सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Hajipur लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देव कुमार चौरसिया राजद प्रत्याशी हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र बिहार!

हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया के बारे में जानिए। कौन हैं देव कुमार चौरसिया? देव कुमार चौरसिया पिता- राज किशोर चौधरी हाजीपुर शहर और हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के जाने माने नेता और उद्योगपति हैं, उनका जन्म ग्राम+पोस्ट - युसुफपुर, हाजीपुर, जिला - वैशाली, राज्य - बिहार में हुआ था, वें 64 साल के हैं। देव कुमार चौरसिया ने अपनी स्नातक की पढ़ाई राज नारायण कॉलेज ( R N College ) हाजीपुर से 1979 ई० में पुरी की जो बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश़्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर की अंगीभूत ईकाईं है। उनका नाम हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन नामावली के भाग 158 के क्रम संख्या 425 पर अंकित है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में उन्हे राष्ट्रीय जनता दल ने 123 हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है, उन्होने 14 अक्टुबर 2020 को हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया जिसे चुनाव आयोग ने स्विकार कर लिया है। देव कुमार चौरसिया के द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र के अनुसार श्री चौरसिया पर कोई अपराधिक मामला दर्ज नही है और उनकी कुल अचल संपत्ति 46,92,00,000 (ल...

Hajipur, The Heart of Bihar, an ancient place.

Hajipur is a historic city on the eastern confluence of the Ganges River and the Gandak River, it is the headquarters of the Vaishali District of Tirhut Division in the state of Bihar, Republic of India. It was named Hajipur after name of Haji Ilyas, the 13th century ruler of Bengal (Bihar was a part of Bengal till the partition of Bengal in 1905). Hajipur is a Lok Sabha constituency and assembly constituency in the Indian democratic system, as well as Hajipur a city council and subdivision. History of Hajipur — In the 13th century, the present day Hajipur city used to be a village, then in the 13th century, Haji Ilyas Shah, the ruler of Bengal, built a fort here and established it as a town during his 13 years of ruled. After India's independence, Hajipur was a part of Muzaffarpur district but on 12 October 1972, it was separated from Muzaffarpur to become Vaishali district with its headquarters at Hajipur. On 8 September 1996, an important chapter in the history of the historic ...

हाजीपुर Heart of Bihar, एक ऐतिहासिक शहर!

हाजीपुर गंगा नदी और गंडक नदी के पूर्वी संगम तट पर बसा एक ऐतिहासिक शहर है, यह भारत गणराज्य के बिहार राज्य में तिरहुत प्रमंडल के वैशाली जिला का मुख्यालय है। इसका नाम 13वीं शताब्दी के बंगाल के शासक (1905 ई० के बंगाल विभाजन तक बिहार बंगाल का हिस्सा था) हाजी ईल्यास शाह के नाम पर हाजीपुर रखा गया था। भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में हाजीपुर एक लोकसभा क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र है, साथ ही हाजीपुर एक नगर परिषद और अनुमंडल भी है। हाजीपुर का इतिहास — 13वीं शताब्दी पुर्व आज का हाजीपुर शहर एक गाँव हुआ करता था, फिर 13वीं शताब्दी में बंगाल के शासक हाजी ईल्यास शाह ने अपने 13 वर्ष के शाषण काल में यहाँ एक किला का निर्माण करवाया और इसे एक कस्बा के रूप में बसाया। भारत की आज़ादी के बाद हाजीपुर मुजफ्फरपुर जिला का अंग था लेकिन 12 अक्टुबर 1972 ई० को मुजफ्फरपुर से अलग होकर वैशाली जिला बना जिसका मुख्यालय हाजीपुर को बनाया गया। ऐतिहासिक शहर हाजीपुर के इतिहास में 8 सितम्बर 1996 ई० को एक महत्वपुर्ण अध्याय तब जुड़ा जब तत्कालिन रेल मंत्री और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के तत्कालिन सांसद रामविलास पासवान के प्रयास से यह शहर...

Sangi Jama Masjid Hajipur Bihar, know the history!

Sangi Jama Masjid is a historic mosque located on the banks of the Gandak River in the city of Hajipur in Vaishali district of Bihar state in India, as this mosque is completely built of stone, hence it is also known as Patthar Masjid (stone mosque). Sangi Jama Masjid, Hajipur (Photo- Rahmat Hussain) History of Sangi Jama Masjid, Hajipur - Sangi Jama Masjid is located inside the fort built by Haji Ilayas Shah, the immediate ruler of Hajipur in the 13th century, this place is today known as the Ander Quila ( inner fort ) due to its location inside the fort. Sangi Jama Masjid was built in 1587 AD by Makhasush Khan, the immediate governor of Hajipur, during the reign of Mughal emperor Jalaluddin Muhammad Akbar in the 16th century. During the Mughal period, this mosque remained completely inhabited but after the Indian Freedom struggle in 1857 A.D., due to the brutality of the British, the number of Namazis in this mosque gradually decreased, after 1896 A.D. Muslims from Hajipur tried to r...

संगी जामा मस्जिद हाजीपुर, बिहार, जानिए पुरा इतिहास!

संगी जामा मस्जिद भारत में  बिहार राज्य के वैशाली जिला के  हाजीपुर शहर में गंडक नदी के तट पर स्थित एक ऐतिहासिक मस्जिद है, चुँकी यह मस्जिद पुरी तरह से पत्थर से बना हुआ है इस लिए इसे पत्थर मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है। संगी जामा मस्जिद, हाजीपुर ( फोटो- रहमत हुसैन ) संगी जामा मस्जिद, हाजीपुर का इतिहास — संगी जामा मस्जिद 13वीं शताब्दी में बंगाल के तत्कालिन शाषक हाजी ईल्यास शाह के बनाए हुए किले के अन्दर स्थित है, यह स्थान किला के अन्दर स्थित होने के कारण आज अन्दर किला के नाम से जाना जाता है। संगी जामा मस्जिद का निर्माण 16वीं शताब्दी में मुुग़ल बादशाह जलालउद्दीन मुहम्मद अकबर के शाषण काल के दौरान,  हाजीपुर के तत्कालिन गवर्नर मख़सुश खान ने 1587 ई० में करवाया था।  मुुग़ल काल में तो यह मस्जिद पुरी तरह से आबाद रहा लेकिन अँग्रेज़ों के शाषण काल में 1857 ई० के स्वतंत्रता संग्राम के बाद अँग्रेज़ों की क्रुरता के कारण इस मस्जिद में धीरे धीरे नमाज़ियों की संख्या कम होती गई फिर 1896 ई० के बाद यहाँ के मुसलमानों ने एक मौलवी ( जो बख्तियारपुर जिला पटना के रहने वाले थें ) को रख कर मस...

भाजपा विधायक पर फुटा जनता का गुस्सा, गाड़ी छोड़ कर भागना पड़ा।

हाजीपुर- भारतीय जनता पार्टी के विधायक को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा, जहाँ  बिहार चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं के वादे और जनता को रोज नए ख्वाब दिखाने का सिलसिला शुरु हो चुका है तो वहीं जनता भी अपने वोट की अहमियत को समझने लगी है और चुनावी समय में अपनी माँग मनवाने के लिए नेताओं का बहिष्कार करना शुरु कर दिया है। हाजीपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक अवधेश सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Center) का उद्घाटन करने हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के एक गाँव दयालपुर पहुंचे थें लेकिन लोगों के गुस्से और हंगामे के बाद गाड़ी छोड़कर पैदल भागते दिखाई दिए। हुआ यूं कि अवधेश सिंह PHC तक एक जर्जर सड़क से पहुंचे थें, लोगो ने इसी सड़क के मुद्दे पर उन्हें घेर लिया, इसका विडियो सोशल मिडिया पर वायरल है। भाजपा विधायक अवधेश सिंह ने लोगों को समझाने की बहुत कोशिश की, उनकी टीम में साथ आए लोगों ने भी जनता को समझाया लेकिन लोग नहीं माने। विधायक ने कहा कि अबकी बार PHC ठीक कराया है, अगली बार सड़क भी बनवा देंगें। हालांकि, विधायक के इस वादे को लोग सुनने को तैयार नहीं दिख रहे थे, उनके और पार्ट...