीय शहीद सैनिकों के परिवार को मदद करने का काम करती है। न्युज़ एजेंसी रॉयटर्स को दिए इंटरव्यु में विशाल गोंडाल ने कहा कि यह गेम अभी बनने की प्रक्रिया में है और अक्टुबर के अंत तक इस गेम को लॉन्च कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि इस गेम का पहला Level गलवान घाटी पर आधार...

A 12 years old girl Ridhima Pandey wrote letter to Prime Minister on climate change.

 #ridhimapandeyy #CleanAirForAll On International Day for Clean Air and Blue Skies, a 12 years old girl Ridhima Pandey wrote a letter to Prime minister of India Narendra Modi asking him to control climate change and demanding clean air for all. Ridhima Pandey said, I have written to our Prime Minister demanding clean Air for all.  Once at school, our teacher asked us about our worst nightmare. I told her that mine was coming to school with an oxygen cylinder because the air was becoming so polluted. This nightmare is still my biggest worry because polluted air is one of the biggest problems in our country today. The air pollution in many densely populated cities like Delhi, Varanasi, Agra, Mumbai, Chennai and others is very high, making it hazardous for the people living there, causing severe health issues. Post the pandemic, we have read about many research studies suggesting a link between air pollution and Covid 19 related incidences and mortalities. This is very worrying. ...

अकेले नितिश कुमार के नाम पर 10 सीट भी नही मिलेगा - तेजस्वी यादव, नितिश कुमार की हो गई घनघोर बेईज़्जती!

Desh Rakshak News : Bihar - राष्ट्रीय जनता दल के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता तेजस्वी यादव ने नितिश कुमार पर निजी हमला करते हुए कहा कि नितिश कुमार अकेले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगें तो उन्हे दहाईं का आँकड़ा देखना भी नसीब नही होगा।  तेजस्वी यादव ने अपनी बात को तथ्यात्मक रूप से सिद्ध करने की कोशिस करते हुए दावा किया है कि नितिश कुमार अकेले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगें तो उन्हे दहाईं का आँकड़ा देखना भी नसीब नही होगा, दहाईं में भी सीट नही मिलेगी। तेजस्वी यादव ने कहा नीतीश कुमार ने 1995 में एकीकृत बिहार में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ा था तो मात्र 7 सीट आयी थी, 2014 में लेफ़्ट के साथ मिलकर लड़े थे तो मात्र 2 सीट आयी थी, वो जीवन में कभी भी अकेले लड़ेंगे तो प्रतापी चेहरे को दहाई के अंकों में भी सीट प्राप्त नहीं होगी, यह मेरी चुनौती और दावा है। जानिए क्यों बिहार चुनाव से ठीक पहले 16000 करोड़ का पैकेज सिर्फ चुनावी जुमला है? गौरतलब है कि आगामी अक्टुबर नवम्बर में बिहार विधानसभा चुनाव होना है जिसके आलोक में सभी राजनितिक दल एक दुसरे पर आरोप लगाने, और जनता के नज़रों में खुद को अच्छा साबित करने म...

भारतीय इंसान पार्टी जनता के हक अधिकार की लड़ाई लड़ने आई है - समीउल्लाह अहमद

सिवान : 7 सितम्बर- भारतीय इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीउल्लाह अहमद ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चुनाव प्रचार के दौरान जनता को संबोधित किया। समीउल्लाह अहमद ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय इंसान पार्टी जनता के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने आई है। समीउल्लाह अहमद ने आगे कहा कि बिहार सरकार छात्र-छात्राओं को सही शिक्षा, युवाओं को रोजगार, किसानों को उचित सहायता देने में पुरी तरह से विफल रही है, नियोजित शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि बिहार की नितिश सरकार नियोजित शिक्षकों का सम्मान करना भूल गई है और उन्हे उचित सम्मान नही दिया जा रहा है। वे आज सिवान के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थें। उन्होने कानुन व्यवस्था पर बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विगत कुछ वर्षों से बिहार सरकार कानुन व्यवस्था को बहाल रखने में नाकाम रही है, शहर और प्रदेश में आए दिन हत्या, ब्लात्कार और डकैती की घटना आम हो गई है। बिहार की जनता नितिश कुमार से ऊब चुकी है और अब बिहार में परिवर्तन का समय आ गया है, बिहार की जनता ने अब मन बना लिया है ...

DRDO ने Hypersonic Demonstrator Vehicle मिसाईल का सफल परिक्षण किया, रक्षामंत्री ने दी बधाई।

 उड़ीसा : 7 सितम्बर- DRDO ने आज उड़ीसा के तटीय ईलाके पर बसे व्हिलर आईलैंड पर बने डॉ० ए० पी० जे० अब्दुल कलाम लाउन्च कॉम्प्लेक्स से हाईपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमोन्सटेटर व्हिकल HSTDV का सफल परिक्षण किया। इस सफल परिक्षण के बाद भारत के लिए हाईपरसोनिक टेक्नोलॉजी वाहनों के उत्पादन का रास्ता साफ हो गया है, भारत के इस सफल परिक्षण के बाद भारत अमेरिका, रूस और चीन के बाद हाईपरसोनिक मिसाईल तकनीक विकसीत करने वाला विश़्व का चौथा देश बन गया है। भारतीय रक्षा अनुसंधान एंव विकास संगठन DRDO ने आज सुबह 11 बज कर 03 मीनट पर यह परिक्षण किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को इस सफल परिक्षण पर बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के दृष्टिकोण को साकार बनाने के लिए इस लैंडमार्क उपलब्धि पर DRDO को बधाई। राजनाथ सिंह ने इस परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों से भी बात कर उन्हे बधाई दी और कहा कि देश को आप पर गर्व है। वहीं रक्षा विभाग और DRDO के अध्यक्ष डॉ० जी० सतीश रेड्डी ने भी राष्ट्र की रक्षा क्षमताओं को मजबुत करने के लिए HSTDV मिशन से जुड़े वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और कर्मियों को...

तेलंगाना के नए सचिवालय में बनेगा मंदिर, मस्जिद और चर्च, मुख्यमंत्री KCR का ऐलान

तेलंगाना : मुख्यमंत्री के० चंद्रशेखर राव ने प्रगति भवन में मुस्लिम धार्मिक बुजुर्गों के साथ हुई बैठक के बाद फैसला लिया है कि नए बन रहे सचिवालय में एक मंदिर, दो मस्जिद और एक चर्च पुरी तरह से सरकारी खर्च पर बनाया जाएगा। फोटो स्रोत-सोशल मिडिया तेलंगाना सरकार ने पुराने सचिवालय को तोड़ कर नए सिरे से सचिवालय बनाने का काम शुरु कर दिया है, पुराने सचिवालय को तोड़ते समय सचिवालय परिसर में पहले से मौजुद मंदिर और मस्जिद छतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद सरकार ने इसे नए सिरे से बनाने का फैसला लिया, वहीं ईसाई धर्म गुरुओं के आग्रह पर मंदिर और मस्जिद के साथ अब सचिवालय परिसर में चर्च भी बनाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री के० चंद्रशेखर राव ने मुस्लिम धार्मिक बुजुर्गों के साथ हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की और मुस्लिम बुजुर्गों के सुझाव लिए उसके बाद मुख्यमंत्री ने कई महत्वपुर्ण फैसले लिए जिनमें मंदिर, मस्जिद और चर्च बनाने का फैसला अहम है। 1500 वर्ग फुट में बनेगा एक मंदिर मुख्यमंत्री के० चंद्रशेखर राव ने कहा कि सचिवालय परिसर में 1500 वर्ग फुट में एक मंदिर का निर्माण कराया जाएगा और निर्माण पुरा हो जाने...