सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Cricket लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Watch live IPL streaming on Desh Rakshak News

  Live Cricket Streaming on iPhone, iPad and Android. Watch live cricket streaming, live IPL streaming on Desh Rakshak News. Live Cricket Streaming, live IPL streaming on iPhone, iPad and Android. Wa tch live cricket streaming on your Smartphone. Watch live cricket on iPhone, iPad and Android. Live Cricket live IPL on iPhone, HTC, Nokia, Micromax, Samsung and other android based phones. TRY LINK 1-2-3 , just updated ( MATCH स्टार्ट होने के बाद आप किसी भी LINK पर क्लिक करके देख सकते हैं लाईव क्रिकेट मैच, Live IPL streaming ) Mumbai Indians Vs Chennai Super Kings  Rajasthan Royals Vs Kolkata Knight Riders  Mumbai Indians Vs Royal Challengers Bangalore  Kolkata Knight Riders Vs Sunrisers Hyderabad  Chennai Super Kings Vs Delhi Capitals  Kolkata Knight Riders Vs Chennai Super Kings  Delhi Capitals Vs Royal Challengers Bangalore  Rajasthan Royals Vs Mumbai Indians  Delhi Capitals Vs Kings XI Punjab  To watch live stream in English click the l...

बेहद रोमांचक मुकाबले में Delhi Capitals सुपर ओवर में जीता।

IPL 2020 के दुसरे मैच में Delhi Capitals ने Kings XI Punjab को बेहद रोमांचक मुकाबले में हराया। टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किंग्स एलेवन पंजाब के लिए कुछ अच्छा साबित नही हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाया जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स एलेवन पंजाब की टीम भी 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। अब मैच का फैसला सुपर ओवर में होना था लेकिन यहाँ भी किस्मत ने किंग्स एलेवन पंजाब का साथ नही दिया और पहली गेंद पर 2 रन लेने के बाद टीम को लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट गँवाना भारी पर गया। नियमानुसार 2 विकेट गिरने के बाद पारी खत्म मानी जाती है इस कारण किंग्स एलेवन पंजाब की टीम पुरी 6 गेंदें भी नही खेल पाई, अब देल्ही कैपिटल्स को 6 गेंद में सिर्फ 3 रन चाहिए था जो उसने बिना विकेट खोए 3 गेंद पर ही बना लिया और मैच जीत गया।

चीन के PUBG को मात देने आ रहा है भारत का FAU:G ,nCore Game ने दी जानकारी।

चीन के PUBG सहित 177 (59+118) एप्स को भारत सरकार द्वारा बैन करने के बाद भारतीय कंपनियों ने चीन के सभी एप्स का alternative apps बनाने का ज़िम्मा उठाया है। चीनी ऐप्स को मात देने के लिए बेंगलुरु की nCore Game कंपनी ने ऐलान किया है कि वह PUBG के विकल्प के लिए FAU:G ( Fearless And United Guards ) गेम बना रहा है, कंपनी के सह संस्थापक Vishal Gondal ने देश रक्षक न्युज़ को बताया कि भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत nCore Game गर्व के साथ FAU:G Game को लॉन्च करने का ऐलान करती है। उन्होने कहा कि कंपनी में बॉलीवुड एक्टर Akshay Kumar मेंटर हैं। विशाल गोंडाल ने देश रक्षक न्युज़ को ये भी बताया कि कंपनी के कुल रिवेन्यु का 20% "भारत के वीर" नामक संस्था को दान दी जाएगी। बता दें कि भारत के वीर संस्था भारतीय शहीद सैनिकों के परिवार को मदद करने का काम करती है। न्युज़ एजेंसी रॉयटर्स को दिए इंटरव्यु में विशाल गोंडाल ने कहा कि यह गेम अभी बनने की प्रक्रिया में है और अक्टुबर के अंत तक इस गेम को लॉन्च कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि इस गेम का पहला Level गलवान घाटी पर आधार...

महिला क्रिकेटर दीप्ती शर्मा को मिला अर्जुन अवार्ड, लोगों ने दी बधाई।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउन्डर खिलाड़ी दीप्ती शर्मा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज वर्च्युल माध्यम से अर्जुन अवार्ड से नवाज़ा। खेल मंत्री किरन रिजुजु दीप्ती शर्मा के साथ। दीप्ती शर्मा ने सन 2014 में साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना डेब्यु मैच खेला था और सन 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 डेब्यु किया था। दीप्ती शर्मा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हुए वुमेन्स ODI में 54 मैच में 38.29 की औसत और 1 शतक (188 रन) व 10 अर्द्धशतक की मदद से 1417 रन बनाए हैं वहीं बॉलिंग करते हुए 27.18 की औसत से 64 विकेट लिए हैं। वहीं T20 में 47 मैचों में 17.72 की औसत से 390 रन और 19.39 की औसत से 51 विकेट लिए हैं।

विराट और अनुष्का के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, अनुष्का शर्मा बनने वाली हैं माँ।

इण्डियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा यानी विरुष्का अब माँ बाप बनने वाले हैं, विराट और अनुष्का दोनो ने ही आज ट्विटर पर ये बात साझा की। गौरतलब है कि विराट और अनुष्का से बच्चे को लेकर मिडिया और फैन ने कई बार सवाल किए थें कि वह बच्चे को लेकर क्या प्लान कर रहे हैं लेकिन हर बार दोनों ही अपनी व्यस्तता का हवाला देकर बात टाल जाते थें। आज अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों ने ही अपने अपने ट्विटर हैंडल से अनुष्का शर्मा के माँ बनने की बात साझा करते हुए कहा कि वो जनवरी 2021 में दो से तीन होने वाले हैं। मतलब आने वाले नए साल में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फैन को नए साल का तोहफा मिलने वाला है। ज्ञात हो कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने दिसम्बर 2017 में बड़े ही गुपचुप तरीके से ईटली के टस्कनी शहर में जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग की थी और लोगों को इस बात की जानकारी उनकी शादी के बाद हुई थी। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर अनुष्का के माँ बनने की खबर साझा करते हुए एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें अनुष्का शर्मा साफ तौर पर गर्भवती नज़र आ रही हैं। देश रक्ष...

उत्तर प्रदेश में एक और दलित लड़की की हत्या, ब्लात्कार की आशंका।

उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का दावा करने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार के राज में उत्तर प्रदेश हत्या और अपराध का गढ़ बनती जा रही है। कल सोमवार की देर शाम उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिला के नीमगाँव ईलाके में छात्रवृति के लिए ऑनलाईन छात्रवृति फॉर्म भरने पड़ोस के गाँव गई दलित लड़की की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। पहली नज़र में देखने पर ब्लात्कार के बाद हत्या का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है। फोटो स्रोत-सोशल मिडिया उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिला के नीमगाँव ईलाके में एक दलित लड़की की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई, आशंका है कि लड़की के साथ ब्लात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है और उसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। बड़े ही अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि उत्तर प्रदेश में हत्या, ब्लात्कार और छेड़छाड़ की घटना आम हो चुकी है, इसके पहले 16 अगस्त 2020 को 13 साल की एक मासुम दलित लड़की के साथ ब्लात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई थी, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि लड़की की आँख फोड़ दी गई और जीभ काट दिया गया था। हालांकि पुलिस ने आँख फोड़ने और जीभ काटने की ब...

JEE और NEET की परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था और भारत सरकार को अभिभावकों की चिंता पर ध्यान देना चाहिए- प्रियंका गाँधी वाड्रा

 काँग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कोरोना काल में JEE और NEET की परीक्षा आयोजित करने पर भारत सरकार और परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था NTA पर कटाक्ष करते हुए कहा कि… "कोरोना को लेकर देश में परिस्थितियां अभी सामान्य नहीं हुईं हैं। ऐसे में अगर NEET और JEE परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों ने कुछ चिंताएं जाहिर की हैं तो भारत सरकार व टेस्ट कराने वाली संस्थाओं को उस पर सही से सोच विचार करना चाहिए।" गौरतलब है कि NEET और JEE की परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था NTA ने कोरोना काल में परीक्षा आयोजित करने संबंधी गाईडलाईन जारी करते हुए ये स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा पहले से तय समय पर ही होगा, मालुम हो कि NEET के लिए 13 सितम्बर और JEE Main के लिए 1 से 6 सितम्बर का समय तय है। NTA ने गाईडलाईन जारी करते हुए कहा कि NEET और JEE की परीक्षा में छात्र-छात्राओं को रिपोर्टिंग के लिए टाईम स्लॉट मिलेगें और छात्र-छात्राओं को उनके दिए गए टाईम स्लॉट में ही रिपोर्टिंग करनी है,  साथ ही परीक्षा कोरोना के लिए पहले से ही जारी सभी गाईडलाईन यथा शारीरीक दुरी, सेनेटाईजेशन, मास...

कभी देखा है क्या ऐसा कब्रिस्तान? जहाँ इंसान नही गाड़ी दफनाई जाती हो।

 राजस्थान के जयपुर में बीते दिनों जबरदस्त बारीश हुई, बारीश ने जो आतंक मचाना था वो तो मचाया ही लेकिन बारीश के बाद ऐसे हालात बनें जिनके बारे में जानकर आप चौंक जाएगें और शायद अनायास ही आपको ऐसे हालात पर जोर जोर से हँसने का मन करने लगे। जी हाँ माजरा ही कुछ ऐसा है। जैसा कि आप सब जानते हैं राजस्थान रेगिस्तानी ईलाका है इस लिए वहाँ जब मुसलाधार बारीश हुई और बारीश का पानी बह कर नीचले ईलाके की तरफ जाने लगा तो वह बारीश का पानी अपने साथ बालु भी बहा कर ले गया। बालु भी इतना की कमड़ तक बालु जमा हो गया और उसके बाद जो हालात बने आप खुद ही फोटो में देखें। Desh Rakshak News  फोटो स्रोत- सोशल मिडिया देख कर ऐसा लगता है ना कि ये गाड़ियों का कब्रिस्तान है। Desh Rakshak News

सास बहू को फाँसी की सज़ा, फेसबुक हेट स्पीच मामले की जाँच संसदीय समिति करेगी सहित दिन भर की बड़ी खबरों संक्षेप में।

 सभी बड़ी खबरों की संक्षिप्त विवरण एक साथ एक ही जगह पर अब जानिए दिन भर की बड़ी खबरों का संक्षिप्त लेखा जोखा। तो आईए नज़र डालते हैं आज की खबरों पर…… 1. गोपालगंज बिहार में निचली अदालत ने 4 साल के मासुम बच्चे का आपसी रंजिश में गला काट कर हत्या करने वाली दोनो अभियुक्त को फाँसी की सज़ा सुनाई है। दोनों अभियुक्त सास बहू है गौरतलब है कि 5 सितम्बर 2017 को विजयपुर थाने के छितौना गाँव निवासी विनोद साह के 4 वर्षीय पुत्र की गला काट कर हत्या कर दी गई थी। 2. अफगानिस्तान में अफगानिस्तान आर्मी के साथ हुई लड़ाई में 5 तालिबानी आतंकी मारे गए और 4 अन्य घायल हैं, इससे पहले अफगानिस्तान सरकार के साथ बातचीत में तालिबान ने अफगानिस्तान की सरकार को सरकार मानने से इंकार कर दिया था। 3. केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री ने बताया कि भारत में कोविड-19 के जाँच का आँकड़ा 3 करोड़ के पार पहुँच गया है, गौरतलब है कि कोरोना मरीज़ों की संख्या इस वक़्त लगभग 26 लाख और मरने वालों का आँकड़ा 50000 के पार हो चुका है। 4. बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक मंत्री पद और जदयु की प्राथमिक सदस्यता से निकाले जाने के बाद राजद में करीब 10 साल बाद ...

जम्मु काश्मीर के बारामुला में आतंकी हमला, 3 जवान शहीद।

 जम्मु काश्मीर के बारामुला जिले के क्रेरी ईलाके में राज्य पुलिस और CRPF की संयुक़्त टीम पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस और CRPF की संयुक़्त टीम बारामुला जिले के क्रेरी ईलाके में नाकाबंदी किए हुए थी जहाँ कुछ आतंकवादियों ने आकर गोलियाँ चलाई। फाईल फोटो स्रोत- Tweeter गोलीबारी में राज्य पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी को मौके पर ही मौत हो गई और CRPF के 2 जवान घायल हो गए जिन्हे ईलाज के लिए अस्पताल से जाया गया लेकिन ईलाज के दौरान उन दोनों जवानों की मृत्यु हो गई, यह जानकारी जम्मु काश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने दी। आतंकवादियों की तलासी के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है और समाचार लिखे जाने तक कोई आतंकी न तो गिरफ्तार हुआ है और ना ही मारा गया है। अधिक जानकारी के लिए हमारे वेबसाईट पर बने रहें- टीम देश रक्षक न्युज़

Watch Live Cricket Score On Desh Rakshak News. देश रक्षक न्युज़ पर देखें लाईव क्रिकेट स्कोर।

 क्रिकेट मैच आज दुनिया में सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला स्पोर्ट्स है, क्रिकेट प्रेमियों के लिए देश रक्षक न्युज़ लेकर आया है क्रिकेट मैच का लाईव स्कोर प्रसारण। दुनिया के किसी भी क्रिकेट मैच का स्कोर सीधे देखें देश रक्षक न्युज़ पर।  इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच जारी टेस्ट क्रिकेट मैच का लाईव स्कोर देखने के लिए सब्सक्राईब करें देश रक्षक न्युज़ जो आप deshrakshaknews.blogspot.com पर क्लिक कर के कर सकते हैं। वेबसाईट पर आने के बाद वेबसाईट के होम पेज पर जाकर क्लिक करें साईड बार पर और देखें लाईव क्रिकेट मैच स्कोर और आनंद लें अपने पसंदीदा टीम के प्रदर्शन का।

MS Dhoni : महेन्द्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संयास, यहाँ जानिए उनके रिकॉर्ड और कैरियर।

  कैप्टन कूल के नाम से मशहुर भारतीय क्रिकेटर, विकेटकीपर और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संयास की घोषणा कर दी है। धोनी के नाम कई अनोखे रिकॉर्ड्स हैं जिनका चर्चा हम आगे करेगें। महेन्द्र सिंह धोनी ने 23 दिसम्बर 2004 को बँग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से अपने कैरियर की शुरुआत की थी और न्युजीलैंड के खिलाफ 9 जुलाई 2019 को अपना आखिरी वनडे और आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला था। उन्होने अपनी कप्तानी में भारत को कई ट्रॉफिज़ दिलवाई जिसमें 2007 में पहली बार आयोजित हुई T20 International World Cup में भारत के चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ फाईनल में मिली जीत अहम है। भारत ने धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को कड़े मुकाबले में मात देकर पहला T20 World Champion बनने का गौरव हासिल किया था, उसके बाद 2011 में ODI World Cup जाता कर धोनी ने भारत को दुसरी बार ODI World Champion बनाया था, धोनी की कप्तानी में ही 2013 में इंग्लैंड में आयोजित चैम्पीयन ट्रॉफी भी भारत ने जीता था। इस तरह से धोनी के नाम यह अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया कि वह ICC द्वारा आयोजित तीनों ही ट्रॉफिज़ जीतने वाले दुनिया के...

Asam Flood: असम में बाढ़ से 110 लोगों की मौत, लाखों लोग हुए बेघर।

असम में ब्रह्मपुत्र नदी के बाढ़ का आतंक बढ़ता जा रहा है, आपका प्रबंधन विभाग असम ने एक आँकड़ा जारी करते हुए जानकारी दी है कि असम में 30 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। प्रभावित जिलों में दिमाझी, हत्या, मोरीगाँव, लक्षीमपुर,सोनितपुर आदी प्रमुख हैं। आपदा प्रबंधन विभाग असम ने जानकारी दी है कि ब्रह्मपुत्र नदी जोरहाट के नेमतीघाट और सोनीपत जिला के एन० टी० रोड क्रॉसिंग पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं 5378 गाँव के 56,89,584 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं और 110 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। असम सरकार ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाते हुए बाढ़ प्रभावित जिलों में सरकारी सहयोग बढ़ा दिया है, राहत और बचाव कार्य के लिए SDRF, NDRF, Civil Defence, IWT के जवानों के साथ साथ क्षेत्रिय नाविकों को मिला कर 81696 लोगों और 384 नाव को तैनात किया है। अधिक जानकारी के लिए हमारे वेबसाईट पर बने रहें।

CWC19- भारत बनाम पाकिस्तान, भारतीय टीम की शानदार बल्लेबाजी, पाकिस्तान के होश उड़े।

भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा से ही क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम पर हावी होने के लिए जानी जाती है। 1992 के पहले मुकाबले से लेकर 2019 के मौजुदा मुकाबले तक भारतीय क्रिकेट टीम अपने फैंस की उम्मीदों पर खड़ी उतरती आई है। आज भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन रोहित शर्मा और के एल राहुल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शतकिय साझेदारी कर पाकिस्तान के उम्मीदों पर पानी फेर दिया और भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। भारतीय बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को रोहित शर्मा के 113 गेंदों में शानदार 140 रन एंव के एल राहुल और विराट कोहली के अर्दधशतक की बदौलत 46.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 305 रन बना लिए थें। खेल के बीच में बारीश हो जाने के कारण ताज़ा समाचार मिलने तक खेल को बीच में ही रोक दिया गया है। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के अलावा पुरे विश़्व के क्रिकेट फैंस की नज़र इस महामुकाबले पर बनी हुई है और सभी लोग खेल दुबारा शुरु होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। बारीश के बाद मैच एक बार फिर शुरु हुआ और भारत ने 5...

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच काँटें की टक्कर, श्रीलंका ने पहले विकेट के लिए निभाया शतकिय साझेदारी, जाने क्या है स्कोर?

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एरॉन फिंच के शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका के सामने जीत के लिए 335 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 334 रन बनाए जिसमें एरॉन फिंच के 132 गेंदों पर शानदार 153 रन और स्मिथ के 59 गेंदों पर 73 रनों का अहम योगदान रहा। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही और श्रीलंका ने करुनारत्ने और कुशल परेरा के बीच पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की बदौलत न्युज लिखे जाने तक 23 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए थें । ा