सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

RJD लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

युवाओं का प्रबल उत्साह गवाह है कि अफसरशाही सरकार जा रही है और जनता की सरकार आ रही है - तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दुसरे चरण के मतदान का समय नजदीक आ रहा है और जैसे जैसे समय बितता जा रहा है बिहार का सियासी पारा अपनी चरम सीमा पर पहुँच रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने नितिश कुमार की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि युवाओं के अंदर बदलाव का प्रबल उत्साह यह गवाह है कि ये अफ़सरशाही सरकार जा रही है और जनता की सरकार आ रही है। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान तेजस्वी यादव चिरैया विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनाव जनता बनाम नीतीश सरकार का है। जिसमें जनता कमाई, दवाई, पढ़ाई, सिंचाई, सुनवाई और कारवाई का इतंजाम करने वाली गरीब हितैषी सरकार चाहती है। उन्होने बिहार की जनता से आह्वाण किया है कि यह महज़ चुनाव नहीं बल्कि बेरोज़गारी हटाओ आंदोलन भी है। बिहार को विकसित प्रदेश बनाने एवं बेरोज़गारी, महँगाई और गरीबी हटाने की इस मुहिम में आपका सहयोग अपेक्षित है। तेजस्वी यादव नितिश कुमार पर हमलावर होते हुए कहा कि आदरणीय नीतिश जी के शासनकाल में अ...

Senior RJD leader and former minister Abdul Bari Siddiqui filed his nomination papers from Kevati constituency

* Senior RJD leader and former minister Abdul Bari Siddiqui filed his nomination papers from Kevati constituency * Darbhanga: - Senior RJD leader MLA from Alinagar assembly constituency and former minister Abdul Bari Siddiqui has decided to contest from 86 Kewati Assembly this time. Abdul Bari Siddiqui has a distinct identity not only in Mithlanchal but also in Bihar, which is why the people of Kewati have strongly welcomed his decision to contest from Kewati assembly constituency. Now the people of Kewati have decided to send Abdul Bari Siddiqui to the House. Abdul Bari Siddiqui  filed his nomination papers from Kewati assembly constituency today on 19 October 2020. Darbhanga Baghmore filed his nomination in the Commissionerate of Krishna Leela Bhavan. The above information has been given to the media by RJD leader Sonu Yadav. After filing nomination, Abdul Bari Siddiqui said that soil and water is my identity. As an MLA from Alinagar (formerly Bahera), Alinagar assembly constitue...

राजद के वरिष्ठ नेता और पुर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने केवटी से किया नामांकन दाखिल।

* राजद के वरिष्ठ नेता और पुर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने केवटी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया * दरभंगा:- राजद के वरिष्ठ नेता अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस बार केवटी-86 विधानसभा से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अब्दुल बारी सिद्दीकी न केवल मिथलांचल बल्कि बिहार में उनकी एक अलग पहचान है, यही वजह है कि केवटी के लोगों ने केवटी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के उनके फैसले का जोरदार स्वागत किया है। अब केवटी के लोगों ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को सदन में भेजने का फैसला किया है। अब्दुल बारी सिद्दीकी आज 19 अक्टुबर 2020 को केवटी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दरभंगा बाघमोर कृष्ण लीला भवन के कमिश्नरी में अपना नामांकन दाखिल किया। उपरोक्त जानकारी राजद नेता सोनू यादव ने मीडिया को दी है। नामांकन दाखिल करने के बाद अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा की मिट्टी-पानी ही मेरी पहचान है। अलीनगर (पूर्व में बहेड़ा) का विधायक रहते मेरी कोशिश से अलीनगर विधानसभा क्षेत्र पहले बिहार के प्रशासनिक नक़्शे पर आया और अब यह राजनीतिक नक़्शे का हिस्...

राजद के संभावित प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया का जनसंपर्क अभियान, नितिश सरकार पर साधा निशाना।

123 हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के संभावित प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया ने  हाजीपुर के मीनापुर ईलाके में जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से मुलाकात की। जनसंपर्क अभियान के दौरान ईलाके के बुद्धिजिवी लोगों से मुलाकात कर देव कुमार चौरसिया ने  हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होने जनता को संबोधित करते हुए कहा बिहार में परिवर्तन की आवश्यकता हैं। "लोकल" में नौकरियाँ न मिलने के कारण हमारे बिहार के लोग पलायन पर मज़बूर हैं। इसका कारण मौजूदा बिहार सरकार के अप्रभावी नीतियाँ ही हैं। सरकार सही नीति लाने में सक्षम नही रही हैं। Tejashwi Yadav जी के आह्वान पर हम सभी लोग इस बेरोजगारी के खिलाफ आवाज़ उठाते रहे हैं और आगे भी संघर्ष करते रहेंगे। इससे पहले तेजस्वी यादव के आह्वान पर बेरोजगारी के खिलाफ लालटेन जला कर विरोध प्रदर्शन करते हुए उन्होने कहा था कि बेरोज़गारी, श्रमिको के पलायन, बिहार सरकार के निकम्मेपन के खिलाफ लालटेन और दिया जलाकर सरकार का परिवर्तन करने के साथ ही युवा तेजस्वी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प बिहार वासियों ने लिया ताकि लोगो को अपने का...

हमने 2005 से अब तक लाखों लोगों को रोजगार दिया है - बिहार सरकार

एक तरफ जहाँ आज बेरोजगार लोगों ने 9 बजे 9 मिनट तक बत्ती गुल अभियान छेड़ कर बिहार सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है तो वहीं बिहार सरकार ने दावा किया है कि उन्होने लाखों लोगों को रोजगार दिया है। बिहार सरकार की तरफ से जारी ब्यान में CMO बिहार ने कहा है कि हमारे द्वारा दिए गए रोजगार और नौकरी की लिस्ट बहुत लम्बी है जिसमें से कुछ की संक्षिप्त जानकारी बिहार सरकार ने साझा की। बिहार सरकार की तरफ से CMO बिहार ने कहा कि बिहार सरकार 2005 से अब तक लाखों लोगों का नियोजन/नियुक्ति सरकारी सेवाओं/योजनाओं में  लोगों का जीवन बदलने की अथक कोशिश कर रही है, बड़े, मध्यम और बेसिक आय वाले रोजगार देने के लिए बड़े पैमाने पर अलग-अलग तरीके से लोगों के सम्मानजनक आय सुनिश्चित करने, आर्थिक रूप से सबल बनाने की कोशिश सरकार ने किया है। आम जनता को निम्नलिखित सेवाओं में भागीदार बनाने के अलावे लम्बी फेहरिस्त है, जिसकी संक्षिप्त सूची निम्न है…… 1. शिक्षकों की बहाली, 2. प्रोफेसर की बहाली, 3.रसोइया की बहाली, 4.आँगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं की बहाली, 5.आश की बहाली, 6.ममता की बहाली, 7.डॉक्टर की बहाली, 8.नर्स की बहाली, 9.प...

अकेले नितिश कुमार के नाम पर 10 सीट भी नही मिलेगा - तेजस्वी यादव, नितिश कुमार की हो गई घनघोर बेईज़्जती!

Desh Rakshak News : Bihar - राष्ट्रीय जनता दल के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता तेजस्वी यादव ने नितिश कुमार पर निजी हमला करते हुए कहा कि नितिश कुमार अकेले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगें तो उन्हे दहाईं का आँकड़ा देखना भी नसीब नही होगा।  तेजस्वी यादव ने अपनी बात को तथ्यात्मक रूप से सिद्ध करने की कोशिस करते हुए दावा किया है कि नितिश कुमार अकेले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगें तो उन्हे दहाईं का आँकड़ा देखना भी नसीब नही होगा, दहाईं में भी सीट नही मिलेगी। तेजस्वी यादव ने कहा नीतीश कुमार ने 1995 में एकीकृत बिहार में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ा था तो मात्र 7 सीट आयी थी, 2014 में लेफ़्ट के साथ मिलकर लड़े थे तो मात्र 2 सीट आयी थी, वो जीवन में कभी भी अकेले लड़ेंगे तो प्रतापी चेहरे को दहाई के अंकों में भी सीट प्राप्त नहीं होगी, यह मेरी चुनौती और दावा है। जानिए क्यों बिहार चुनाव से ठीक पहले 16000 करोड़ का पैकेज सिर्फ चुनावी जुमला है? गौरतलब है कि आगामी अक्टुबर नवम्बर में बिहार विधानसभा चुनाव होना है जिसके आलोक में सभी राजनितिक दल एक दुसरे पर आरोप लगाने, और जनता के नज़रों में खुद को अच्छा साबित करने म...

बिहार का कुशाषन

वाह रे.... बिहार का सुशाषन वाह....!!! सुशाषन बाबु आप को कोई फर्क पड़ता भी है या नही, कैसे पड़ेगा जनता के टैक्स से मौज मस्ती की ज़िन्दगी तो कट ही रही है तो फिर जनता कुड़े के ढ़ेर पर जाए या भांड में जाए क्या फर्क पड़ता है! सुशाषन राज है यहाँ तो जनता पहले भी हाशिए पर थी और आज भी है, पहले भी मुख्यमंत्री के काफिले के लिए जनता को दर्शक बना कर जहाँ का तहाँ खड़ा किया जाता रहा है और अब तो हद हो गई। कानुन व्यवस्था नाम की कोई चीज़ ही बाकी नही रह गई है, आए दिन तो हत्याए हो ही रही है अब एक लाचार मरीज को भी चैन नही है। कोई बात नही नितिश कुमार बाबु नशे में (चाहे वह शराब का नशा हो या सत्ता का नशा) तो लोग खुद को भुल जाते हैं आप जनता को भुलें तो क्या भुलें।