अमेरिका ने पाकिस्तान को भारत से ज़्यादा सुरक्षित बताया, अपने नागरिकों को भारत यात्रा न करने की दी सलाह!
Breaking News : अमेरिका ने Travel Advisory जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत से ज़्यादा सुरक्षित हैं, अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत यात्रा न करने की सलाह भी दी। अमेरिका जहाँ एक तरफ भारत से दोस्ती का दंभ भरता है वहीं आज अमेरिका ने पाकिस्तान को भारत पर तरजिह देते हुए पाकिस्तान को भारत से ज़्यादा सुरक्षित बताते हुए अपने नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा करने की योजना बनाने पर पनर्विचार करने को कहा और भारत यात्रा न करने की Advisory जारी की। America के विदेश यात्रा संबंधी मंत्रालय ब्युरो ऑफ कॉन्सुलर अफेयर्स ( Bureau of Consular Affairs ) ने कहा कि Center for Disease Control and Prevention (CDC) ने पाकिस्तान के लिए 3rd Level का नोटिस जारी किया है इस लिए अमेरिकी नागरिक पाकिस्तान की यात्रा करने की योजना बनाने पर पनर्विचार करें। इस से पहले मंत्रालय ने 6 अगस्त को भारत के लिए और 10 अगस्त को पाकिस्तान के लिए Advisory जारी करते हुए कहा था कि भारत और पाकिस्तान में एयरपोर्ट बन्द होने, बॉर्डर सील होने, व्यापार बन्द होने, घर पर ही रहने और कोरोना संक्रमण के कारण अन्य आपातकालिन स्थिति जैसी समस्याओं के...