सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Arvind Kejriwal लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आफताब आलम के हत्यारों पर UAPA के तहत केस दर्ज हो - पत्रकार पंकज चतुर्वेदी

ड्रायवर आफताब आलम की हत्या केस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की योग्यता पर सवाल खड़ा कर दिया है, जब हत्या सांप्रदायिक हिंसा के कारण हुई और इसका सबुत आफताब के बेटे ने वॉयस रिकॉरडिंग के तौर पर दिया तब भी पुलिस ने सिर्फ लूट और हत्या का केस दर्ज क्यों किया? गौरतलब है कि बीते रविवार को ग्रेटर नोएडा में टैक्सी ड्राईवर आफताब आलम की हत्या सांप्रदायिक हिंसा के कारण और जबरन जय श्री राम बुलवाने की कोशिस में कर दी गई थी। इस घटना के बाद पुलिस के गैरजिम्मेदाराना रवैये से क्षुब्ध Freelance Journalist पंकज चतुर्वेदी ने पुरे घटना क्रम को विस्तार से ब्यान करते हुए कहा कि इस रविवार की घटना ने मुझे लिखने के लिए मजबूर कर दिया – एक बीस साल का बेटा, फोन पर अपने पिता की मौत के पहले के अंतिम क्षण सुन रहा है लेकिन बेबस इस भयानक मंजर को झेल रहा है। सोमवार व् मंगलवार को शायद आप लोगों के सामने से एक खबर गुजरी हो जिसमें ग्रेटर नोयडा में दादरी के कोट गाँव के करीब एक टैक्सी चालक की ह्त्या व् लूट की बात कही गयी थी, यदि उस मृतक आफताब के बेटे साबिर के मोबाईल पर दर्ज चालीस मिनिट की काल रिकार्डिंग को सुन लें तो स्पष्ट हो जाएगा कि...