सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Railway लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खुशखबरी: आज से चलेगी 86 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन।

East Central Railway ने आज से 86 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ECR ने ये जानकारी देते हुए कहा कि यह ट्रेन पहले से चलाई जा रही ट्रेनों के अतिरिक्त होंगीं। (तस्वीर सांकेतिक है) गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण रेलवे ने अपनी सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था, बाद में धीरे धीरे कुछ स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरु किया गया और आज से 86 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरु कर दिया जाएगा। ECR ने जानकारी दी कि ये सभी 86 स्पेशल ट्रेन 12 मई 2020 से चलाई जा रही 30 राजधानी ट्रेनों और 1 जून 2020 से चलाई जा रही 200 विशेष ट्रेनों के अलावा होगीं। आपको बता दें कि इनमें से 30 ट्रेनों का परिचालन आज से ही शुरु हो जाएगी, 18 ट्रेनों का परिचालन कल से शुरु होगा और शेष ट्रेनों का परिचालन 14 सितम्बर से 24 अक्टुबर के बीच एक एक करते हुए होगा। नई 86 स्पेशल ट्रेन में से अधिकतर का परिचालन प्रतिदिन होगा तो कुछ का परिचालन साप्ताहिक या सप्ताह में कुछ दिन ही होगा, जैसे 02402 देहरादुन-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन होगा यह देहरादुन से 22:50 में खुलकर अगले दिन 10:35 पर कोटा पहुँचेगी, तो ...

समस्तीपुर – दरभंगा- समस्तीपुर रेलखंड पर चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान।

  समस्तीपुर – दरभंगा- समस्तीपुर रेलखंड पर चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान। समस्तीपुर(जकी अहमद) समस्तीपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सरस्वती चंद्र समस्तीपुर के निर्देशानुसार श्री संजय कुमार मंडल वाणिज्य निरीक्षक (टिकट जांच) के नेतृत्व में समस्तीपुर – दरभंगा रेल खंड पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में काफी संख्या में टिकट जांच कर्मी एवं आरपीएफ बल को लगाया गया था। इस अभियान के तहत रेलवे पदाधिकारियों के  आदेश पर   गाड़ी संख्या 02566 एवं 01062 की जांच की गई। इस जांच के दौरान 15 अनियमित यात्री बिना टिकट पकड़े गए जिनसे जुर्माने के रूप में कुल 6895 रुपए वसूल किए गए।