तेलंगाना : मुख्यमंत्री के० चंद्रशेखर राव ने प्रगति भवन में मुस्लिम धार्मिक बुजुर्गों के साथ हुई बैठक के बाद फैसला लिया है कि नए बन रहे सचिवालय में एक मंदिर, दो मस्जिद और एक चर्च पुरी तरह से सरकारी खर्च पर बनाया जाएगा। फोटो स्रोत-सोशल मिडिया तेलंगाना सरकार ने पुराने सचिवालय को तोड़ कर नए सिरे से सचिवालय बनाने का काम शुरु कर दिया है, पुराने सचिवालय को तोड़ते समय सचिवालय परिसर में पहले से मौजुद मंदिर और मस्जिद छतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद सरकार ने इसे नए सिरे से बनाने का फैसला लिया, वहीं ईसाई धर्म गुरुओं के आग्रह पर मंदिर और मस्जिद के साथ अब सचिवालय परिसर में चर्च भी बनाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री के० चंद्रशेखर राव ने मुस्लिम धार्मिक बुजुर्गों के साथ हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की और मुस्लिम बुजुर्गों के सुझाव लिए उसके बाद मुख्यमंत्री ने कई महत्वपुर्ण फैसले लिए जिनमें मंदिर, मस्जिद और चर्च बनाने का फैसला अहम है। 1500 वर्ग फुट में बनेगा एक मंदिर मुख्यमंत्री के० चंद्रशेखर राव ने कहा कि सचिवालय परिसर में 1500 वर्ग फुट में एक मंदिर का निर्माण कराया जाएगा और निर्माण पुरा हो जाने...