सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Darbhanga लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केवटी विधानसभा में बाहरी कोई भी उम्मीदवार कबूल नही- नज़रे आलम

 #दरभंगा_केवटी_विधासभा_में_बाहरी_कोई_भी_उम्मीदवार_कबूल_नहींः #नजरे_आलम (इफ़्तेख़ार आलम की रिपोर्ट) दरभंगा-  बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही दरभंगा जिला का केवटी विधानसभा सुर्खियों में रहता है। इस बार भी चुनाव का समय आते ही दर्जनों उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश करते नजर आ रहे हैं। नज़रे आलम ने आगे कहा कि केवटी विधानसभा क्षेत्र का दूर्भाग्य यह रहा है कि यहां हमेशा बाहरी लोग ही उम्मीदवार हुए जिसका परिणाम यह हुआ है के आज तक गांव की आबादी में कहीं भी हाई स्कूल या अस्पताल नजर नहीं आ रहा है, ना ही कहीं भी कोई डिग्री कालेज खोला गया। नेता बहुत से आए और जीत कर गए, सभों ने सिर्फ अपना फायदा देखा और अपने करीबी लोगों को ही फायदा पहुंचाया। वर्तमान विधायक ने अपने द्वारा किए गए फर्जी विकास का कार्ड जारी कर एक बार फिर केवटी की जनता को गुमराह करने की कोशिश की है लेकिन जनता इस बार पूरी तरह से जागरूक हो चुकी है वह वर्तमान विधायक के किसी भी झांसे में आने वाले नहीं हैं। जब केवटी को विधायक की जरूरत थी उस समय वर्तमान विधायक पार्टी बदल कर एन० डी० ए० का दामन थाम रहे थे और जश्न मनाने में व्यस्त थे। केवट...

समस्तीपुर – दरभंगा- समस्तीपुर रेलखंड पर चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान।

  समस्तीपुर – दरभंगा- समस्तीपुर रेलखंड पर चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान। समस्तीपुर(जकी अहमद) समस्तीपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सरस्वती चंद्र समस्तीपुर के निर्देशानुसार श्री संजय कुमार मंडल वाणिज्य निरीक्षक (टिकट जांच) के नेतृत्व में समस्तीपुर – दरभंगा रेल खंड पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में काफी संख्या में टिकट जांच कर्मी एवं आरपीएफ बल को लगाया गया था। इस अभियान के तहत रेलवे पदाधिकारियों के  आदेश पर   गाड़ी संख्या 02566 एवं 01062 की जांच की गई। इस जांच के दौरान 15 अनियमित यात्री बिना टिकट पकड़े गए जिनसे जुर्माने के रूप में कुल 6895 रुपए वसूल किए गए।