प्रेस विज्ञप्ति 03/10/2020 पॉपुलर फ्रंट बिहार का बाबरी विध्वंस फैसला के खिलाफ राज्य स्तर पर विरोध प्रर्दशन। बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर सीबीआई कोर्ट के आई फैसले के खिलाफ दरभंगा जिला के सकरपुर सनहपुर काजी मोहल्ला भपुरा हायाघाट दरभंगा शहर समेत सैकड़ों जगहों पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के तरफ से प्लेकार्ड विरोध प्रर्दशन किया गया। इस मौके पर पॉपुलर फ्रंट बिहार के राज्य महासचिव मोहम्मद सनाउल्लाह ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस पर आया फैसला मुकम्मल तौर पर ना इंसाफी राजनीतिक धोखा पर आधारित है। उन्होंने आगे कहा के भारत की जनता बाबरी मस्जिद फैसला के बाद से ही ना उम्मीद हो चुकी थी और अब एक और काला दिन सामने आया है के लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट को पूरे तौर पर पीछे डाल कर सभी विडियोज और चित्रों को सरकार व नयायपालिका झुठला कर सीबीआई कोर्ट ने इंसाफ को शर्मसार कर दिया है। मोहम्मद सनाउल्लाह ने देश की जनता को संदेश देते हुए कहा की नाइंसाफी पर आधारित फैसलों से दुखद ना हो बल्कि तमाम सांविधानिक रास्तों का इस्तेमाल करते हुए देश में मुकम्मल इंसाफ और बाब...