सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Khwab : A Love Story Part- 1 लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉली: ए लव स्टोरी पार्ट- 1 , हिन्दी में

डॉली: ए लव स्टोरी पार्ट- 1 , हिन्दी में Dolly: A Love Story Part- 1 , In Hindi जाड़े की सुबह थी लगभग 9 बज चुके थें, सर्दी का एहसास रोम रोम कपकपाने लगता था ऐसे में अल्तमश खान स्कूल के नियम से हटकर क्लास रूम से बाहर खुले आसमान के नीचे धूप में बैठ कर स्टुडेंट्स को पढ़ा रहा था, क्लास शुरु हुए लगभग 10 मिनट बीत चुके थें लेकिन ऑटो से आने वाले कुछ स्टुडेंट्स अब भी स्कूल नहीं पहुंचे थें, अल्तमश दुसरे बच्चों से इसकी जानकारी ले ही रहा था तभी स्कुल का ऑटो रिक्शा स्कूल कैंपस में आता है, बच्चों को पढ़ाते हुए अल्तमश के कान में ऑटो रिक्शा की आवाज़ पहुँचती है और उसकी नजरे ऑटो रिक्शा की तरफ चली जाती हैं, अल्तमश हेैरत ​​से रिक्शा की तरफ देखता है। ऑटो रिक्शा में सलवार कमीज पहने सर पर दुपट्टा को हिजाब की तरह ओढ़े 18-19 साल की एक बेहद मासुम सी दिखने वाली खुबसुरत मगर अंजान सी लड़की बैठी होती है उस लड़की को देख कर अल्तमश अपनी नज़रे उस लड़की पर से हटा ही नही पाता है और उसकी नजरे ऑटो रिक्शा में बैठी उस लड़की का पीछा करती रहती हैं, ऑटो रिक्शा अपनी ही रफ्तार से चलते हुए आगे बढ़ती चली आ रही होती है और अल्तमश अपनी ...