सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Popular Front of India लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पॉपुलर फ्रंट बिहार का बाबरी विध्वंस फैसला के खिलाफ राज्य स्तर पर विरोध प्रर्दशन।

प्रेस विज्ञप्ति  03/10/2020 पॉपुलर फ्रंट बिहार का बाबरी विध्वंस फैसला के खिलाफ राज्य स्तर पर विरोध प्रर्दशन। बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर सीबीआई कोर्ट के आई फैसले के खिलाफ दरभंगा जिला के सकरपुर सनहपुर काजी मोहल्ला भपुरा हायाघाट दरभंगा शहर समेत सैकड़ों  जगहों पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के तरफ से प्लेकार्ड विरोध प्रर्दशन किया गया। इस मौके पर पॉपुलर फ्रंट बिहार के राज्य महासचिव मोहम्मद सनाउल्लाह ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस पर आया फैसला मुकम्मल तौर पर ना इंसाफी राजनीतिक धोखा पर आधारित है।  उन्होंने आगे  कहा  के भारत की जनता बाबरी मस्जिद फैसला के बाद से ही ना उम्मीद हो चुकी थी और अब एक और काला दिन सामने आया है के लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट को पूरे तौर पर पीछे डाल कर सभी विडियोज और  चित्रों को सरकार व नयायपालिका झुठला कर सीबीआई कोर्ट ने इंसाफ को शर्मसार कर दिया है। मोहम्मद सनाउल्लाह ने देश की जनता को संदेश देते हुए कहा की नाइंसाफी  पर आधारित फैसलों से दुखद ना हो बल्कि तमाम सांविधानिक रास्तों का इस्तेमाल करते हुए देश में मुकम्मल इंसाफ और बाब...

बिहार चुनाव में हुई SDPI की एंट्री, पप्पु यादव का मिला साथ।

दरभंगा- बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनितिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है, दरभंगा शहर के एंजिल हाई स्कूल में SDPI यानी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने जिला स्तर एवं विधानसभा पंचायत एवं बूथ स्तर के अधिकारियों ने भाग लेकर अपने राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शफी एवं प्रदेश अध्यक्ष नसीम अखतर के सामने बूथ स्तर तक के काम की जानकारी दी, जिसके बाद अधिकारियों ने अब तक की तैयारी को सराहते हुए जिला के सभी विधानसभा में एलेक्शन तैयारी तेज करने का आदेश दिया और अपनी उपस्थिति में इस के लिए योजना तैयार कराया। वहीं दुसरे सिटिंग में जिला के सैकड़ों बुद्धजीवियों ने उपस्थित होकर पार्टी के उद्देश्य और विधि को समझा और उस में से बहुत से लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ली इस मोके पर संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शफी साहब ने कहा के आज हमारे पास देश के धर्मनिरपेक्ष कानून और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का संरक्षण का चैलेंज है और इस चैलेंज से निपटने के लिए आज हमारे सिवा दूर दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा है यही कारण है कि आज कानूनी जंग से लेकर विरोध युद्ध तक  हर जगह सोशल डेमोक्रेटिक...