सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

America लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

When America named their largest warship Hyder Ally after Haider Ali. Know why Americans were inspired by him?

America named their largest warship after Hyder Ali The Emperor of Mysore (India) , known in the US as Hyder Ally, which means "Friend Haider", know why Americans were inspired by him? You must have heard the name of Haider Ali ..? Yes, he was the father of Tipu Sultan and the Sultan of Mysore, he was a man who did not bow down to the British in the whole of his life and kept fighting the freedom of the British, which the British believed and that the British could not win any of the battle fought with Haider Ali and defeat always became their fate. But do you know that there was a "Haider Ali" in America who took part in the war against the British and it was not a human being, it was 'Hyder Ally', the ship of the American fleet. Hyder Alley became a name in the 1770–80s that was enough to make the British sweat. Now ask a question as to why "Hyder Ally" is the name. ?? Because Haider Ali was an anti-British icon that means anti imperialist icon a...

जब अमेरिका ने अपने सबसे बड़े जंगी जहाज का नाम "हैदर अली" रखा। जानिए क्यों अमेरिकी के प्रेरणा स्रोत थें हैदर अली?

अमेरिका ने अपने सबसे बड़े जंगी जहाज़ का नाम हैदर अली Haider Ali के नाम पर रखा था, जिसे अमेरिका में Hyder Ally के नाम से जाना जाता है जिसका मतलब होता है "मित्र हैदर" , जानिए क्यों अमेरिकी इनसे प्रेरणा लेते थे? फोटो स्रोत- Wikipedia हैदर अली का नाम तो सुना ही होगा ..? जी हाँ टीपु सुल्तान के वालिद साहब और मैसुर के सुल्तान हैदर अली, वह एक ऐसे मर्द ए मुजाहिद थे, जिन्होने अपनी पुरी ज़िन्दगी अँग्रेज़ों के सामने नही झुके और अँग्रेज़ों से आज़ादी की लड़ाई लड़ते रहें, जिनका लोहा अंग्रेज़ो ने माना और अंग्रेज़ उनसे कोई भी जंग जीत ना सके और हमेशा शिकस्त ही उनकी किस्मत बन गई। पर क्या आपको मालुम है अमेरीका मे एक “हैदर अली” और भी थे, जिन्होने अंग्रेज़ो के ख़िलाफ़ जंग मे हिस्सा लिया था और ये कोई इन्सान नही था , ये अमेरिका के जहाज़ी बेड़ा का जंगी जहाज़ ‘हैदर अली’ था। 1770-80 के दशक में हैदर एली एक ऐसा नाम बन चुका था जो अँग्रेज़ों के पसीने छुड़ाने के लिए काफी था। अब कोई सवाल कर दे की “हैदर एली” ही नाम कयों .?? क्योंकि हैदर अली एंटी ब्रिटिश आइकॉन थे मतलब anti imperialist आइकॉन और अमेरिका के जॉर्ज व...

अमेरिका ने पाकिस्तान को भारत से ज़्यादा सुरक्षित बताया, अपने नागरिकों को भारत यात्रा न करने की दी सलाह!

Breaking News : अमेरिका ने Travel Advisory जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत से ज़्यादा सुरक्षित हैं, अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत यात्रा न करने की सलाह भी दी। अमेरिका जहाँ एक तरफ भारत से दोस्ती का दंभ भरता है वहीं आज अमेरिका ने पाकिस्तान को भारत पर तरजिह देते हुए पाकिस्तान को भारत से ज़्यादा सुरक्षित बताते हुए अपने नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा करने की योजना बनाने पर पनर्विचार करने को कहा और भारत यात्रा न करने की Advisory जारी की। America के विदेश यात्रा संबंधी मंत्रालय ब्युरो ऑफ कॉन्सुलर अफेयर्स ( Bureau of Consular Affairs ) ने कहा कि Center for Disease Control and Prevention (CDC) ने पाकिस्तान के लिए 3rd Level का नोटिस जारी किया है इस लिए अमेरिकी नागरिक पाकिस्तान की यात्रा करने की योजना बनाने पर पनर्विचार करें। इस से पहले मंत्रालय ने 6 अगस्त को भारत के लिए और 10 अगस्त को पाकिस्तान के लिए Advisory जारी करते हुए कहा था कि भारत और पाकिस्तान में एयरपोर्ट बन्द होने, बॉर्डर सील होने, व्यापार बन्द होने, घर पर ही रहने और कोरोना संक्रमण के कारण अन्य आपातकालिन स्थिति जैसी समस्याओं के...

चीन के PUBG को मात देने आ रहा है भारत का FAU:G ,nCore Game ने दी जानकारी।

चीन के PUBG सहित 177 (59+118) एप्स को भारत सरकार द्वारा बैन करने के बाद भारतीय कंपनियों ने चीन के सभी एप्स का alternative apps बनाने का ज़िम्मा उठाया है। चीनी ऐप्स को मात देने के लिए बेंगलुरु की nCore Game कंपनी ने ऐलान किया है कि वह PUBG के विकल्प के लिए FAU:G ( Fearless And United Guards ) गेम बना रहा है, कंपनी के सह संस्थापक Vishal Gondal ने देश रक्षक न्युज़ को बताया कि भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत nCore Game गर्व के साथ FAU:G Game को लॉन्च करने का ऐलान करती है। उन्होने कहा कि कंपनी में बॉलीवुड एक्टर Akshay Kumar मेंटर हैं। विशाल गोंडाल ने देश रक्षक न्युज़ को ये भी बताया कि कंपनी के कुल रिवेन्यु का 20% "भारत के वीर" नामक संस्था को दान दी जाएगी। बता दें कि भारत के वीर संस्था भारतीय शहीद सैनिकों के परिवार को मदद करने का काम करती है। न्युज़ एजेंसी रॉयटर्स को दिए इंटरव्यु में विशाल गोंडाल ने कहा कि यह गेम अभी बनने की प्रक्रिया में है और अक्टुबर के अंत तक इस गेम को लॉन्च कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि इस गेम का पहला Level गलवान घाटी पर आधार...

A 12 years old girl Ridhima Pandey wrote letter to Prime Minister on climate change.

 #ridhimapandeyy #CleanAirForAll On International Day for Clean Air and Blue Skies, a 12 years old girl Ridhima Pandey wrote a letter to Prime minister of India Narendra Modi asking him to control climate change and demanding clean air for all. Ridhima Pandey said, I have written to our Prime Minister demanding clean Air for all.  Once at school, our teacher asked us about our worst nightmare. I told her that mine was coming to school with an oxygen cylinder because the air was becoming so polluted. This nightmare is still my biggest worry because polluted air is one of the biggest problems in our country today. The air pollution in many densely populated cities like Delhi, Varanasi, Agra, Mumbai, Chennai and others is very high, making it hazardous for the people living there, causing severe health issues. Post the pandemic, we have read about many research studies suggesting a link between air pollution and Covid 19 related incidences and mortalities. This is very worrying. ...

ब्राजील को पीछे छोड़ भारत कोरोना संक्रमण में विश़्व में नम्बर 2 पर।

Breaking News : Covid 19 India- ब्राजील को सार्वाधिक कोरोना संक्रमण के मामले में पीछे छोड़ भारत विश़्व में नम्बर 2 पर आ गया है। 20-25 मिनट पहले आए ताज़ा आँकड़ों के अनुसार भारत 42 लाख से ज़्यादा कोरोना संक्रमितों के आँकड़ों के साथ ब्राजील से आगे निकल गया है। गौरतलब है कि देश रक्षक न्युज़ ने 2 दिन पहले ही ये अनुमान लगाया था कि भारत अगले 2-3 दिनों में ब्राजील को पीछे छोड़ दुनिया का दुसरा सार्वाधिक कोरोना संक्रमित देश हो जाएगा और आज आए ताज़ा आँकड़ों के अनुसार भारत ब्राजील को पीछे छोड़ दुनिया का दुसरा सार्वाधिक कोरोना संक्रमित देश बन चुका है। इस समय भारत में 4.2M+ यानी 42 लाख से ज़्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या है जबकि ब्राजील में 4.14M यानी 41 लाख 40 हजार कोरोना संक्रमितों की संख्या है। अमेरिका 6.29M यानी 62 लाख 90 हजार कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ विश़्व में टॉप पर है। अमेरिका, ब्राजील और भारत में रोज नए संक्रमितों की संख्या क्रमश: लगभग 42 हजार, 15 हजार और 90 हजार है, जिसको देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि अगर कोरोना संक्रमण का यही ट्रेंड जारी रहा तो अक्टुबर के मध्य तक भारत व...