सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Pahlu Khan लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

काश् मॉबलिंचिंग जैसे अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाया होता कंगना तो आज अन्याय पर रोना अच्छा लगता।

आज मुम्बई BMC ने कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ डाला तो कंगना रनौत को "आज मेरी तो कल तुम्हारी बारी" मुहावरा याद आ गया, अपने दर्द का एहसास सब को होता है फिर दुसरों का दर्द क्यों नही दिखता? पहलु खान, हाफिज़ जुनैद, मोहम्मद अख़लाक़ जैसे दर्जनों बेगुनाह लोगों को मॉबलिंचिंग कर के मार डाला गया, मार्च- अप्रैल 2018 सिर्फ इन दो महीनों में ही भारत में 16 मॉबलिंचिंग हुए जिसमें 22 लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी, तब कंगना रनौत और तथाकथित देशभक़्त लोगों को उनके दर्द का एहसास क्यों नही हुआ? आज मुम्बई BMC द्वारा कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ दिए जाने के बाद कंगना रनौत ने लोगों से उनका घर तोड़े जाने के खिलाफ उनका समर्थन करने का आह्वान करते हुए कहा कि आज मेरा घर ध्वस्त कर दिया गया कल तुम्हारा होगा, सरकारें आती जाती रहती है, अगर तुम हिंसा को सामान्य समझोगे तो यह आदर्श बन जाता है, आज एक व्यक़्ति जलाया जा रहा है कल हजारों को जलाया जाएगा। उन्होने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्युसर करण जौहर पर तिखा प्रहार करते हुए चैलेंज किया और कहा कि उद्धव ठाकरे और करण जौहर गैंग तुमने मेरा ...