सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Politics लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हमने 2005 से अब तक लाखों लोगों को रोजगार दिया है - बिहार सरकार

एक तरफ जहाँ आज बेरोजगार लोगों ने 9 बजे 9 मिनट तक बत्ती गुल अभियान छेड़ कर बिहार सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है तो वहीं बिहार सरकार ने दावा किया है कि उन्होने लाखों लोगों को रोजगार दिया है। बिहार सरकार की तरफ से जारी ब्यान में CMO बिहार ने कहा है कि हमारे द्वारा दिए गए रोजगार और नौकरी की लिस्ट बहुत लम्बी है जिसमें से कुछ की संक्षिप्त जानकारी बिहार सरकार ने साझा की। बिहार सरकार की तरफ से CMO बिहार ने कहा कि बिहार सरकार 2005 से अब तक लाखों लोगों का नियोजन/नियुक्ति सरकारी सेवाओं/योजनाओं में  लोगों का जीवन बदलने की अथक कोशिश कर रही है, बड़े, मध्यम और बेसिक आय वाले रोजगार देने के लिए बड़े पैमाने पर अलग-अलग तरीके से लोगों के सम्मानजनक आय सुनिश्चित करने, आर्थिक रूप से सबल बनाने की कोशिश सरकार ने किया है। आम जनता को निम्नलिखित सेवाओं में भागीदार बनाने के अलावे लम्बी फेहरिस्त है, जिसकी संक्षिप्त सूची निम्न है…… 1. शिक्षकों की बहाली, 2. प्रोफेसर की बहाली, 3.रसोइया की बहाली, 4.आँगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं की बहाली, 5.आश की बहाली, 6.ममता की बहाली, 7.डॉक्टर की बहाली, 8.नर्स की बहाली, 9.प...

जब IPS संजीव भट्ट का घर तोड़ा गया क्या तब लोकतंत्र की हत्या नही हुई थी? देश का सवाल!

आज मुम्बई BMC ने कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ डाला तो कंगना रनौत को "आज मेरी तो कल तुम्हारी बारी" मुहावरा याद आ गया, उन्हे लगने लगा कि लोकतंत्र की हत्या हुई है, अपने दर्द का एहसास सब को होता है फिर दुसरों का दर्द क्यों नही दिखता? जिस तरह से आज मुम्बई BMC ने कार्यवाई करते हुए कंगना रनौत का घर तोड़ा है ठीक उसी तरह से गुजरात में पुर्व IPS संजीव भट्ट का घर भी तोड़ा गया था, तब कंगना रनौत को ये क्यों नही लगा कि लोकतंत्र की हत्या हुई है? अगर कंगना रनौत तब संजीव भट्ट के साथ खड़ी होती और सरकार पर गैरकानुनी तरीके से किसी का घर न तोड़ने का दवाब बनाती तो आज उनका खुद का घर भी शायद सुरक्षित होता।  आज मुम्बई BMC द्वारा कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ दिए जाने के बाद कंगना रनौत ने लोगों से उनका घर तोड़े जाने के खिलाफ उनका समर्थन करने का आह्वान करते हुए कहा कि आज मेरा घर ध्वस्त कर दिया गया कल तुम्हारा होगा, सरकारें आती जाती रहती है, अगर तुम हिंसा को सामान्य समझोगे तो यह आदर्श बन जाता है, आज एक व्यक़्ति जलाया जा रहा है कल हजारों को जलाया जाएगा। उन्होने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बॉलीवुड डायरे...

काश् मॉबलिंचिंग जैसे अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाया होता कंगना तो आज अन्याय पर रोना अच्छा लगता।

आज मुम्बई BMC ने कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ डाला तो कंगना रनौत को "आज मेरी तो कल तुम्हारी बारी" मुहावरा याद आ गया, अपने दर्द का एहसास सब को होता है फिर दुसरों का दर्द क्यों नही दिखता? पहलु खान, हाफिज़ जुनैद, मोहम्मद अख़लाक़ जैसे दर्जनों बेगुनाह लोगों को मॉबलिंचिंग कर के मार डाला गया, मार्च- अप्रैल 2018 सिर्फ इन दो महीनों में ही भारत में 16 मॉबलिंचिंग हुए जिसमें 22 लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी, तब कंगना रनौत और तथाकथित देशभक़्त लोगों को उनके दर्द का एहसास क्यों नही हुआ? आज मुम्बई BMC द्वारा कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ दिए जाने के बाद कंगना रनौत ने लोगों से उनका घर तोड़े जाने के खिलाफ उनका समर्थन करने का आह्वान करते हुए कहा कि आज मेरा घर ध्वस्त कर दिया गया कल तुम्हारा होगा, सरकारें आती जाती रहती है, अगर तुम हिंसा को सामान्य समझोगे तो यह आदर्श बन जाता है, आज एक व्यक़्ति जलाया जा रहा है कल हजारों को जलाया जाएगा। उन्होने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्युसर करण जौहर पर तिखा प्रहार करते हुए चैलेंज किया और कहा कि उद्धव ठाकरे और करण जौहर गैंग तुमने मेरा ...

अमेरिका ने पाकिस्तान को भारत से ज़्यादा सुरक्षित बताया, अपने नागरिकों को भारत यात्रा न करने की दी सलाह!

Breaking News : अमेरिका ने Travel Advisory जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत से ज़्यादा सुरक्षित हैं, अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत यात्रा न करने की सलाह भी दी। अमेरिका जहाँ एक तरफ भारत से दोस्ती का दंभ भरता है वहीं आज अमेरिका ने पाकिस्तान को भारत पर तरजिह देते हुए पाकिस्तान को भारत से ज़्यादा सुरक्षित बताते हुए अपने नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा करने की योजना बनाने पर पनर्विचार करने को कहा और भारत यात्रा न करने की Advisory जारी की। America के विदेश यात्रा संबंधी मंत्रालय ब्युरो ऑफ कॉन्सुलर अफेयर्स ( Bureau of Consular Affairs ) ने कहा कि Center for Disease Control and Prevention (CDC) ने पाकिस्तान के लिए 3rd Level का नोटिस जारी किया है इस लिए अमेरिकी नागरिक पाकिस्तान की यात्रा करने की योजना बनाने पर पनर्विचार करें। इस से पहले मंत्रालय ने 6 अगस्त को भारत के लिए और 10 अगस्त को पाकिस्तान के लिए Advisory जारी करते हुए कहा था कि भारत और पाकिस्तान में एयरपोर्ट बन्द होने, बॉर्डर सील होने, व्यापार बन्द होने, घर पर ही रहने और कोरोना संक्रमण के कारण अन्य आपातकालिन स्थिति जैसी समस्याओं के...

कंगना रनौत का बँग्ला मुम्बई BMC ने तोड़ा

Breaking News : मुम्बई BMC ने कंगना रनौत पर कार्यवाई करते हुए मुम्बई स्थिति उनके बँग्ला को तोड़ दिया है। कंगना रनौत ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मेरे घर में कोई गैरकानुनी कन्सट्रक्शन नही है और सरकार ने भी कोरोना संकट में 30 सितम्बर तक किसी भी तरह के डिमोलिशन पर पाबंदी लगा रखी है तब मेरे घर को Mumbai BMC द्वारा तोड़ा जाना लोकतंत्र की हत्या करना है। ताज़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉम्बे हाई कोर्ट ने कँग्ना के घर को तोड़े जाने पर रोक लगा दी है और इस मामले पर कल 3 बजे सुनवाई का समय दिया है। पता चला है कि कंगना रनौत के इस घर में उनका ऑफिस था।  गौरतलब है कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के बीच कंगना रनौत द्वारा मुम्बई को PoK कहे जाने के बाद से ही तनाव है, महाराष्ट्र सरकार की तरफ से संजय राउत ने कंगना को जवाब देते हुए कहा था कि कंगना को मुम्बई में रहने का हक नही है, इस पर कंगना ने जवाब देते हुए 9 सितम्बर को मुम्बई आने की खबर देते हुए कहा था कि रोक सको तो रोक लो। महाराष्ट्र सरकार और कंगना रनौत के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए हरियाणा सरकार ने केन्द्र सरकार ...

Koo … भारतीयता का एहसास कराता एक स्वदेशी एप!

Koo प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के Vocal for Local और आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरित भारतीय उद्धमी अप्रमेय राधाकृष्णा ( Aprameya Radhakrishna ) और मयंक बिदावट्का ( Mayank Bidawatka ) के Bombinate Technology Pvt. Ltd. द्वारा विकसीत किया गया भारतीय एप है, यह मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था। Koo एप भारत के लोगों के लिए Tweeter का एक अच्छा विकल्प है, इस समय यह एप चार भारतीय भाषा हिन्दी, कन्नड़, तमिल और तेलगु में उपलब्ध है और जल्द ही यह अन्य भारतीय भाषा मराठी, बँग्ला, गुजराती, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, और असमी में भी उपलब्ध होगा। Koo के जारी किए गए ब्यान के अनुसार Koo खास कर उन भारतीय लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है जो English नही जानते या अपनी मातृभाषा को ही ज़्यादा अहमियत देते हैं। Koo के सह संस्थापक मयंक बिदावट्का ने देश रक्षक न्युज़ को बताया कि लगभग 1 बीलियन भारतीय अंग्रेजी नही जानते हैं और केवल 10% भारतीय ही अंग्रेजी बोलते हैं उसकी जगह वो भारत की सैकड़ों भाषाओं में से एक भाषा बोलते हैं। हालांकि इंटरनेट पर ज़्यादातर कंटेंट अंग्रेजी में होते हैं लेकिन लोग अपनी मातृभाषा में ही इंटर...

मोदी और योगी सरकार के खिलाफ अखिलेश यादव का मास्टर स्ट्रोक, लोगों से ये आह्वान किया।

 Desh Rakshak News : उत्तर प्रदेश में सियासत हर समय युँ ही गरम रहती है, विपक्ष योगी सरकार पर हमला करने का कोई मौका नही छोड़ता, इस क्रम में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश और प्रदेश की जनता से ये आह्वान किया। अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के हथियार से ही भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया, गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के शुरुआती दिनों में भारतीय जनता पार्टी नीत केन्द्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ताली और थाली बजाने का आह्वाण किया था, बाद में उन्होने पुरे देश में बिजली बत्ती बंद कर मोमबत्ती, मोबाईल फ्लैश ईत्यादी जला कर कोरोना वारियर्स का सम्मान करने का भी आह्वान किया था। भारतीय जनता पार्टी के इन्ही हथियार का इस्तेमाल कर देश के छात्र-छात्राओं ने बीते 5 सितम्बर को 5 बजे 5 मिनट ताली और थाली बजाने का आह्वाण किया था, इसकी सफलता के लिए छात्र-छात्राओं ने सोशल मिडिया पर हैशटैग #5बजे5मिनट और #5baje5minute के माध्यम से योजनाबद्ध तरीके से मुहिम भी चलाया था, जिसे पुरे देश के लोगों का समर्थन मिला और छात्र-छात्राओं के समर्थन में पुरा देश आ गया। जिसके बा...

आगरा के रहने वाले जितेन्द्र सिंह ने सपरिवार अपनाया ईस्लाम धर्म।

Breaking News : उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले जितेन्द्र सिंह ने अपनी पत्नी, बेटी और बेटा सहित अपनाया ईस्लाम धर्म। जितेन्द्र सिंह पिता सोनपाल सिंह ........…… आगरा, उत्तर प्रदेश निवासी ने आगरा के नोटरी के समक्ष शपथ पत्र देते हुए यह घोषणा की है कि वह सपरिवार ईस्लाम धर्म अपनाना चाहते हैं। उन्होने कहा कि मेरा धर्म इस समय हिन्दु है और मैं सपरिवार ईस्लाम धर्म अपनाना चाहते हुँ। जितेन्द्र सिंह ने शपथ पत्र में अपनी पत्नी का नाम राजकुमारी सिंह, पुत्री का नाम कनिष्का सिंह और पुत्र का नाम लक्की सिंह बताया है। नोटरी आगरा ने इस शपथ पत्र को स्विकार करते हुए जितेन्द्र सिंह को सपरिवार ईस्लाम धर्म अपनाने की ईजाज़त दे दी है। हालांकि ईस्लाम धर्म अपनाने के बाद उन सबका नाम क्या होगा इसकी जानकारी देश रक्षक न्युज़ को अभी नही हो पाई है। सुरक्षा कारणों से यहाँ पुरा पता छिपा दिया गया है क्योंकि देश रक्षक न्युज़ सभी का सम्मान करने में विश़्वास करती है और यहाँ पर देश रक्षक न्युज़ यह भी स्पष्ट कर देना चाहती है कि हम किसी के साथ भी धर्म, जात पात, संप्रदाय आदी के आधार पर भेदभाव नही करते हैं और ना ही हमारा लक्ष्य ध...

A 12 years old girl Ridhima Pandey wrote letter to Prime Minister on climate change.

 #ridhimapandeyy #CleanAirForAll On International Day for Clean Air and Blue Skies, a 12 years old girl Ridhima Pandey wrote a letter to Prime minister of India Narendra Modi asking him to control climate change and demanding clean air for all. Ridhima Pandey said, I have written to our Prime Minister demanding clean Air for all.  Once at school, our teacher asked us about our worst nightmare. I told her that mine was coming to school with an oxygen cylinder because the air was becoming so polluted. This nightmare is still my biggest worry because polluted air is one of the biggest problems in our country today. The air pollution in many densely populated cities like Delhi, Varanasi, Agra, Mumbai, Chennai and others is very high, making it hazardous for the people living there, causing severe health issues. Post the pandemic, we have read about many research studies suggesting a link between air pollution and Covid 19 related incidences and mortalities. This is very worrying. ...

अकेले नितिश कुमार के नाम पर 10 सीट भी नही मिलेगा - तेजस्वी यादव, नितिश कुमार की हो गई घनघोर बेईज़्जती!

Desh Rakshak News : Bihar - राष्ट्रीय जनता दल के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता तेजस्वी यादव ने नितिश कुमार पर निजी हमला करते हुए कहा कि नितिश कुमार अकेले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगें तो उन्हे दहाईं का आँकड़ा देखना भी नसीब नही होगा।  तेजस्वी यादव ने अपनी बात को तथ्यात्मक रूप से सिद्ध करने की कोशिस करते हुए दावा किया है कि नितिश कुमार अकेले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगें तो उन्हे दहाईं का आँकड़ा देखना भी नसीब नही होगा, दहाईं में भी सीट नही मिलेगी। तेजस्वी यादव ने कहा नीतीश कुमार ने 1995 में एकीकृत बिहार में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ा था तो मात्र 7 सीट आयी थी, 2014 में लेफ़्ट के साथ मिलकर लड़े थे तो मात्र 2 सीट आयी थी, वो जीवन में कभी भी अकेले लड़ेंगे तो प्रतापी चेहरे को दहाई के अंकों में भी सीट प्राप्त नहीं होगी, यह मेरी चुनौती और दावा है। जानिए क्यों बिहार चुनाव से ठीक पहले 16000 करोड़ का पैकेज सिर्फ चुनावी जुमला है? गौरतलब है कि आगामी अक्टुबर नवम्बर में बिहार विधानसभा चुनाव होना है जिसके आलोक में सभी राजनितिक दल एक दुसरे पर आरोप लगाने, और जनता के नज़रों में खुद को अच्छा साबित करने म...

भारतीय इंसान पार्टी जनता के हक अधिकार की लड़ाई लड़ने आई है - समीउल्लाह अहमद

सिवान : 7 सितम्बर- भारतीय इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीउल्लाह अहमद ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चुनाव प्रचार के दौरान जनता को संबोधित किया। समीउल्लाह अहमद ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय इंसान पार्टी जनता के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने आई है। समीउल्लाह अहमद ने आगे कहा कि बिहार सरकार छात्र-छात्राओं को सही शिक्षा, युवाओं को रोजगार, किसानों को उचित सहायता देने में पुरी तरह से विफल रही है, नियोजित शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि बिहार की नितिश सरकार नियोजित शिक्षकों का सम्मान करना भूल गई है और उन्हे उचित सम्मान नही दिया जा रहा है। वे आज सिवान के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थें। उन्होने कानुन व्यवस्था पर बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विगत कुछ वर्षों से बिहार सरकार कानुन व्यवस्था को बहाल रखने में नाकाम रही है, शहर और प्रदेश में आए दिन हत्या, ब्लात्कार और डकैती की घटना आम हो गई है। बिहार की जनता नितिश कुमार से ऊब चुकी है और अब बिहार में परिवर्तन का समय आ गया है, बिहार की जनता ने अब मन बना लिया है ...

तेलंगाना ने अपने सभी भू-रजिस्टार, सब-रजिस्टार को अनिश्चितकाल के लिए छुट्टी पर भेजा।

तेलंगाना : 7 सितम्बर- तेलंगाना के राजस्व (पंजीकरण) विभाग ने अगले आदेश तक अपने सभी रजिस्टार और सहायक रजिस्टार को छुट्टी पर भेज दिया है। दरअसल तेलंगाना के राजस्व (पंजीकरण) विभाग ने तेलंगाना के राज्यपाल के आदेश को मानते हुए ये फैसला लिया है, तेलंगाना के राज्यपाल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य के नागरिकों को इनके प्रोपर्टी के रजिस्ट्रेशन में गुणवत्तापुर्ण सर्विस देने के लिए यह तय किया गया है कि संबंधित प्रक्रिया और टेक्निकल एप्लिकेसन्स में कुछ बदलाव किया जाए। इस लिए यह आवश्यक है कि राजस्व पंजीकरण विभाग में नए रजिस्ट्रेशन को रोक दिया जाए। माऩ्नीय राज्यपाल की तरफ से उनके चीफ सेक्रेट्री ने आदेश जारी करते हुए कहा कि रजिस्ट्रेशन एक्ट 1908 के रजिस्ट्रेशन रूल 5 में दिए गए अधिकारों के अनुसार यह घोषणा की जाती है कि 08 सितम्बर 2020 से अगले आदेश तक तेलंगाना के उन सभी रजिस्टार और सहायक रजिस्टार के कार्यालय में छुट्टी रहेगी जो रजिस्ट्रेशन एक्ट 1908 के दायरे में आते हैं। हालांकि आदेश में ये साफ कर दिया गया है कि विल बनवाने, शादी का रजिस्ट्रेशन कराने का काम और सटाम्प की बहुतेरी का काम यथानुसार जारी ...

तेलंगाना के नए सचिवालय में बनेगा मंदिर, मस्जिद और चर्च, मुख्यमंत्री KCR का ऐलान

तेलंगाना : मुख्यमंत्री के० चंद्रशेखर राव ने प्रगति भवन में मुस्लिम धार्मिक बुजुर्गों के साथ हुई बैठक के बाद फैसला लिया है कि नए बन रहे सचिवालय में एक मंदिर, दो मस्जिद और एक चर्च पुरी तरह से सरकारी खर्च पर बनाया जाएगा। फोटो स्रोत-सोशल मिडिया तेलंगाना सरकार ने पुराने सचिवालय को तोड़ कर नए सिरे से सचिवालय बनाने का काम शुरु कर दिया है, पुराने सचिवालय को तोड़ते समय सचिवालय परिसर में पहले से मौजुद मंदिर और मस्जिद छतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद सरकार ने इसे नए सिरे से बनाने का फैसला लिया, वहीं ईसाई धर्म गुरुओं के आग्रह पर मंदिर और मस्जिद के साथ अब सचिवालय परिसर में चर्च भी बनाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री के० चंद्रशेखर राव ने मुस्लिम धार्मिक बुजुर्गों के साथ हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की और मुस्लिम बुजुर्गों के सुझाव लिए उसके बाद मुख्यमंत्री ने कई महत्वपुर्ण फैसले लिए जिनमें मंदिर, मस्जिद और चर्च बनाने का फैसला अहम है। 1500 वर्ग फुट में बनेगा एक मंदिर मुख्यमंत्री के० चंद्रशेखर राव ने कहा कि सचिवालय परिसर में 1500 वर्ग फुट में एक मंदिर का निर्माण कराया जाएगा और निर्माण पुरा हो जाने...

बिहार सरकार का दृष्टिकोण न्याय के साथ विकास का रहा है - CMO बिहार

 बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर राजनिती दल अपने अपने स्तर से पुरी मेहनत और जोर तोड़ कर रहा है, विपक्ष जहाँ सरकार पर हमलावर है तो सरकार भी अपने कामों को जनता तक पहुँचाने का भरसक प्रयास कर रही है। इस क्रम में आज इस समय बिहार के मुख्यमंत्री वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता से जुड़े हुए हैं। लेकिन उससे पहले ही CMO बिहार ने कहा है कि बिहार सरकार का दृष्टिकोण न्याय के साथ विकास का रहा है। सात निश्चय कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार ने कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है।  हर घर बिजली, हर नल का जल, घर तक पक्की गली-नाली, घर में शौचालय निर्माण, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए संस्थाओं की स्थापना, युवा सशक्तिकरण के लिए उच्च शिक्षा एवं उद्यमशीलता के लिए वित्तीय सहायता देना और महिला सशक्तीकरण के लिए सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देना न्याय के साथ विकास का ही परिचायक है। बिहार सरकार ने किसान के लिए हर खेत को पानी पहुंचाने का निश्चय किया है। जल संसाधन विभाग के 'उत्कृष्ट सिंचाई उन्नत फसल अभियान' का प्रेजेंटेशन देखा गया था। इसके तहत अब किस जिले में किस तरह का और कि...

Virtual रैली के बहाने नितिश कुमार को Actual मुद्दों से भागने नही देंगें- तेजस्वी यादव, बिहार सरकार से पुछा ये 10 सवाल।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज प्रस्तावित नितिश कुमार की वर्चुअल रैली के बहाने नितिश कुमार और बिहार सरकार पर जम कर हमला बोला और नितिश कुमार की बिहार सरकार से एक के बाद एस 10 गंभीर सवाल पुछे। उन्होने बेरोजगारी, भुखमरी, गरीबी और पलायन पर सरकार से सवाल किया, निती आयोग की रिपोर्ट में पिछड़ने पर सरकार से सवाल किया, घोटोलों, दलितों पर हो रहे अत्याचार, शिक्षा, स्वास्थ और बिगड़ती कानुन व्यवस्था पर सवाल किया, प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए पैकेज को तथाकथित पैकेज बताते हुए उसका हिसाब माँगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की विगत 1 मार्च को गाँधी मैदान की Actual रैली का हश्र पूरे देश ने देखा था। ख़ैर वर्चुअल के बहाने हम उन्हें ऐक्चूअल मुद्दों से भागने नहीं देंगे। आशा है आज मुख्यमंत्री हमारे इन सवालों का जवाब देंगे कि:- Q1. विगत 15 वर्ष के आपके कार्यकाल में बिहार में बेरोजगारी, ग़रीबी, भुखमरी और पलायन क्यों बढ़ता गया? Q2. बिहार में बेरोज़गारी दर 46.6% सबसे अधिक क्यों है? बिहार बेरोज़गारी का मुख्य केंद्र क्यों है?  Q3. नीति आयोग के सारे सूचकांकों पर बिहार साल दर साल क्यों पिछड़ता चला गया? नीति आय...

ब्राजील को पीछे छोड़ भारत कोरोना संक्रमण में विश़्व में नम्बर 2 पर।

Breaking News : Covid 19 India- ब्राजील को सार्वाधिक कोरोना संक्रमण के मामले में पीछे छोड़ भारत विश़्व में नम्बर 2 पर आ गया है। 20-25 मिनट पहले आए ताज़ा आँकड़ों के अनुसार भारत 42 लाख से ज़्यादा कोरोना संक्रमितों के आँकड़ों के साथ ब्राजील से आगे निकल गया है। गौरतलब है कि देश रक्षक न्युज़ ने 2 दिन पहले ही ये अनुमान लगाया था कि भारत अगले 2-3 दिनों में ब्राजील को पीछे छोड़ दुनिया का दुसरा सार्वाधिक कोरोना संक्रमित देश हो जाएगा और आज आए ताज़ा आँकड़ों के अनुसार भारत ब्राजील को पीछे छोड़ दुनिया का दुसरा सार्वाधिक कोरोना संक्रमित देश बन चुका है। इस समय भारत में 4.2M+ यानी 42 लाख से ज़्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या है जबकि ब्राजील में 4.14M यानी 41 लाख 40 हजार कोरोना संक्रमितों की संख्या है। अमेरिका 6.29M यानी 62 लाख 90 हजार कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ विश़्व में टॉप पर है। अमेरिका, ब्राजील और भारत में रोज नए संक्रमितों की संख्या क्रमश: लगभग 42 हजार, 15 हजार और 90 हजार है, जिसको देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि अगर कोरोना संक्रमण का यही ट्रेंड जारी रहा तो अक्टुबर के मध्य तक भारत व...

Alt News के सह संस्थापक के खिलाफ IT Act और POSCO Act के तहत केस दर्ज, नाबालिग़ लड़की को धमकाने और प्रताड़ित करने का है आरोप।

Alt News नाम जाना पहचाना है, है ना… जी हाँ ये वही अल्ट न्युज़ है जो Fake News को Expose करता है। इसके सह संस्थापक मो० ज़ुबैर के खिलाफ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की साईबर सेल और रायपुर पुलिस ने कथित तौर पर ट्विटर के जरिए नाबालिग़ लड़की को धमकाने और प्रताड़ित करने के आरोप में F.I.R. दर्ज किया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की तरफ से कल प्रियंक कानुनगो ने यह जानकारी देते हुए ट्विट किया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्विटर पर एक बच्ची को धमकाने और प्रताड़ित करने के लिए कथित व्यक़्ति के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उन्होने अपने एक दुसरे ट्विट में ट्विटर इंडिया से इस संबंध में जानकारी माँगा थी जिसके लिए ट्विटर इंडिया ने 10 दिनों का समय माँगा है और ट्विटर इंडिया को 10 दिनों का समय दे दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्ट न्युज़ के सह संस्थापक मो० ज़ुबैर पर ये आरोप है कि उन्होने ट्विटर पर एक आदमी से हुई बहस के बाद उसकी नाबालिग़ बेटी का फोटो जो उसके दादा के साथ थी ट्विटर पर पोस्ट कर दी। हालांकि उस पोस्ट में नाबालिग़ ब...

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर कोरोना पॉजिटिव, खुद शेयर की जानकारी।

Covid19 India: भारत में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और अब यह संक्रमण 41 लाख से ज़्यादा लोगों तक फैल चुका है। कोरोना संक्रमण की चपेट में अब बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर भी शामिल हो चुके हैं। अर्जुन कपूर ने खुद सोशल मिडिया पर कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए कहा कि ये मेरी ज़िम्मेदारी है कि मैं आप सब को बता दुँ कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हुँ। अर्जुन कपूर ने कहा कि मैं स्वस्थ हुँ और डॉक्टरों के कहने पर मैने खुद को होम आईसोलेट कर लिया है और मैं अब होम क्वारेंटाइन में हुँ। उन्होने अपने फैन से उनके समर्थन के लिए पहले ही धन्यवाद कहा है और विश़्वास दिलाया है कि मैं आने वाले दिनों में अपने सेहत की जानकारी आप सब को देता रहुँगा। ये असाधारण और अकल्पनिय समय है और मुझे विश़्वास है कि मानवता इस कोरोना वायरस से उबर जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड में अमिताब बच्चन सहित उनके पुरे परिवार में भी कोरोना संक्रमण फैल चुका था, अब वो सब ठीक हैं।

डॉ० कफील खान ने किया रक़्तदान, योगी के मुँह पर तमाचा?

Breaking News: उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा गैरकानुनी तरीके से डॉ० कफील खान पर लगाए गए NSA से ईलाहाबाद उच्य न्यायालय द्वारा मिली राहत और जमानत के बाद जब से डॉ० कफील खान रिहा हुए हैं लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर हैं। लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है डॉ० कफील खान ने अपने देशप्रेम और इंसानी फर्ज़ को निभाते हुए आज दिनांक 06-09-2020 को  डॉक्टर कफील खान  ने रक्त दान शिविर में 1 यूनिट रक्तदान किया, उन्होंने रक्तदान को महादान बताया और लोगों से कहा की रक्तदान कर चार जिन्दगीयों को बचा सकते हैI उन्होंने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को भी दूर किया जैसे कि लोगों का मानना है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आ जाती है या रक्तदान  केवल हस्तपुस्त व्यक्ति ही कर सकता है.उन्होंने ने बताया ऐसा नहीं होता, इसका उदहारण मैं स्वयं हूँ 7½ माह जेल की पतली दाल और चपाती खाने के बाद इतनी यातना सहने के बाद भी मैं रक्तदान करने के बाद भी स्वस्थ महसूस कर रहा हूंI  उन्होंने सब लोगों से निवेदन किया की आप भी रक्तदान कर लोगो की जिन्दगी बचा सकते हैं I रक्तदान करने के बाद डॉ० कफील का ब...

वो चार मुस्लिम जज जो सर्वोच्य न्यायालय के मुख्य न्यायधीश बन बढ़ाया देश का गौरव!

सुप्रीम कोर्ट ऑफ इण्डिया यानि भारतीय उच्तम न्यायालय के स्वर्निम इतिहास में आज़ादी के बाद से लेकर अब तक कुल 47 मुख्य न्यायधीश बनें जिन्होने भारतीय न्याय प्रणाली में अपना अभुतपुर्व योगदान दिया। इनमें 4 मुख्य न्यायधीश ऐसे भी रहे हैं जो मुसलमान थें और उन्होने मुसलमानों और देश का गौरव बढ़ाया है। *भाातीय उच्तम न्यायालय के 11वें और पहले मुस्लिम मुख्य न्यायधीश मुहम्मद हिदायतुल्लाह*  ★ आईए   अब मुस्लिम मुख्य न्यायधीश पर विस्तार से चर्चा करते हैं। 1.- सुप्रीम कोर्ट के 11वें मुख्य न्यायधीश मुहम्मद हिदायतुल्लाह साहब भारतीय उच्तम न्यायालय के पहले मुस्लिम मुख्य न्यायधीश थें। माऩ्नीय मुख्य न्यायधीश मुहम्मद हिदायतुल्लाह साहब का जन्म 17 दिसम्बर 1905 में ब्रिटिश काल के लखनऊ में हुआ था और मृत्यु 18 सितम्बर 1992 को मुम्बई में हुआ। ये सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश बनने से पहले मध्य प्रदेश के प्रथम न्यायधीश भी रहे थें। उन्होने 2 बार भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति का पदभार भी संभाला और अंतत: 31 अगस्त 1979 को भारत के छठे पुर्णकालिक राष्ट्रपति के पद पर सुशोभित हुए। नया रायपुर के नेशनल लॉ युनिवर्सिटी...