सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

JNU लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माईक वाले को जेल देशी कट्टा वाले को बेल, उमर खालिद की गिरफ्तारी पर लोगों का रिएक्शन।

जवाहर लाल नेहरु विश़्वविद्यालय के पूर्व छात्र और छात्र नेता उमर खालिद (Umar Khalid) को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने UAPA के तहत गिरफ्तार कर लिया है। उन पर आरोप लगाया गया है कि वो दिल्ली दंगा भड़काने की साजिश में शामिल थें। उमर खालिद की गिरफ्तारी पर सोशल मिडिया पर लोगों का गुस्सा सरकार के खिलाफ फुट पड़ा, उनकी गिरफ्तारी के बाद कई समाजिक कार्यकर्ता और नेताओं ने सरकार और दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा, कुणाल कामरा ने कहा कि दिल्ली पुलिस लॉ एन्ड आर्डर का पैरोडी अकाउण्ट है तो वहीं डॉ० कफील खान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से आपने मेरे लिए आवाज़ उठाई उसी तरह से आप उमर खालिद के लिए भी आवाज़ उठाए, कुश अम्बेडकरवादी ने कहा कि मैं सच के साथ हुँ, मैं इंसाफ के साथ हुँ, मैं संविधान के साथ हुँ, मैं उमर खालिद के साथ हुँ। वहीं I Am With Shehla (Shehla Rashid) नामक फेसबुक पेज पर एक तरफ उमर खालिद और दुसरी तरफ शाहीनबाग में फायरिंग करने वाले कपील बैसाला का फोटो शेयर करते हुए लिखा गया कि माईक वाले को जेल देशी कट्टा वाले को बेल।  दिल्ली दंगा की जाँच से नाराज़ 9 पूर्व IPS ने लिखा दिल्ली पुलिस कमि...