Virtual रैली के बहाने नितिश कुमार को Actual मुद्दों से भागने नही देंगें- तेजस्वी यादव, बिहार सरकार से पुछा ये 10 सवाल।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज प्रस्तावित नितिश कुमार की वर्चुअल रैली के बहाने नितिश कुमार और बिहार सरकार पर जम कर हमला बोला और नितिश कुमार की बिहार सरकार से एक के बाद एस 10 गंभीर सवाल पुछे। उन्होने बेरोजगारी, भुखमरी, गरीबी और पलायन पर सरकार से सवाल किया, निती आयोग की रिपोर्ट में पिछड़ने पर सरकार से सवाल किया, घोटोलों, दलितों पर हो रहे अत्याचार, शिक्षा, स्वास्थ और बिगड़ती कानुन व्यवस्था पर सवाल किया, प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए पैकेज को तथाकथित पैकेज बताते हुए उसका हिसाब माँगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की विगत 1 मार्च को गाँधी मैदान की Actual रैली का हश्र पूरे देश ने देखा था। ख़ैर वर्चुअल के बहाने हम उन्हें ऐक्चूअल मुद्दों से भागने नहीं देंगे। आशा है आज मुख्यमंत्री हमारे इन सवालों का जवाब देंगे कि:- Q1. विगत 15 वर्ष के आपके कार्यकाल में बिहार में बेरोजगारी, ग़रीबी, भुखमरी और पलायन क्यों बढ़ता गया? Q2. बिहार में बेरोज़गारी दर 46.6% सबसे अधिक क्यों है? बिहार बेरोज़गारी का मुख्य केंद्र क्यों है? Q3. नीति आयोग के सारे सूचकांकों पर बिहार साल दर साल क्यों पिछड़ता चला गया? नीति आय...