सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

JAP लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Ansari Mahapanchayat supports JAP, Pappu Yadav seeks resignation from Adityanath on Hathras rape-murder

Ansari Mahapanchayat supports Jan Adhikar Party Pappu Yadav seeks resignation from Adityanath on Hathras rape-murder. Patna : The entire organization, including the convenor of Ansari Mahapanchayat, Wasim Nair Ansari, Khurshid Alam Ansari, joined the Jan Adhikar Party (LO) along with all its members. Praising the Ansari Mahapanchayat, National President of JAP Pappu Yadav welcomed him in the JAP and said that now the rule of Bihar and Bihari will run. In a ceremony organized for this meeting held at Chanakya Hotel, he once again invited the Congress party and Upendra Kushwaha to join the Pragatishil Democratic Alliance ( PDA ). Pappu Yadav condemned the Hathras rape-murder and said that either Chief Minister Yogi Adityanath should resign or be sacked. Women's safety is the first priority of Jan Adhikar Party. On this occasion, he challenged both the power and the opposition to bring him his own affidavit. Pappu Yadav further said that on the one hand Lalu Prasad claims Muslims to b...

अंसारी महापंचायत का जाप को समर्थन, हाथरस रेप-मर्डर पर योगी आदित्यनाथ से मांगा इस्तीफा

अंसारी महापंचायत का जाप को समर्थन हाथरस रेप-मर्डर पर योगी आदित्यनाथ से मांगा इस्तीफा पटना : अंसारी महापंचायत के संयोजक वसीम नैयर अंसारी, खुर्शीद आलम अंसारी सहित पूरा संगठन अपने सभी सदस्यों के साथ जन अधिकार पार्टी (लो) में कल शामिल हो गया। जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने अंसारी महापंचायत की प्रशंसा करते हुए उनका जाप में स्वागत किया और कहा कि अब बिहार और बिहारी का राज चलेगा । चाणक्य होटल में आयोजित इस मिलन के लिए आयोजित सम्मारोह में उन्होंने कांग्रेस पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा को एक बार फिर प्रगतिशिल डेमोक्रेटिक एलायंस ( पीडीए ) में शामिल होने की दावत दी। पप्पू यादव ने हाथरस रेप-मर्डर की निंदा करते हुए कहा कि या तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दें या उन्हें बर्खास्त किया जाए। जाप की पहली प्राथमिकता महिला सुरक्षा हैं। अब्दुल बारी सिद्दीकी ने केवटी विधानसभा से नामांकन किया दाखिल। इस अवसर पर उन्होंने सत्ता और विपक्ष दोनों को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें अपना-अपना प्रतिज्ञा पत्र लाने की चुनौती दी।  पप्पू यादव ने आगे कहा कि एक तरफ लालू प्रसाद मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाकर उनकी...

भारत बन्द के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसुचना जारी, तीन चरणों में होगा चुनाव।

भारतीय चुनाव आयोग ने किसानों द्वारा बुलाई गई भारत बन्द के बीच आज प्रेस काँफ्रेंस कर  बिहार चुनाव की अधिसुचना जारी कर दी, बिहार  विधानसभा चुनाव कोरोना संक्रमण के कारण तीन चरणों में ही पुरा किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने  बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में पुरा कराने का फैसला लिया है, पहला चरण 28 अक्टुबर को होगा, दुसरा चरण 3 नवम्बर को और तीसरा व आखिरी चरण 7 नवम्बर को होगा एंव मतगणना 10 नवम्बर को कराया जाएगा। पहले चरण में 16 जिलों में वोटिंग होगी जिसमें भागलपुर, पटना, अरवल, बांका, बक्सर, कैमूर, मुंगेर, लखीसराय, जमुई, शेखपुरा, गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, भोजपुर, रोहतास हैं। दुसरे चरण में 17 जिलों में मतदान कराया जाएगा जिसमें  भागलपुर, पटना, खगरिया, बेगुसराय, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा, सारण, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, पूर्वी चम्पारण, पश़्चिम चम्पारण,  शिवहर, दरभंगा, मधुबनी व सीतामढ़ी शामिल हैं। तीसरे चरण का मतदान 15 जिलों में होगा जिसमें वैशाली, पूर्वी चम्पारण, पश़्चिम चम्पारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, कटिहार, पुर्णिया, अररिया, किशनगं...

कृषि विधेयक के खिलाफ जाप ने फूँका नरेन्द्र मोदी का पुतला।

पटना, 20 सितम्बर: केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि अध्यादेश के खिलाफ आज  बिहार  मेें जन अधिकार पार्टी (लो) के नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर इस कृषि अध्यादेश के खिलाफ प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और इसे वापस लेने की मांग की। पार्टी के सभी समर्थक आयकर गोलम्बर, पटना पर एकत्रित हुए और कृषि अध्यादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाप के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अख़लाक़ अहमद ने कहा कि किसान मौजूदा हालात में आर्थिक व मानसिक संकट से जूझ रहा है और उसे उसकी फसल का वाजिब मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है, लेकिन सरकार नित नये कानून बनाकर किसानों का शोषण कर रही है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एज़ाज अहमद ने कहा कि कृषि अध्यादेश किसानों के लिए काला कानून हैं, जब तक सरकार इस अध्यादेश को वापस नहीं लेती, तब तक उनका आंदोलन इसी प्रकार जारी रहेगा। जाप के प्रधान महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने केन्द्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए इस कृषि अध्यादेश को तत्काल वापस लिया जाये और किसानों को मिलने वाले समर्थन मूल्य भुगतान ब्याज सहित शीघ्र दिया जाये। पार्टी...

बिहार चुनाव में हुई SDPI की एंट्री, पप्पु यादव का मिला साथ।

दरभंगा- बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनितिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है, दरभंगा शहर के एंजिल हाई स्कूल में SDPI यानी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने जिला स्तर एवं विधानसभा पंचायत एवं बूथ स्तर के अधिकारियों ने भाग लेकर अपने राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शफी एवं प्रदेश अध्यक्ष नसीम अखतर के सामने बूथ स्तर तक के काम की जानकारी दी, जिसके बाद अधिकारियों ने अब तक की तैयारी को सराहते हुए जिला के सभी विधानसभा में एलेक्शन तैयारी तेज करने का आदेश दिया और अपनी उपस्थिति में इस के लिए योजना तैयार कराया। वहीं दुसरे सिटिंग में जिला के सैकड़ों बुद्धजीवियों ने उपस्थित होकर पार्टी के उद्देश्य और विधि को समझा और उस में से बहुत से लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ली इस मोके पर संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शफी साहब ने कहा के आज हमारे पास देश के धर्मनिरपेक्ष कानून और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का संरक्षण का चैलेंज है और इस चैलेंज से निपटने के लिए आज हमारे सिवा दूर दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा है यही कारण है कि आज कानूनी जंग से लेकर विरोध युद्ध तक  हर जगह सोशल डेमोक्रेटिक...