सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Warship लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जब अमेरिका ने अपने सबसे बड़े जंगी जहाज का नाम "हैदर अली" रखा। जानिए क्यों अमेरिकी के प्रेरणा स्रोत थें हैदर अली?

अमेरिका ने अपने सबसे बड़े जंगी जहाज़ का नाम हैदर अली Haider Ali के नाम पर रखा था, जिसे अमेरिका में Hyder Ally के नाम से जाना जाता है जिसका मतलब होता है "मित्र हैदर" , जानिए क्यों अमेरिकी इनसे प्रेरणा लेते थे? फोटो स्रोत- Wikipedia हैदर अली का नाम तो सुना ही होगा ..? जी हाँ टीपु सुल्तान के वालिद साहब और मैसुर के सुल्तान हैदर अली, वह एक ऐसे मर्द ए मुजाहिद थे, जिन्होने अपनी पुरी ज़िन्दगी अँग्रेज़ों के सामने नही झुके और अँग्रेज़ों से आज़ादी की लड़ाई लड़ते रहें, जिनका लोहा अंग्रेज़ो ने माना और अंग्रेज़ उनसे कोई भी जंग जीत ना सके और हमेशा शिकस्त ही उनकी किस्मत बन गई। पर क्या आपको मालुम है अमेरीका मे एक “हैदर अली” और भी थे, जिन्होने अंग्रेज़ो के ख़िलाफ़ जंग मे हिस्सा लिया था और ये कोई इन्सान नही था , ये अमेरिका के जहाज़ी बेड़ा का जंगी जहाज़ ‘हैदर अली’ था। 1770-80 के दशक में हैदर एली एक ऐसा नाम बन चुका था जो अँग्रेज़ों के पसीने छुड़ाने के लिए काफी था। अब कोई सवाल कर दे की “हैदर एली” ही नाम कयों .?? क्योंकि हैदर अली एंटी ब्रिटिश आइकॉन थे मतलब anti imperialist आइकॉन और अमेरिका के जॉर्ज व...