सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Modi लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन "राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस" के रूप में मनाया जाएगा- हँसराज मीना, ट्राईबल आर्मी चीफ

किसानपुत्र आदिवासी नेता और ट्राईबल आर्मी के संस्थापक हँसराज मीना ने घोषणा की है कि 17 सितम्बर को नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना कर केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया जाएगा। गौरतलब है कि इस समय पुरे देश में बेरोजगारी एक अहम मुद्दा बन गया है, नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार युवाओं को नौकरी और रोजगार देने में पुरी तरह विफल रही है, हद तो ये है कि जिन लोगों की नौकरी पहले से लगी हुई है उन्हे निजीकरन और छटनी के नाम पर नौकरी से हटाया जा रहा है, करोड़ों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। बेरोजगार युवाओं ने नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का अभियान छेड़ दिया है, इस क्रम में 5 सितम्बर को 5 बजे 5 मिनट तक बेरोजगार युवाओं ने ताली और थाली बजा कर विरोध प्रदर्शन किया था तो कल 9 सितम्बर रात के 9 बजे 9 मिनट तक लाईट बुझा कर मोमबत्ती और दिया जला कर विरोध प्रदर्शन किया। सोशल मिडिया से लेकर सड़क तक लगातार बेरोजगार युवाओं ने नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है और अब इसमें उन्हे राजनितिक समर्थन भी मिल रहा है कल 9 बजे 9 मिनट अभियान में राष्ट्रीय जनता दल...

मोदी और योगी सरकार के खिलाफ अखिलेश यादव का मास्टर स्ट्रोक, लोगों से ये आह्वान किया।

 Desh Rakshak News : उत्तर प्रदेश में सियासत हर समय युँ ही गरम रहती है, विपक्ष योगी सरकार पर हमला करने का कोई मौका नही छोड़ता, इस क्रम में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश और प्रदेश की जनता से ये आह्वान किया। अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के हथियार से ही भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया, गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के शुरुआती दिनों में भारतीय जनता पार्टी नीत केन्द्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ताली और थाली बजाने का आह्वाण किया था, बाद में उन्होने पुरे देश में बिजली बत्ती बंद कर मोमबत्ती, मोबाईल फ्लैश ईत्यादी जला कर कोरोना वारियर्स का सम्मान करने का भी आह्वान किया था। भारतीय जनता पार्टी के इन्ही हथियार का इस्तेमाल कर देश के छात्र-छात्राओं ने बीते 5 सितम्बर को 5 बजे 5 मिनट ताली और थाली बजाने का आह्वाण किया था, इसकी सफलता के लिए छात्र-छात्राओं ने सोशल मिडिया पर हैशटैग #5बजे5मिनट और #5baje5minute के माध्यम से योजनाबद्ध तरीके से मुहिम भी चलाया था, जिसे पुरे देश के लोगों का समर्थन मिला और छात्र-छात्राओं के समर्थन में पुरा देश आ गया। जिसके बा...

आगरा के रहने वाले जितेन्द्र सिंह ने सपरिवार अपनाया ईस्लाम धर्म।

Breaking News : उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले जितेन्द्र सिंह ने अपनी पत्नी, बेटी और बेटा सहित अपनाया ईस्लाम धर्म। जितेन्द्र सिंह पिता सोनपाल सिंह ........…… आगरा, उत्तर प्रदेश निवासी ने आगरा के नोटरी के समक्ष शपथ पत्र देते हुए यह घोषणा की है कि वह सपरिवार ईस्लाम धर्म अपनाना चाहते हैं। उन्होने कहा कि मेरा धर्म इस समय हिन्दु है और मैं सपरिवार ईस्लाम धर्म अपनाना चाहते हुँ। जितेन्द्र सिंह ने शपथ पत्र में अपनी पत्नी का नाम राजकुमारी सिंह, पुत्री का नाम कनिष्का सिंह और पुत्र का नाम लक्की सिंह बताया है। नोटरी आगरा ने इस शपथ पत्र को स्विकार करते हुए जितेन्द्र सिंह को सपरिवार ईस्लाम धर्म अपनाने की ईजाज़त दे दी है। हालांकि ईस्लाम धर्म अपनाने के बाद उन सबका नाम क्या होगा इसकी जानकारी देश रक्षक न्युज़ को अभी नही हो पाई है। सुरक्षा कारणों से यहाँ पुरा पता छिपा दिया गया है क्योंकि देश रक्षक न्युज़ सभी का सम्मान करने में विश़्वास करती है और यहाँ पर देश रक्षक न्युज़ यह भी स्पष्ट कर देना चाहती है कि हम किसी के साथ भी धर्म, जात पात, संप्रदाय आदी के आधार पर भेदभाव नही करते हैं और ना ही हमारा लक्ष्य ध...

A 12 years old girl Ridhima Pandey wrote letter to Prime Minister on climate change.

 #ridhimapandeyy #CleanAirForAll On International Day for Clean Air and Blue Skies, a 12 years old girl Ridhima Pandey wrote a letter to Prime minister of India Narendra Modi asking him to control climate change and demanding clean air for all. Ridhima Pandey said, I have written to our Prime Minister demanding clean Air for all.  Once at school, our teacher asked us about our worst nightmare. I told her that mine was coming to school with an oxygen cylinder because the air was becoming so polluted. This nightmare is still my biggest worry because polluted air is one of the biggest problems in our country today. The air pollution in many densely populated cities like Delhi, Varanasi, Agra, Mumbai, Chennai and others is very high, making it hazardous for the people living there, causing severe health issues. Post the pandemic, we have read about many research studies suggesting a link between air pollution and Covid 19 related incidences and mortalities. This is very worrying. ...

DRDO ने Hypersonic Demonstrator Vehicle मिसाईल का सफल परिक्षण किया, रक्षामंत्री ने दी बधाई।

 उड़ीसा : 7 सितम्बर- DRDO ने आज उड़ीसा के तटीय ईलाके पर बसे व्हिलर आईलैंड पर बने डॉ० ए० पी० जे० अब्दुल कलाम लाउन्च कॉम्प्लेक्स से हाईपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमोन्सटेटर व्हिकल HSTDV का सफल परिक्षण किया। इस सफल परिक्षण के बाद भारत के लिए हाईपरसोनिक टेक्नोलॉजी वाहनों के उत्पादन का रास्ता साफ हो गया है, भारत के इस सफल परिक्षण के बाद भारत अमेरिका, रूस और चीन के बाद हाईपरसोनिक मिसाईल तकनीक विकसीत करने वाला विश़्व का चौथा देश बन गया है। भारतीय रक्षा अनुसंधान एंव विकास संगठन DRDO ने आज सुबह 11 बज कर 03 मीनट पर यह परिक्षण किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को इस सफल परिक्षण पर बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के दृष्टिकोण को साकार बनाने के लिए इस लैंडमार्क उपलब्धि पर DRDO को बधाई। राजनाथ सिंह ने इस परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों से भी बात कर उन्हे बधाई दी और कहा कि देश को आप पर गर्व है। वहीं रक्षा विभाग और DRDO के अध्यक्ष डॉ० जी० सतीश रेड्डी ने भी राष्ट्र की रक्षा क्षमताओं को मजबुत करने के लिए HSTDV मिशन से जुड़े वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और कर्मियों को...