East Central Railway ने आज से 86 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ECR ने ये जानकारी देते हुए कहा कि यह ट्रेन पहले से चलाई जा रही ट्रेनों के अतिरिक्त होंगीं। (तस्वीर सांकेतिक है) गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण रेलवे ने अपनी सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था, बाद में धीरे धीरे कुछ स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरु किया गया और आज से 86 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरु कर दिया जाएगा। ECR ने जानकारी दी कि ये सभी 86 स्पेशल ट्रेन 12 मई 2020 से चलाई जा रही 30 राजधानी ट्रेनों और 1 जून 2020 से चलाई जा रही 200 विशेष ट्रेनों के अलावा होगीं। आपको बता दें कि इनमें से 30 ट्रेनों का परिचालन आज से ही शुरु हो जाएगी, 18 ट्रेनों का परिचालन कल से शुरु होगा और शेष ट्रेनों का परिचालन 14 सितम्बर से 24 अक्टुबर के बीच एक एक करते हुए होगा। नई 86 स्पेशल ट्रेन में से अधिकतर का परिचालन प्रतिदिन होगा तो कुछ का परिचालन साप्ताहिक या सप्ताह में कुछ दिन ही होगा, जैसे 02402 देहरादुन-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन होगा यह देहरादुन से 22:50 में खुलकर अगले दिन 10:35 पर कोटा पहुँचेगी, तो ...