सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Films & Gossips लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

काश् मॉबलिंचिंग जैसे अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाया होता कंगना तो आज अन्याय पर रोना अच्छा लगता।

आज मुम्बई BMC ने कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ डाला तो कंगना रनौत को "आज मेरी तो कल तुम्हारी बारी" मुहावरा याद आ गया, अपने दर्द का एहसास सब को होता है फिर दुसरों का दर्द क्यों नही दिखता? पहलु खान, हाफिज़ जुनैद, मोहम्मद अख़लाक़ जैसे दर्जनों बेगुनाह लोगों को मॉबलिंचिंग कर के मार डाला गया, मार्च- अप्रैल 2018 सिर्फ इन दो महीनों में ही भारत में 16 मॉबलिंचिंग हुए जिसमें 22 लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी, तब कंगना रनौत और तथाकथित देशभक़्त लोगों को उनके दर्द का एहसास क्यों नही हुआ? आज मुम्बई BMC द्वारा कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ दिए जाने के बाद कंगना रनौत ने लोगों से उनका घर तोड़े जाने के खिलाफ उनका समर्थन करने का आह्वान करते हुए कहा कि आज मेरा घर ध्वस्त कर दिया गया कल तुम्हारा होगा, सरकारें आती जाती रहती है, अगर तुम हिंसा को सामान्य समझोगे तो यह आदर्श बन जाता है, आज एक व्यक़्ति जलाया जा रहा है कल हजारों को जलाया जाएगा। उन्होने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्युसर करण जौहर पर तिखा प्रहार करते हुए चैलेंज किया और कहा कि उद्धव ठाकरे और करण जौहर गैंग तुमने मेरा ...

कंगना रनौत का बँग्ला मुम्बई BMC ने तोड़ा

Breaking News : मुम्बई BMC ने कंगना रनौत पर कार्यवाई करते हुए मुम्बई स्थिति उनके बँग्ला को तोड़ दिया है। कंगना रनौत ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मेरे घर में कोई गैरकानुनी कन्सट्रक्शन नही है और सरकार ने भी कोरोना संकट में 30 सितम्बर तक किसी भी तरह के डिमोलिशन पर पाबंदी लगा रखी है तब मेरे घर को Mumbai BMC द्वारा तोड़ा जाना लोकतंत्र की हत्या करना है। ताज़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉम्बे हाई कोर्ट ने कँग्ना के घर को तोड़े जाने पर रोक लगा दी है और इस मामले पर कल 3 बजे सुनवाई का समय दिया है। पता चला है कि कंगना रनौत के इस घर में उनका ऑफिस था।  गौरतलब है कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के बीच कंगना रनौत द्वारा मुम्बई को PoK कहे जाने के बाद से ही तनाव है, महाराष्ट्र सरकार की तरफ से संजय राउत ने कंगना को जवाब देते हुए कहा था कि कंगना को मुम्बई में रहने का हक नही है, इस पर कंगना ने जवाब देते हुए 9 सितम्बर को मुम्बई आने की खबर देते हुए कहा था कि रोक सको तो रोक लो। महाराष्ट्र सरकार और कंगना रनौत के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए हरियाणा सरकार ने केन्द्र सरकार ...

South Films के अभिनेता जय प्रकाश रेड्डी का दिल को दौरा पड़ने से निधन।

Breaking News: साउथ फिल्म के मशहुर अभिनेता जय प्रकाश रेड्डी का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, वे 74 साल के थें। Jaya Prakash Reddy तेलगु फिल्म के मशहुर अभिनेता थें,  उनका जन्म 10 अक्टुबर 1945 को आन्ध्र प्रदेश के कुन्नुर जिला मे हुआ था और निधन दिल का दौरा पड़ने से आज 8 सितम्बर 2020 को हो गया। जय प्रकाश रेड्डी को उनकी फिल्म समारासिम्हा रेड्डी से पहचान मिली थी जिसमें उन्होने वीरा रेड्डी का किरदार निभाया था। उनके निधन पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के० चंद्रशेखर राव, लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला, साउथ के कई अभिनेता ने शोक व्यक्त किया है।

रतन टाटा ने शेयर किया अपने ज़िन्दगी के यादगार लम्हों को, देखिए तस्वीरों में।

भारत के जाने माने उद्योगपति और TATA Group के पुर्व चेयरमैन Ratan Tata ने अपनी ज़िन्दगी के गुज़रे लम्हे को याद करते हुए अपने फेसबुक अकाउण्ट पर कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए माऩ्नीय रतन टाटा ने लिखा कि ये मेरी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से एक है। देखिए रतन टाटा की मनमोहक तस्वीरों को… गौरतलब है कि माऩ्नीय रतन टाटा फेसबुक पर बहुत एक्टिव रहते हैं और अपने फैन और चाहने वालों से जुड़े रहते हैं। रतन टाटा ने अपने फैन के सवालों का जवाब देने के लिए उनसे Instagram पर रविवार शाम को जुड़ने के लिए कहा है, रतन टाटा ने अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज पर लिखा कि मेरे इन बॉक्स में आपके बहुत सारे सवाल हैं जिन सब सवालों का जवाब मैं नही दे सकता ले Instagram पर Questions & Answer features के माध्यम से उनमें से कुछ सवालों का जवाब रविवार शाम को देने की कोशिस करुँगा। तो अगर आप भी हैं रतन टाटा के फैन या उनसे पुुुुछना चाहते हैं कुछ सवाल तो आज ही जुड़़िए माऩ्नीय रतन टाटा के Instagram Account से।

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर कोरोना पॉजिटिव, खुद शेयर की जानकारी।

Covid19 India: भारत में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और अब यह संक्रमण 41 लाख से ज़्यादा लोगों तक फैल चुका है। कोरोना संक्रमण की चपेट में अब बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर भी शामिल हो चुके हैं। अर्जुन कपूर ने खुद सोशल मिडिया पर कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए कहा कि ये मेरी ज़िम्मेदारी है कि मैं आप सब को बता दुँ कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हुँ। अर्जुन कपूर ने कहा कि मैं स्वस्थ हुँ और डॉक्टरों के कहने पर मैने खुद को होम आईसोलेट कर लिया है और मैं अब होम क्वारेंटाइन में हुँ। उन्होने अपने फैन से उनके समर्थन के लिए पहले ही धन्यवाद कहा है और विश़्वास दिलाया है कि मैं आने वाले दिनों में अपने सेहत की जानकारी आप सब को देता रहुँगा। ये असाधारण और अकल्पनिय समय है और मुझे विश़्वास है कि मानवता इस कोरोना वायरस से उबर जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड में अमिताब बच्चन सहित उनके पुरे परिवार में भी कोरोना संक्रमण फैल चुका था, अब वो सब ठीक हैं।

कब्रिस्तान भेजा गया पुरुष का शव, बेटे ने चेहरा देखा तो अंदर थी कोई अंजान महिला।

जमशेदपुर/राँची - ये अजीबो गरीब मामला झारखण्ड के जमशेदपुर का है जहाँ एक पुरुष के शव को दफनाए जाने से ठीक पहले जब उसके बेटे ने शव का चेहरा देखा तो देख कर दंग रह गया, वह शव उसके पिता का नही बल्कि किसी अंजान महिला का था। मामला जमशेदपुर के आज़ाद नगर थाना के ओल्ड पुरुलिया रोड का है, जहाँ पास के ही रहने वाले समीद अंसारी की मौत कोरोना संक्रमण के कारण राँची के Asclepius Hospital में हो गई। अस्पताल प्रशाषण ने कोरोना संक्रमण की गाईडलाईन का पालन करते हुए शव को पुरी तरह से सील कर के शव परिवार वालों के हवाले कर दिया, आज उन्हे जमशेदपुर के साक़ची कब्रिस्तान में दफन करने के लिए लाया गया। दोपहर 3 बजे लोगों ने दफन करने की प्रक्रिया शुरु की लेकिन शव को दफनाए जाने से ठीक पहले जब मृतक के बेटे ने शव का चेहरा देखा तो वहाँ मौजुद सब लोग दंग रह गए। वह शव मृतक समीद अंसारी का न हो कर किसी अंजान महिला का निकला। आनन फानन में शव को दफनाए जाने की प्रक्रिया को रोक दिया गया और राँची स्थित Asclepius Hospital के प्रशाषण को इसकी सुचना दी गई, अस्पताल प्रशाषण ने बताया कि मामला शव के एक्सचेंज हो जाने का है। अस्पताल प्रशाषण सु...

मिडिया से निवेदन है सुशांत केस जल्द निपटाए, आगे अनुष्का की डिलीवरी भी तो करवानी है।

मुख्य धारा की भारतीय मिडिया जिसे NDTV के पत्रकार रवीश कुमार ने गोदी मिडिया का नाम दिया है, वो पिछले कुछ सालों से मूल मुद्दों और समय्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने और केन्द्र सरकार और भाजपा का रास्ता साफ करने के लिए उल जुलुल मुद्दों पर बहस छेड़ती रहती है। मौजुदा समय में भारत में कोरोना के मरीजों का आँकड़ा अप्रत्याशित रुप से बढ़ रहा है, बेरोजगारी चरम पर है, अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है, सरकारी संस्थानों का निजीकरन किया जा रहा है लेकिन मुख्य धारा की भारतीय मिडिया सरकार से इन मुद्दों पर सवाल करने और इन मुद्दों पर डिबेट करने के बजाए सुशांत सिंह राजपुत आत्महत्या केस में ही दिन रात जनता को उलझा कर रखना चाहती है। गोदी मिडिया की इस सोच से आहत सोशल मिडिया युजर्स ने गोदी मिडिया को ट्रोल करना शुरु कर दिया है और सोशल मिडिया पर गोदी मिडिया से कहा जा रहा है कि " मिडिया से निवेदन है सुशांत सिंह केस को जल्द निपटाए आगे अनुष्का शर्मा की डिलीवरी भी तो करवानी है "। ये चंद शब्द का वाक्य अपने आप में पुरा वाक्या ब्यान करता है कि कैसे जनता गोदी मिडिया से परेशान हो चुकी है। कुछ युजर्स ऐसे भी भड़के एक औ...

फिल्म एवेंजर्स के मशहुर कैरेक्टर ब्लैक पैंथर का निधन, परिवार ने उनके मौत की जानकारी दी।

हॉलीवुड की रिकॉर्डतोड़ और दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली फिल्म एवेंजर्स सिरीज के अभिनेता कैडविक बोसमैन का निधन कल उनके आवास पर हो गया। वह 43 साल के थें और लम्बे समय से कैंसर से पिड़ित थें, उनका कैंसर चौथे स्टेज तक पहुँच गया था। परिवार ने कैडविक बोसमैन के ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए आज ये जानकारी दी। एवेंजर्स सिरीज की निर्माता कंपनी मार्वल स्टुडियों ने इस खबर पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि ये खबर सुन कर हमारा दिल टुट गया है और हमारी विचार और संवेदनाए बोसमैन के परिवार के साथ हैं। मार्वल स्टुडियों ने कहा कि आप अपने कार्यों की वजह से हमेशा ज़िंदा रहोगे। गौरतलब है कि कैडविक बोसमैन को मार्वल स्टुडियों ने एवेंजर्स सिरीज में किंग टीचाला का किरदार दिया था जो फिल्म की स्टोरी आगे बढ़ने पर ब्लैक पैंथर का किरदार निभाता है, एवेंजर्स सिरीज को आगे बढ़ाते हुए मार्वल स्टुडियों ने ब्लैक पैंथर पर अलग से एक सिरीज भी बनाया जिस सिरीज की 2 फिल्में रिलिज हो चुकी है। कैडविक बोसमैन के परिवार ने जानकारी साझा करते हुए ये जानकारी दी। आपकी जानकारी के लिए बता दुँ कि कैडविक बोसमैन का जन्म 29 नवम्बर 1976 को ...

विराट और अनुष्का के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, अनुष्का शर्मा बनने वाली हैं माँ।

इण्डियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा यानी विरुष्का अब माँ बाप बनने वाले हैं, विराट और अनुष्का दोनो ने ही आज ट्विटर पर ये बात साझा की। गौरतलब है कि विराट और अनुष्का से बच्चे को लेकर मिडिया और फैन ने कई बार सवाल किए थें कि वह बच्चे को लेकर क्या प्लान कर रहे हैं लेकिन हर बार दोनों ही अपनी व्यस्तता का हवाला देकर बात टाल जाते थें। आज अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों ने ही अपने अपने ट्विटर हैंडल से अनुष्का शर्मा के माँ बनने की बात साझा करते हुए कहा कि वो जनवरी 2021 में दो से तीन होने वाले हैं। मतलब आने वाले नए साल में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फैन को नए साल का तोहफा मिलने वाला है। ज्ञात हो कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने दिसम्बर 2017 में बड़े ही गुपचुप तरीके से ईटली के टस्कनी शहर में जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग की थी और लोगों को इस बात की जानकारी उनकी शादी के बाद हुई थी। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर अनुष्का के माँ बनने की खबर साझा करते हुए एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें अनुष्का शर्मा साफ तौर पर गर्भवती नज़र आ रही हैं। देश रक्ष...