सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन, देश में शोक की लहर।

भारत के पुर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का आज लम्बी बिमारी के बाद 84 साल की उम्र में निधन हो गया, वो UPA2 के समय देश के राष्ट्रपति बने थें और मोदी सरकार के पहले कार्यकाल तक देश के राष्ट्रपति थें। उनके निधन की खबर उनके पुत्र अभिजीत बनर्जी ने दी। पुर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की निधन पर काँग्रेस के पुर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि मैं हमारे पुर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी जी के निधन की खबर प्राप्त हुई, मैं उन्हे श्रधांजली अर्पित करता हुँ और मेरी संवेदनाए शोक संतप्त परिवार और मित्रों को है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये फोटो शेयर करते हुए प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रणव मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति थें उनका कार्यकाल 2012 से लेकर 2017 तक था। राष्ट्रपति बनने से पहले वो काँग्रेस के दिग्गज नेता थें और काँग्रेस की UPA सरकार के दुसरे कार्यकाल में ही उन्हे राष्ट्रपति बनाया गया था। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि  देश के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन का समाचार अत्यंत

नरेन्द्र मोदी के मन की बात को जनता ने नकारा, युट्युब पर लाईक से कई गुणा ज़्यादा डिसलाईक किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आकाशवानी के जरिए देश की जनता से "मन की बात" की जिसका सीधा प्रसारण आकाशवानी यानी ऑल इंडिया रेडियो द्वारा किया गया वहीं युट्युब पर भारतीय जनता पार्टी के ऑफिसियल युट्युब चैनल सहित लगभग मेन स्ट्रीम मिडिया के सभी चैनलों से भी प्रसारण किया गया। मन की बात कार्यक्रम के जरिए जनता को विश़्वास था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता के हितों की बात करेगें, बेरोजगारी से निपटने की बात करेगें, अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने की बात करेगें लेकिन प्रधानमंत्री ने इन सब मुद्दों पर बात करने की जगह बच्चों को कहानिया सुनाते रहे खिलौने दिलाने का ख्वाब दिखाते रहें, जिसे सुन कर जनता और व्युवर्स भड़क गए और मन की बात कार्यक्रम को युट्युब पर डिसलाईक करना शुरु कर दिया। दुसरे चैनलों पर तो दर्शकों ने मन की बात कार्यक्रम को डिसलाईक किया तो किया सबसे ज़्यादा हैरत की बात ये है कि भारतीय जनता पार्टी के ऑफिसियल युट्युब चैनल पर दर्शकों ने इस कार्यक्रम को लाईक करने के मुकाबले कई गुणा ज़्यादा डिसलाईक किया। आज शाम तक जहाँ भारतीय जनता पार्टी के ऑफिसियल युट्युब चैनल पर इस कार्यक्रम क

तुर्की ने मनाया 98वाँ वीक्ट्री डे, जानिए क्यों और कब से मनाया जाता है वीक्ट्री डे?

तुर्की ने आज अपना 98वाँ वीक्ट्री डे सेलिब्रेट किया, यह वीक्ट्री डे तुर्की फौजियों के आदम्य साहस और ग्रीक (Greece) पर तुर्की के विजय के उपलक्ष में मनाया जाता है। कोरोना संकट को देखते हुए तुर्की में वीक्ट्री डे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया, मुख्य समारोह में तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब एर्दोगान शामिल रहें, उन्होने अपने संदेश में कहा कि मैं तुर्की या तुर्की के बाहर रहने वाले अपने सभी नागरिकों को पुरे दिल से 30 अगस्त यानि वीक्ट्री डे की मुबारकबाद देता हुँ। मैं पुरे सम्मान के साथ तुर्की गणतंत्र के संस्थापक और अपने कमांडर इन चीफ गाज़ी मुश्तफा कमाल अतातुर्क और उनके फौजियों को याद करता हुँ। आपको बता दुँ कि वीक्ट्री डे को तुर्की भाषा में ज़फर बेरामी कहा जाता है, इस दिन को वीक्ट्री डे के साथ साथ तुर्किश आर्म्ड फोर्स डे के रुप में भी जाना जाता है। जिस तरह से भारत में अँग्रेज़ों से आज़ादी का जश़्न मनाने के लिए हम 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं वैसे ही तुर्की में 30 अगस्त को एनातोलिया से ग्रीक को हरा कर भगाने की खुशी में वीक्ट्री डे या ज़फर बेरामी मनाया जाता है। आपकी जानकारी के लिए

देश ऐसा होना चाहिए जो देश के हर नागरिक की प्रतिभा को बाहर लाए, उसकी प्रतिभा और creativity को एक समान अवसर दे- रहमत हुसैन

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए रविन्द्रनाथ टैगोर की एक कहानी सुना डाली जो खेल और खिलौनों पर आधारित है, चलिए मोटीवेशनल कहानी है और क्यों न हो मोदी जी कि खुद की कहानी थोड़े ही है, रविन्द्रनाथ टैगोर जी कि कहानी है इस लिए तारीफ का हक बनता है। लेकिन मोदी जी ने पुरे कोरोना काल में ये क्यों नही सोचा कि खेल और खिलौनों से बचपन तो गुज़र जाएगा लेकिन शिक्षा और रोजगार के बिना जवानी और फिर बुढ़ापा कैसे कटेगा? मोदी जी कि साढ़े 6 साल के कार्यकाल में तो शिक्षा और खास कर रोजगार तो बुरी तरह से बर्बाद हो गया है करोड़ों लोग बेरोजगार हो चुके हैं और करोड़ों बेरोजगार होने की कगार पर हैं। मोदी जी ने ये क्यों नही सोचा कि जिन बच्चों और खिलौनों की बात वह कर रहें हैं उन्हे खरीदने के लिए भी उन बच्चों के माँ बाप के पास पैसे होने चाहिए लेकिन बढ़ती बेरोजगारी और गिरती अर्थव्यवस्था में बच्चों को नए नए और ज़्यादा से ज़्यादा खिलौने दिलाना तो दुर की बात है माँ बाप अगर वक़्त पर अपने बच्चों को भर पेट खाना ही खिला दें तो यह बहुत बड़ा कमाल होगा। बेरोजगारी और गिरती अर्थव

खिलौने हमारी आकांक्षाओं को उड़ाना देते हैं- नरेन्द्र मोदी, मन की बात में

भारतीय प्रधानमंत्री ने आज अपने मन की बात कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस कोरोना काल में अपने नन्हे दोस्तों के बारे में सोचता रहा कि मेरे नन्हे दोस्तों तक कैसे ज़्यादा से ज़्यादा खिलौने पहुँचे? मन की बात में बच्चों को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि खिलौने जहा activity को बढ़ाने वाले होते हैं तो वहीं खिलौने हमारी आकांक्षाओं को उड़ान भी देते हैं, खिलौने केवल मन ही नही बहलाते हैं बल्कि खिलौने मन बनाते भी हैं और मकसद गढ़ते भी हैं। आगे उन्होने कहा कि मैने कहीं पढ़ा था कि खिलौनों के संबंध में रविन्द्रनाथ टैगोर ने कहा है कि सबसे अच्छे खिलौने वह होते हैं जो अधुरे हों और बच्चे खेल खेल में उसे पुरा करें। रविन्द्रनाथ टैगोर ने कहा था कि जब मैं छोटा था तब खुद की कल्पना से घर में मिलने वाले सामानों से ही अपने दोस्तों के साथ अपने खिलौने और खेल बनाया करता था।

मिडिया से निवेदन है सुशांत केस जल्द निपटाए, आगे अनुष्का की डिलीवरी भी तो करवानी है।

मुख्य धारा की भारतीय मिडिया जिसे NDTV के पत्रकार रवीश कुमार ने गोदी मिडिया का नाम दिया है, वो पिछले कुछ सालों से मूल मुद्दों और समय्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने और केन्द्र सरकार और भाजपा का रास्ता साफ करने के लिए उल जुलुल मुद्दों पर बहस छेड़ती रहती है। मौजुदा समय में भारत में कोरोना के मरीजों का आँकड़ा अप्रत्याशित रुप से बढ़ रहा है, बेरोजगारी चरम पर है, अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है, सरकारी संस्थानों का निजीकरन किया जा रहा है लेकिन मुख्य धारा की भारतीय मिडिया सरकार से इन मुद्दों पर सवाल करने और इन मुद्दों पर डिबेट करने के बजाए सुशांत सिंह राजपुत आत्महत्या केस में ही दिन रात जनता को उलझा कर रखना चाहती है। गोदी मिडिया की इस सोच से आहत सोशल मिडिया युजर्स ने गोदी मिडिया को ट्रोल करना शुरु कर दिया है और सोशल मिडिया पर गोदी मिडिया से कहा जा रहा है कि " मिडिया से निवेदन है सुशांत सिंह केस को जल्द निपटाए आगे अनुष्का शर्मा की डिलीवरी भी तो करवानी है "। ये चंद शब्द का वाक्य अपने आप में पुरा वाक्या ब्यान करता है कि कैसे जनता गोदी मिडिया से परेशान हो चुकी है। कुछ युजर्स ऐसे भी भड़के एक औ

महिला क्रिकेटर दीप्ती शर्मा को मिला अर्जुन अवार्ड, लोगों ने दी बधाई।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउन्डर खिलाड़ी दीप्ती शर्मा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज वर्च्युल माध्यम से अर्जुन अवार्ड से नवाज़ा। खेल मंत्री किरन रिजुजु दीप्ती शर्मा के साथ। दीप्ती शर्मा ने सन 2014 में साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना डेब्यु मैच खेला था और सन 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 डेब्यु किया था। दीप्ती शर्मा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हुए वुमेन्स ODI में 54 मैच में 38.29 की औसत और 1 शतक (188 रन) व 10 अर्द्धशतक की मदद से 1417 रन बनाए हैं वहीं बॉलिंग करते हुए 27.18 की औसत से 64 विकेट लिए हैं। वहीं T20 में 47 मैचों में 17.72 की औसत से 390 रन और 19.39 की औसत से 51 विकेट लिए हैं।

बिहार की बदहाली ब्यान करता गिरीराज सिंह का विडियो वायरल। तेजस्वी ने सरकार पर साधा निशाना।

बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं का गाँव कस्बों का दौरा शुरु हो गया है, इसी क्रम में केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने भी बिहार में गाँव का दौरा किया जिसकी वायरल होती विडियो बिहार में गाँव की सड़कों की बदहाली ब्यान करने के लिए काफी है। लेकिन हम बिहार की बदहाली पर बाद में चर्चा करेगें पहले जान लेते हैं तेजस्वी यादव ने इस विडियो को लेकर बिहार सरकार पर हमला क्यों किया? गौरतलब है कि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने नए नियम को लागु करते हुए ये साफ कर दिया था कि बिना हेलमेट बाईक चलाना दंडनिय अपराध है लेकिन खुद एक केन्द्रीय मंत्री ही केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की गाईडलाईन का सरेआम उलंघन करते हुए पाया जाता है तो इसे क्या कहा जाए? वायरल विडियो में केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह बाईक पर पीछे बैठ कर किसी गाँव में जाते हुए दिख रहे हैं और साथ ही दिख रहा है हिचकोले खाता बिहार का बदहाल सड़क। गाँव की कच्ची और उबर खाबर सड़क पर गिरीराज सिंह की बाईक आगे बढ़ती है चालक सड़क की बदहाली की वजह से सही से मोटरसाईकल भी नही चला पा रहा है।

यौम ए अशुरा पर तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी का ईस्लामिक दुनिया के नाम संदेश।

तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब एर्दोगान ईस्लामिक दुनिया में सबसे ज़्यादा तेजी से उभरते हुए वैश़्विक नेता हैं जो पुरी दुनिया में मुसलमानों के हक के लिए बेबाकी से आवाज़ उठाते हैं। वहीं उनकी पत्नी और तुर्की की प्रथम महिला एमिन एर्दोगान भी अपने समाजिक कार्यों और अच्छे बर्ताव की वजह से तुर्की में हर वक़्त चर्चा में बनी रहती हैं। एमिन एर्दोगान ने ट्विटर पर एक ट्विट करते हुए ईस्लामिक और मानवीय दुनिया को यौम ए अशुरा पर अपने संदेश में लिखा कि मैं कामना करती हुँ कि यौम ए अशुरा पुरी ईस्लामिक और मानवीय दुनिया में पुरे सम्मान के साथ शांति और सदभावना लेकर आए। उन्होने अपने ट्विट में अपने किचन से तस्वीर साझा की जिसमें वो किसी डीश को बनाती और सर्व करती नज़र आ रही हैं, उस डीश के बारे में एमिन एर्दोगान ने लिखा कि यह प्यार, एकता और सब्र की छिपे हुए ingredients से बनी है जिससे इसका स्वाद आश्चर्चजनक रुप से आता है। गौरतलब है कि एमिन एर्दोगान भारत में उस वक़्त चर्चा में आई जब बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्डा की शुटिंग के दौरान उन से उनके आवास पर मुलाकात की जिसकी पुष्टि करते हुए एम

पिछले 15 वर्षों में बर्बादी की तरफ बढ़ा बिहार - तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक सरगर्मी तेज है, आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है, कभी सरकार विपक्ष पर आरोप मढ़ती है तो कभी विपक्ष सरकार पर। बिहार में नितिश कुमार सरकार के 15 बनाम लालु प्रसाद यादव के 15 साल की जंग छिड़ी हुई है। अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर करारा हमला करते हुए कई तरह के आरोप लगाए और कई सवाल भी पुछे। तेजस्वी यादव ने कहा कि   बिहार  पिछले पंद्रह वर्षों में तरक़्क़ी की जगह बर्बादी की ओर बढ़ता गया। आज भी बाढ़ जैसी विभीषिका अगर तबाही मचाती है तो उसके ज़िम्मेदार सिर्फ़ और सिर्फ़ नीतीश कुमार हैं। अगर मॉनसून हर साल एक ही समय पर आता है तो आख़िर सरकार क्यों नहीं तैयारी करती है? ● बिहार बाढ़ से सबसे ज़्यादा प्रभावित होता है लेकिन यहाँ बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई का प्रति व्यक्ति खर्च 104.40 ₹ है जबकि राष्ट्रीय औसत 199.20 ₹ है। ● साल दर साल हज़ारों करोड़ रुपये नीतीश सरकार बाढ़ के नाम पर डकार जाती है लेकिन इसके न ियंत्रण और रोकथाम पर अभी तक एक भी प्रभावी काम नहीं कर पायी है। ● अपने पंद्रह वर्ष के शासन काल में नीतीश जी ने एक भी नये तटबंध,डैम या बराज़ नहीं बनाये जिससे

फिल्म एवेंजर्स के मशहुर कैरेक्टर ब्लैक पैंथर का निधन, परिवार ने उनके मौत की जानकारी दी।

हॉलीवुड की रिकॉर्डतोड़ और दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली फिल्म एवेंजर्स सिरीज के अभिनेता कैडविक बोसमैन का निधन कल उनके आवास पर हो गया। वह 43 साल के थें और लम्बे समय से कैंसर से पिड़ित थें, उनका कैंसर चौथे स्टेज तक पहुँच गया था। परिवार ने कैडविक बोसमैन के ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए आज ये जानकारी दी। एवेंजर्स सिरीज की निर्माता कंपनी मार्वल स्टुडियों ने इस खबर पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि ये खबर सुन कर हमारा दिल टुट गया है और हमारी विचार और संवेदनाए बोसमैन के परिवार के साथ हैं। मार्वल स्टुडियों ने कहा कि आप अपने कार्यों की वजह से हमेशा ज़िंदा रहोगे। गौरतलब है कि कैडविक बोसमैन को मार्वल स्टुडियों ने एवेंजर्स सिरीज में किंग टीचाला का किरदार दिया था जो फिल्म की स्टोरी आगे बढ़ने पर ब्लैक पैंथर का किरदार निभाता है, एवेंजर्स सिरीज को आगे बढ़ाते हुए मार्वल स्टुडियों ने ब्लैक पैंथर पर अलग से एक सिरीज भी बनाया जिस सिरीज की 2 फिल्में रिलिज हो चुकी है। कैडविक बोसमैन के परिवार ने जानकारी साझा करते हुए ये जानकारी दी। आपकी जानकारी के लिए बता दुँ कि कैडविक बोसमैन का जन्म 29 नवम्बर 1976 को

जन अधिकार पार्टी 150 सीटों पर लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव, पप्पु यादव ने दी जानकारी।

बिहार विधानसभा चुनाव में जाप 150 सीटों पर और पटना की सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव: पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव ने प्रेस रिलिज जारी करते हुए यह जानकारी दी की अक्टुबर नवम्बर में प्रस्तावित बिहार विधानसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी पटना के सभी सीटों सहित बिहार के 150 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और बची हुई सीटों पर समान विचारधारा की पार्टी के साथ गठबंधन कर उनके प्रत्याशी को सहयोग देगी। गौरतलब है कि जन अधिकार पार्टी सहित बिहार के अधिकतर पार्टियाँ इस साल बिहार विधानसभा चुनाव के पक्ष में नही हैं लेकिन चुनाव आयोग और सरकार चाहती है कि चुनाव अक्टुबर नवम्बर में ही हो और सुप्रीम कोर्ट ने भी चुनाव टालने से मना कर दिया है तो ऐसी परिस्थिति में सभी पार्टियाँ अपनी अपनी तैयारी में लग चुकी है। आईए जन अधिकार पार्टी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ती को हू ब हू आपके सामने रखते हैं। पटना, 28 अगस्त: जन अधिकार पार्टी (लो) आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में 150 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और बाकि सीटों पर सामान्य विचारधारा वाले पार्टियों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी. इसकी घ

तब्लीग़ जमात के खिलाफ कोरोना को लेकर नफरत फैलाने वाली बबीता फोगाट की बहन को हुआ कोरोना, पुरे परिवार ने एक साथ किया था फोटोशुट।

भाजपा नेत्री बबीता फोगाट जिसने कोरोना संक्रमण फैलाने के झूठे आरोप को लेकर तब्लीग़ जमात और मुसलमानों के खिलाफ एक प्रोपेगेंडा के तहत नफरत फैलाने की कोशिस की थी, आज उनकी बहन और भारतीय रेसलर विनेश फोगाट खुद कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई। सुत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक विनेश फोगाट का कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, विनेश फोगाट ने 5 दिन पहले ही पुरे परिवार के साथ फोटोशुट करवाया था जिसमें भाजपा नेत्री बबीता फोगाट भी शामिल थीं। आपकी जानकारी के लिए बताता चलुँ कि बबीता फोगाट ट्विटर पर एक्टिव रहती हैं और अपने विवादित ट्विट की वजह से ट्रोलर के निशाने पर भी। गौरतलब है कि अप्रैल मई माह में बबीता फोगाट सहित तमाम भाजपाई और संघ के लोगों ने एक झूठे प्रोपेगेंडा के तहत तब्लीग़ जमात के लोगों और मुसलमानों को कोरोना फैलाने के लिए बदनाम करने की कोशिस की थी। अभी हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने तब्लीग़ जमात के ऊपर लगाए गए सभी ईल्ज़ाम को ख़ारीज़ करते हुए दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी और कहा था कि कोरोना संकट में तब्लीग़ जमात के लोगों को बली का बकरा बनाया गया है। इससे बबीता फोगाट जैसे लोगों के झूठ और

विराट और अनुष्का के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, अनुष्का शर्मा बनने वाली हैं माँ।

इण्डियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा यानी विरुष्का अब माँ बाप बनने वाले हैं, विराट और अनुष्का दोनो ने ही आज ट्विटर पर ये बात साझा की। गौरतलब है कि विराट और अनुष्का से बच्चे को लेकर मिडिया और फैन ने कई बार सवाल किए थें कि वह बच्चे को लेकर क्या प्लान कर रहे हैं लेकिन हर बार दोनों ही अपनी व्यस्तता का हवाला देकर बात टाल जाते थें। आज अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों ने ही अपने अपने ट्विटर हैंडल से अनुष्का शर्मा के माँ बनने की बात साझा करते हुए कहा कि वो जनवरी 2021 में दो से तीन होने वाले हैं। मतलब आने वाले नए साल में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फैन को नए साल का तोहफा मिलने वाला है। ज्ञात हो कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने दिसम्बर 2017 में बड़े ही गुपचुप तरीके से ईटली के टस्कनी शहर में जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग की थी और लोगों को इस बात की जानकारी उनकी शादी के बाद हुई थी। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर अनुष्का के माँ बनने की खबर साझा करते हुए एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें अनुष्का शर्मा साफ तौर पर गर्भवती नज़र आ रही हैं। देश रक्ष

MP : शिवराज सिंह चौहान ने गुड गवर्नेंस लागु करने और कालाबाज़ारी रोकने के लिए अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय मंत्रीयों और वरिष्ठ अधिकारियों और EOW के अधिकारियों के साथ मंत्रालय में महत्वपुर्ण बैठक की, जिसमें विभिऩ्न मुद्दे पर चर्चा हुई। इस बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने युरिया और राशन की कालाबाज़ारी रोकने पर खास तौर पर जोर दिया, इस बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि युरिया और राशन की कालाबाज़ारी बेहद गंभीर मामला है, मैं इस में कोई लापरवाही बर्दाश्त नही करुँगा। देश रक्षक न्युज़ को फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहाँ क्लिक करें राशन और युरिया की कालाबाज़ारी खत्म हो इसके लिए उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए अधिकारी प्रयाप्त व्यवस्था सुनिश़्चित करें, जो कालाबाज़ारी कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए, उन्होन कहा कि गुड गवर्नेंस यही है कि आम लोगों को कोई दिक्कत न आए। साथ ही उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि युरिया और राशन की कालाबाज़ारी पुर्णत: खत्म करने के लिए अधिकारी और विभाग टेक्नोलॉजी का उपयोग करें, कालाबाज़ारी करने वालों पर मुकदमा दर्ज करते हुए उनके वाहन को जब्त करें, कालाबाज़ारी खत्म करने के लि

डॉ० कफील खान का देश की जनता के नाम भावुक संदेश। सरकार से पुछा क्या मैं पेशेवर अपराधी हुँ?

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बी० आर० डी० अस्पताल के पुर्व डॉक्टर कफील खान ने देश की जनता के नाम भावुक संदेश लिखते हुए सरकार से पुछा है कि मेरे रिहा होने से Law & Order कैसे टुटेगा? क्या मैं पेशेवर अपराधी हुँ? उन्होने सरकार से कहा कि अगर मैं रिहा होता तो Law & Order तोड़ने की जगह बिहार, असम और केरल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ के कारण फैली बिमारी में लोगों की मदद कर रहा होता। ज्ञात हो कि डॉ० कफील खान पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रासुका लगा रखा है और ईलाहाबाद उच्य न्यायालय में अंतरिम सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया था कि अगर डॉ० कफील खान को रिहा किया गया तो कानुन व्यवस्था खराब हो जाएगी। वहीं ईलाहाबाद उच्य न्यायालय ने डॉ० खान को CAA NRC विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जमानत देने से इंकार कर दिया था, कल यानी 27 अगस्त को ईलाहाबाद उच्य न्यायालय में डॉ० कफील खान पर लगाए गए रासुका पर सुनवाई है। Join Desh Rakshak News WhatsApp Group डॉ० कफील खान ने अपने संदेश में देश की जनता से कहा कि सरकार कहती है कि मेरी रिहाई होने स

क्या तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी से मिलना या ना मिलना देशभक़्ति का पैमाना है? पढ़िए पुरा लेख!

आमिर खान की देशभक़्ति और जनसेवा को क्यों भूल गए लोग? क्या तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब एर्दोगान की पत्नी से मुलाकात करना या ना करना देशभक़्ति या देशप्रेम का पैमाना बनेगा? इस मुद्दे पर एक फेसबुक युजर  Bablu Rana  अपने विचार रखें,  आमिर खान का एक फाउंडेशन है पानी फाउंडेशन, इस फाउंडेशन ने साल 2016 में 116 गांव गोद लिए, साल 2019 तक वॉटर फाउंडेशन ने 4706 गांव गोद ले लिए। साल 2019 तक आमिर की संस्था ने 55000 करोड़ लीटर जल का संरक्षण किया। जिसकी मार्किट वैल्यू 11,020 करोड़ रुपए है। ये छोटा बदलाव नहीं है। आप अंदाजा नहीं लगा सकते इस मेहनत ने कितने सूखे गलों तक पानी पहुंचाया होगा। और मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि उनमें से अधिकतर हिन्दू ही होंगे जिन्हें आमिर की संस्था से लाभ मिला है। साल 2013 में उत्तराखंड में आ ई बाढ़ के दौरान भी आमिर ने अपनी सम्मत के आधार पर मदद की थी। कोविड-19 के समय भी उन्होंने पीएम केयर फंड में अपना योगदान दिया था। महाराष्ट्र सरकार के रिलीफ फंड में भी उन्होंने कॉन्ट्रिब्यूशन किया था। लेकिन आपको तुर्की देश का नाम रटा देने वाला एंकर ये कभी नहीं बताएगा कि स्क्रीन के अलावा भी

उत्तर प्रदेश में एक और दलित लड़की की हत्या, ब्लात्कार की आशंका।

उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का दावा करने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार के राज में उत्तर प्रदेश हत्या और अपराध का गढ़ बनती जा रही है। कल सोमवार की देर शाम उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिला के नीमगाँव ईलाके में छात्रवृति के लिए ऑनलाईन छात्रवृति फॉर्म भरने पड़ोस के गाँव गई दलित लड़की की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। पहली नज़र में देखने पर ब्लात्कार के बाद हत्या का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है। फोटो स्रोत-सोशल मिडिया उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिला के नीमगाँव ईलाके में एक दलित लड़की की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई, आशंका है कि लड़की के साथ ब्लात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है और उसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। बड़े ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि उत्तर प्रदेश में हत्या, ब्लात्कार और छेड़छाड़ की घटना आम हो चुकी है, इसके पहले 16 अगस्त 2020 को 13 साल की एक मासुम दलित लड़की के साथ ब्लात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई थी, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि लड़की की आँख फोड़ दी गई और जीभ काट दिया गया था। हालांकि पुलिस ने आँख फोड़ने और जीभ काटने की ब

Big Breaking: हरियाणा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर कोरोना पॉजिटिव, सोशल मिडिया पर दी जानकारी।

भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है और अब इसकी चपेट में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी आ गए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउण्ट पर खुद के कोरोना संक्रमित होने की बात साझा की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुद सोशल मिडिया पर पोस्ट करते हुए यह जानकारी साझा की के उन्होने आज ही अपना कोरोना जाँच करवाया और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। गौरतलब है कि आज ही हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता का रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आया था, हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने खुद ट्विट करते हुए यह जानकारी दी थी जिसे रिट्विट करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने उनके स्वास्थ की कामना करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। मालुम हो कि भारत सहित पुरी दुनिया इस समय कोरोना संक्रमण की चपेट में है। हरियाणा में इस वक़्त कोरोना मरीजों की संख्या 50000 से ज़्यादा हो चुकी है और मरने वालों का आँकड़ा 603 बताया जाता है तो वहीं भारत में कोरोना मरीजों का आँकड़ा 31 लाख के पार हो चुका है और कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आँकड़ा 58000 के करीब