सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

China लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चीन के PUBG को मात देने आ रहा है भारत का FAU:G ,nCore Game ने दी जानकारी।

चीन के PUBG सहित 177 (59+118) एप्स को भारत सरकार द्वारा बैन करने के बाद भारतीय कंपनियों ने चीन के सभी एप्स का alternative apps बनाने का ज़िम्मा उठाया है। चीनी ऐप्स को मात देने के लिए बेंगलुरु की nCore Game कंपनी ने ऐलान किया है कि वह PUBG के विकल्प के लिए FAU:G ( Fearless And United Guards ) गेम बना रहा है, कंपनी के सह संस्थापक Vishal Gondal ने देश रक्षक न्युज़ को बताया कि भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत nCore Game गर्व के साथ FAU:G Game को लॉन्च करने का ऐलान करती है। उन्होने कहा कि कंपनी में बॉलीवुड एक्टर Akshay Kumar मेंटर हैं। विशाल गोंडाल ने देश रक्षक न्युज़ को ये भी बताया कि कंपनी के कुल रिवेन्यु का 20% "भारत के वीर" नामक संस्था को दान दी जाएगी। बता दें कि भारत के वीर संस्था भारतीय शहीद सैनिकों के परिवार को मदद करने का काम करती है। न्युज़ एजेंसी रॉयटर्स को दिए इंटरव्यु में विशाल गोंडाल ने कहा कि यह गेम अभी बनने की प्रक्रिया में है और अक्टुबर के अंत तक इस गेम को लॉन्च कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि इस गेम का पहला Level गलवान घाटी पर आधार...