सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

युवाओं का प्रबल उत्साह गवाह है कि अफसरशाही सरकार जा रही है और जनता की सरकार आ रही है - तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दुसरे चरण के मतदान का समय नजदीक आ रहा है और जैसे जैसे समय बितता जा रहा है बिहार का सियासी पारा अपनी चरम सीमा पर पहुँच रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने नितिश कुमार की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि युवाओं के अंदर बदलाव का प्रबल उत्साह यह गवाह है कि ये अफ़सरशाही सरकार जा रही है और जनता की सरकार आ रही है। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान तेजस्वी यादव चिरैया विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनाव जनता बनाम नीतीश सरकार का है। जिसमें जनता कमाई, दवाई, पढ़ाई, सिंचाई, सुनवाई और कारवाई का इतंजाम करने वाली गरीब हितैषी सरकार चाहती है। उन्होने बिहार की जनता से आह्वाण किया है कि यह महज़ चुनाव नहीं बल्कि बेरोज़गारी हटाओ आंदोलन भी है। बिहार को विकसित प्रदेश बनाने एवं बेरोज़गारी, महँगाई और गरीबी हटाने की इस मुहिम में आपका सहयोग अपेक्षित है। तेजस्वी यादव नितिश कुमार पर हमलावर होते हुए कहा कि आदरणीय नीतिश जी के शासनकाल में अ

देव कुमार चौरसिया राजद प्रत्याशी हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र बिहार!

हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया के बारे में जानिए। कौन हैं देव कुमार चौरसिया? देव कुमार चौरसिया पिता- राज किशोर चौधरी हाजीपुर शहर और हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के जाने माने नेता और उद्योगपति हैं, उनका जन्म ग्राम+पोस्ट - युसुफपुर, हाजीपुर, जिला - वैशाली, राज्य - बिहार में हुआ था, वें 64 साल के हैं। देव कुमार चौरसिया ने अपनी स्नातक की पढ़ाई राज नारायण कॉलेज ( R N College ) हाजीपुर से 1979 ई० में पुरी की जो बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश़्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर की अंगीभूत ईकाईं है। उनका नाम हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन नामावली के भाग 158 के क्रम संख्या 425 पर अंकित है। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में उन्हे राष्ट्रीय जनता दल ने 123 हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है, उन्होने 14 अक्टुबर 2020 को हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया जिसे चुनाव आयोग ने स्विकार कर लिया है। देव कुमार चौरसिया के द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र के अनुसार श्री चौरसिया पर कोई अपराधिक मामला दर्ज नही है और उनकी कुल अचल संपत्ति 46,92,00,000 (ल

बिहार के पुराने सचिवालय में आग लगी या लगाई गई? जानिए क्या है मामला?

पटना स्थित पुराना बिहार सचिवालय में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें मनरेगा सहित ग्रामीण विकास की फाईलें जल कर राख का ढ़ेर बन गई। कैसे लगी आग? कौन कौन से रिकॉर्ड नष्ट हुए? ये आग प्राकृतिक थी या जानबुझ कर लगाई गई थी? हम इसका विश्लेसन लेकर आपके समक्ष हैं। बिहार - पटना स्थित पुराने बिहार सचिवालय में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई जिसमें मनरेगा सहित ग्रामीण विकास की फाईलें जल कर राख हो गई। यह आग सचिवालय स्थित ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय में लगी थी, जिसमें विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी का कोषांग और उसके ऊपर एंव नीचे स्थित कार्यालय जल कर राख हो गया। पुराने सचिवालय में लगी आग से ऊठता धुँआ बताया जाता है कि इस आग में करीब डेढ़ करोड़ का आर्थिक नुकसान हुआ है जिसमें करीब तीन दर्जन कम्प्युटर, एक दर्जन से अधिक एसी, कुर्सी, टेबल, फॉलसिसिंग आदी शामिल है। जहाँ तक सवाल है कि कितनी और कौन कौन सी फाईलें जली हैं, आग कैसे लगी? आग लगी या लगाई गई थी तो इसकी जानकारी देने के लिए कोई तैयार नही है। विभाग के संयुक़्त सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि फायर ऑडिट और विभागिय जाँच के बाद ही आग के कारणों और

C M कॉलेज के मुख्य द्वार पर हिन्दी और ऊर्दु का अपमान क्यों? ऊर्दु में भी लगे नेमप्लेट - नजरे आलम, राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ

*सी० एम० कॉलेज के मुख्य द्वार पर हिन्दी और ऊर्दु का अपमान क्यों? मुख्य द्वार पर ऊर्दु में भी लगे नेमप्लेट: नजरे आलम* दरभंगा- ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे अलाम ने आज एक आवेदन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति को देकर सी०एम० कॉलेज के मुख्य द्वार पर उर्दू में नेमप्लेट लगाने की मांग की है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंगीभूत सी०एम० कॉलेज क़िलाघाट, दरभंगा में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। शिक्षा देने वाले संस्थान में द्वितीय राज्य भाषा का सम्मान अगर नहीं होगा तो हम किन से उम्मीद लगाएं। कॉलेज में बिहार के प्रथम राज्य भाषा का तो अपमान किया ही जा रहा है साथ ही द्वितीय राज्य भाषा उर्दू का भी घोर अपमान कर पूर्णतः असंवैधानिक कार्य किया जा रहा है। कॉलेज के मुख्य द्वार पर पूर्व में राज्य की दो मुख्य भाषाएं हिंदी और उर्दू जुबान में कॉलेज का नाम लिखा हुआ था। फिर बाद में सिर्फ हिन्दी-अंग्रेजी कर दिया गया। इधर फिर से मुख्य द्वार पर कॉलेज का नाम लिखा जा रहा है। जिसमें अंग्रेजी को प्रथम तथा हिन्दी को द्वितीय दर्जा दिया गया है। और

जानिए "मन की बात" कार्यक्रम पर एक दिन में कितना खर्च होता है? और इससे होने वाली कमाई किसे मिलती है?

जानिए "मन की बात" कार्यक्रम पर एक दिन में कितना खर्च होता है? और इससे होने वाली कमाई किसे मिलती है? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 03 अक्टुबर 2014 को आकाशवानी यानी कि ऑल इंडिया रेडियो पर " मन की बात " कार्यक्रम की शुरुआत की थी। तब से लेकर आज तक यह कार्यक्रम हर महीने आयोजित किया जाता है जिसका सीधा प्रसारण आकाशवानी, डीडी नेशनल और डीडी न्युज़ पर किया जाता है। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगर आप जानना चाहते हैं कि मन की बात कार्यक्रम पर एक दिन में कितना खर्च होता है और इससे होने वाली कमाई किसे मिलती है? तो आप बिल्कुल सही जगह पर तलाश कर रहे हैं इस पोस्ट में देश रक्षक न्युज़ पर आप जानेगे कि मन की बात कार्यक्रम पर एक दिन में कितना खर्च होता है और इससे होने वाली कमाई किसे मिलती है? सबसे पहले हम आप को मन की बात कार्यक्रम से जुड़ी कुछ अहम जानकारी दे देते हैं, मन की बात कार्यक्रम 03 अक्टुबर 2014 से शुरु हुआ था तब से लेकर आज तक यह कार्यक्रम हर महीने आयोजित किया जाता रहा है और समाचार लिखे जाने तक इस कार्यक्रम का 69वाँ एपिसोड 27 सितम्बर 2020 को प्रसारित किया

पप्पु यादव के प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस से SDPI के उम्मीदवार महबूब आलम और नूरुद्दीन जंगी ने नामांकन दाखिल किया।

प्रेस विज्ञप्ति दरभंगा 20 अक्टूबर, 2020 पप्पु यादव के प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस से SDPI के उम्मीदवार महबूब आलम और नूरुद्दीन जंगी ने नामांकन दाखिल किया। मंगलवार 20 अक्टूबर को पप्पू यादव के नेतृत्व वाली प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस की पार्टी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया SDPI के उम्मीदवार महबूब आलम ने हजारों समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचकर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर उनके सैकड़ों समर्थक उनके साथ थे। इस दौरान समर्थकों की नारेबाजी से एक अलग ही शमां बन गया था, समर्थक महबूब आलम ज़िंदाबाद, पप्पू यादव ज़िंदाबाद, तस्लीम रहमानी ज़िंदाबाद, एमके फ़ैज़ी ज़िंदाबाद, चंद्रशेखर राव ज़िंदाबाद, SDPI जिंदाबाद, पीडीए जिंदाबाद के नारे लगा रहे थें। पैम्फलेट जमा करने के बाद, महबूब आलम ने पार्टी और गठबंधन को धन्यवाद दिया कि उन्हें जिला के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनाव लड़ने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि जिले के लोग इस बार फासिस्ट और पारिवारिक पार्टियों को पूरी तरह से खारिज करने और सामाजिक लोकतांत्रिक पार्टी और सेवा के क्षेत्र में पप्पू यादव के नेत

Shahlal Hasan the son of a middle class family who passed the NEET exam in the first attempt itself.

Shahlal Hasan the son of a middle class family who passed the NEET exam in the first attempt itself. Shahlal Hassan was born in a middle-class family of Bihar's Siwan district, Shahlal Hasan cracked the NEET exam in the first attempt while illuminating the name of his parents and family. Shahlal Hassan was born in a middle-class family of Bihar's Siwan district, he scored 612 out of 720 in NEET 2020, illuminating the name of his parents and family. Shahlal Hassan cracked the examination of Inter (I.Sc.) with 90% marks from Jawahar Navodaya Vidyalaya, Siwan with his untiring efforts and perseverance after passing class X examination in first class (95% marks) from CBSE Board. Achieved 100% scholarship with accommodation (reading + living + eating) at Dakshana Coaching Institute, Pune in first attempt. From where they completed the NEET exam successfully after completing the preparation of NEET. Shahlal Hasan has proved that  talent can be enhanced even in limited resources, he h

Scholarships Schemes belongs to Minorities Communitie for 2020-21.

🗞️ *GOVT OF INDIA SCHOLARSHIPS*  Government of India announced Scholarships Schemes belongs to Minorities Communitie for 2020-21. ★ Last Date 31st October 2020 for apply. Photo- IndiaEducation.net (Minorities Communities include, Muslims, Bhudhist, Jain, Sikh, Chirstain and Pasri)  👉🏻 *Pre - Matric* I to Vth std - Rs.1000 p.a VI to Xth std - Rs.5000 p.a Income Limit- Rs.1 Lakh 50% marks in previous class   👉🏻 *Post Matric* 11 & 12th std - Rs.6000 p.a Under Graduate - Rs.6000 to 12000 p.a Income Limit - Rs.2lakh 50% marks in previous class   👉🏻 *Merit Cum Means* Professional & Technical courses - Rs.25000/30000 p.a  Income Limit - 2.5lakh 50% marks in previous class   *www.scholarships.gov.in* (National Scholarship Portal)   ```After submitting applications online, take print out of application & submit it in the Institutions/College.  *Documents to be attached.* ● Aadhar Card ● Photo passport size ● Last year Mark list ● Residential Proof ● Income Certificate  ● Self

शाहलाल हसन मध्यम वर्गीय परिवार का वह बेटा जिसने पहली कोशिस में ही पास किया NEET Exam.

शाहलाल हसन मध्यम वर्गीय परिवार का वह बेटा जिसने पहली कोशिस में ही पास किया NEET Exam. बिहार के सिवान जिला के एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्में शाहलाल हसन ने अपने माँ-बाप और परिवार का नाम रौशन करते हुए पहले प्रयास में ही NEET Exam पास कर लिया।  बिहार के सिवान जिला के एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्में शाहलाल हसन ने अपने माँ-बाप और परिवार का नाम रौशन करते हुए NEET 2020 में 720 में 612 अंक प्राप्त किया।  शाहलाल हसन ने दसवीं की परीक्षा CBSE Board से प्रथम श्रेणी (95% अंको) में पास करने के बाद अपने अथक प्रयास और लगन से जवाहर नवोदय विद्यालय, सिवान से 90% अंको के साथ इंटर (I.Sc.) की परिक्षा पास की और पहले ही प्रयास में दक्षणा कोचिंग इंस्टीच्युट, पुणे में 100% स्कॉलरशीप (पढ़ना + रहना + खाना) प्राप्त की। जहाँ से NEET की तैयारी पुरी करने के बाद अपने पहले ही प्रयास में NEET Exam को सफलतापुर्वक पास किया। शाहलाल हसन ने साबित किया है कि सिमित संसाधनों में भी अपनी प्रतिभा को निखारा जा सकता है, उन्हे NEET 2020 में 720 में 612 अंक हासिल हुआ है। वो अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता शफी़का़ खा़तून, पिता खा़लि

Senior RJD leader and former minister Abdul Bari Siddiqui filed his nomination papers from Kevati constituency

* Senior RJD leader and former minister Abdul Bari Siddiqui filed his nomination papers from Kevati constituency * Darbhanga: - Senior RJD leader MLA from Alinagar assembly constituency and former minister Abdul Bari Siddiqui has decided to contest from 86 Kewati Assembly this time. Abdul Bari Siddiqui has a distinct identity not only in Mithlanchal but also in Bihar, which is why the people of Kewati have strongly welcomed his decision to contest from Kewati assembly constituency. Now the people of Kewati have decided to send Abdul Bari Siddiqui to the House. Abdul Bari Siddiqui  filed his nomination papers from Kewati assembly constituency today on 19 October 2020. Darbhanga Baghmore filed his nomination in the Commissionerate of Krishna Leela Bhavan. The above information has been given to the media by RJD leader Sonu Yadav. After filing nomination, Abdul Bari Siddiqui said that soil and water is my identity. As an MLA from Alinagar (formerly Bahera), Alinagar assembly constituency

राजद के वरिष्ठ नेता और पुर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने केवटी से किया नामांकन दाखिल।

* राजद के वरिष्ठ नेता और पुर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने केवटी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया * दरभंगा:- राजद के वरिष्ठ नेता अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस बार केवटी-86 विधानसभा से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अब्दुल बारी सिद्दीकी न केवल मिथलांचल बल्कि बिहार में उनकी एक अलग पहचान है, यही वजह है कि केवटी के लोगों ने केवटी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के उनके फैसले का जोरदार स्वागत किया है। अब केवटी के लोगों ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को सदन में भेजने का फैसला किया है। अब्दुल बारी सिद्दीकी आज 19 अक्टुबर 2020 को केवटी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दरभंगा बाघमोर कृष्ण लीला भवन के कमिश्नरी में अपना नामांकन दाखिल किया। उपरोक्त जानकारी राजद नेता सोनू यादव ने मीडिया को दी है। नामांकन दाखिल करने के बाद अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा की मिट्टी-पानी ही मेरी पहचान है। अलीनगर (पूर्व में बहेड़ा) का विधायक रहते मेरी कोशिश से अलीनगर विधानसभा क्षेत्र पहले बिहार के प्रशासनिक नक़्शे पर आया और अब यह राजनीतिक नक़्शे का हिस्

जानिए कर्बला के उन 72 शहीदों के नाम जिन्होने ईस्लाम के लिए अपनी कुर्बानी दी!

कर्बला का युद्ध 10 मुहर्रम 61 हिजरी ( ईस्लामिक कैलेन्डर ) बमुताबिक 10 अक्टुबर सन् 680 ई० को हज़रत इमाम हुसैन और यजीद की लाखों की फौज के बीच हुई थी। इस युद्ध में आम राय के अनुसार हज़रत इमाम हुसैन की तरफ से लड़ते हुए 72 लोग शहीद हुए थें, कहीं कहीं यह आँकड़ा 72-136 बताया जाता है। वो 72 नाम सबको जानना चाहिये। तमाम शोहदा ए कर्बला के नाम ए मुबारक .... तस्वीर सांकेतिक है कर्बला के 72 शहीद ( शोहदा ए कर्बला ) के नाम---- 1. हज़रत इमाम हुसैन रज़ि अल्लाहु अनहु 2. हज़रत अब्बास बिन अली 3. हज़रत अली अकर बिन हुसैन 4. हज़रत अली असगर बिन हुसैन 5. हज़रत अब्दुल्ला बिन अली 6. हज़रत जफर बिन अली 7. हज़रत उस्मान बिन अली 8. हज़रत अबू बकर बिन अली 9. हज़रत अबू बकर बिन हसन बिन अली 10. हज़रत कसीम बिन हसन बिन अली 11. हज़रत अब्दुल्लाह बिन हसन 12. हज़रत ऐन बिन अब्दुल्ला बिन जाफर 13. हज़रत मोहम्मद बिन अब्दुल्ला बिन जाफर 14. हज़रत अब्दुल्ला बिन मुस्लिम बिन अकील 15. हज़रत मोहम्मद बिन मुस्लिम 16. हज़रत मोहम्मद बिन सईद बिन अकील 17. हज़रत अब्दुल रहमान बिन अकील 18. हज़रत जफर बिन अकील 19. हज़रत यूएन बिन हर्स असदी 20. हज़रत ह

Complete list of the Chief Minister of Bihar, know who has been the CM of Bihar

Bihar is a state formed after the partition of Bengal in 1905, Bihar has played an important role in regional politics as well as national politics and many big names at the national level ranging from Dr. Rajendra Prasad to Nitish Kumar, Ram Vilas Paswan and Lalu Prasad Yadav have been given. The people of Bihar elect their chief minister through Bihar assembly elections but unfortunately the history of stable government in Bihar is very short and many chief ministers have been changing in the same assembly. Let's know the complete list of the Chief Minister of Bihar, who has been the Chief Minister of Bihar - 1. Shri Krishna Singh 2. Deep Narayan Singh 3. Binodanand Jha 4. K B Sahay 5. Mahamaya Prasad 6. Satish Prasad Singh 7. B P Mandal 8. Bhola Paswan Shastri 9. Harihar Singh 10. Bhola Paswan Shastri 11. Daroga Prasad Rai 12. Karpoori Thakur 13. Bhola Paswan Shastri 14. Kedar Pandey 15. Abdul Ghafoor 16. Dr. Jagannath Mishra 17. Karpoori Thakur 18. Ramsundar Das 19. Dr. Jaganna

बिहार के मुख्यमंत्री की पुरी लिस्ट! जानिए अब तक कौन कौन बिहार के CM रह चुके हैं!

बिहार 1905 ई० में बंगाल विभाजन के बाद बना राज्य है, बिहार ने क्षेत्रिय राजनिती के साथ साथ राष्ट्रीय राजनिती में भी अहम किरदार निभाया है और राष्ट्रीय स्तर पर डॉ० राजेन्द्र प्रसाद से लेकर नितिश कुमार, राम विलास पासवान और लालु प्रसाद यादव तक कई बड़े नाम दिए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के जरिए बिहार की जनता अपना मुख्यमंत्री चुनती है लेकिन बिहार में दुर्भाग्यवश स्थिर सरकार का इतिहास बहुत छोटा है और एक ही विधानसभा में कई मुख्यमंत्री बदलते रहे हैं। आईए जानते हैं बिहार के मुख्यमंत्री की पुरी लिस्ट, कौन कौन बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं — श्रीकृष्ण सिंह दीप नारायण सिंह बिनोदानंद झा के बी सहाय महामाया प्रसाद सतीश प्रसाद सिंह बी पी मंडल भोला पासवान शास्त्री हरिहर सिंह भोला पासवान शास्त्री दरोगा प्रसाद राय कर्पुरी ठाकुर भोला पासवान शास्त्री केदार पांडेय अब्दुल गफूर डॉ० जगन्नाथ मिश्रा कर्पुरी ठाकुर रामसुंदर दास डॉ० जगन्नाथ मिश्र चंद्रशेखर सिंह बिंदेश्वरी दूबे भगवत झा आज़ाद सतेन्द्र नारायण सिंहा डॉ० जगन्नाथ मिश्र लालु प्रसाद यादव लालु प्रसाद यादव राबड़ी देवी नितिश कुमार राबड़ी देवी राबड़ी देवी निति