हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया के बारे में जानिए। कौन हैं देव कुमार चौरसिया? देव कुमार चौरसिया पिता- राज किशोर चौधरी हाजीपुर शहर और हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के जाने माने नेता और उद्योगपति हैं, उनका जन्म ग्राम+पोस्ट - युसुफपुर, हाजीपुर, जिला - वैशाली, राज्य - बिहार में हुआ था, वें 64 साल के हैं। देव कुमार चौरसिया ने अपनी स्नातक की पढ़ाई राज नारायण कॉलेज ( R N College ) हाजीपुर से 1979 ई० में पुरी की जो बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश़्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर की अंगीभूत ईकाईं है। उनका नाम हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन नामावली के भाग 158 के क्रम संख्या 425 पर अंकित है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में उन्हे राष्ट्रीय जनता दल ने 123 हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है, उन्होने 14 अक्टुबर 2020 को हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया जिसे चुनाव आयोग ने स्विकार कर लिया है। देव कुमार चौरसिया के द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र के अनुसार श्री चौरसिया पर कोई अपराधिक मामला दर्ज नही है और उनकी कुल अचल संपत्ति 46,92,00,000 (ल...