सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Yogi Aadityanath लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आफताब आलम के हत्यारों पर UAPA के तहत केस दर्ज हो - पत्रकार पंकज चतुर्वेदी

ड्रायवर आफताब आलम की हत्या केस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की योग्यता पर सवाल खड़ा कर दिया है, जब हत्या सांप्रदायिक हिंसा के कारण हुई और इसका सबुत आफताब के बेटे ने वॉयस रिकॉरडिंग के तौर पर दिया तब भी पुलिस ने सिर्फ लूट और हत्या का केस दर्ज क्यों किया? गौरतलब है कि बीते रविवार को ग्रेटर नोएडा में टैक्सी ड्राईवर आफताब आलम की हत्या सांप्रदायिक हिंसा के कारण और जबरन जय श्री राम बुलवाने की कोशिस में कर दी गई थी। इस घटना के बाद पुलिस के गैरजिम्मेदाराना रवैये से क्षुब्ध Freelance Journalist पंकज चतुर्वेदी ने पुरे घटना क्रम को विस्तार से ब्यान करते हुए कहा कि इस रविवार की घटना ने मुझे लिखने के लिए मजबूर कर दिया – एक बीस साल का बेटा, फोन पर अपने पिता की मौत के पहले के अंतिम क्षण सुन रहा है लेकिन बेबस इस भयानक मंजर को झेल रहा है। सोमवार व् मंगलवार को शायद आप लोगों के सामने से एक खबर गुजरी हो जिसमें ग्रेटर नोयडा में दादरी के कोट गाँव के करीब एक टैक्सी चालक की ह्त्या व् लूट की बात कही गयी थी, यदि उस मृतक आफताब के बेटे साबिर के मोबाईल पर दर्ज चालीस मिनिट की काल रिकार्डिंग को सुन लें तो स्पष्ट हो जाएगा कि...

मोदी और योगी सरकार के खिलाफ अखिलेश यादव का मास्टर स्ट्रोक, लोगों से ये आह्वान किया।

 Desh Rakshak News : उत्तर प्रदेश में सियासत हर समय युँ ही गरम रहती है, विपक्ष योगी सरकार पर हमला करने का कोई मौका नही छोड़ता, इस क्रम में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश और प्रदेश की जनता से ये आह्वान किया। अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के हथियार से ही भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया, गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के शुरुआती दिनों में भारतीय जनता पार्टी नीत केन्द्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ताली और थाली बजाने का आह्वाण किया था, बाद में उन्होने पुरे देश में बिजली बत्ती बंद कर मोमबत्ती, मोबाईल फ्लैश ईत्यादी जला कर कोरोना वारियर्स का सम्मान करने का भी आह्वान किया था। भारतीय जनता पार्टी के इन्ही हथियार का इस्तेमाल कर देश के छात्र-छात्राओं ने बीते 5 सितम्बर को 5 बजे 5 मिनट ताली और थाली बजाने का आह्वाण किया था, इसकी सफलता के लिए छात्र-छात्राओं ने सोशल मिडिया पर हैशटैग #5बजे5मिनट और #5baje5minute के माध्यम से योजनाबद्ध तरीके से मुहिम भी चलाया था, जिसे पुरे देश के लोगों का समर्थन मिला और छात्र-छात्राओं के समर्थन में पुरा देश आ गया। जिसके बा...

आगरा के रहने वाले जितेन्द्र सिंह ने सपरिवार अपनाया ईस्लाम धर्म।

Breaking News : उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले जितेन्द्र सिंह ने अपनी पत्नी, बेटी और बेटा सहित अपनाया ईस्लाम धर्म। जितेन्द्र सिंह पिता सोनपाल सिंह ........…… आगरा, उत्तर प्रदेश निवासी ने आगरा के नोटरी के समक्ष शपथ पत्र देते हुए यह घोषणा की है कि वह सपरिवार ईस्लाम धर्म अपनाना चाहते हैं। उन्होने कहा कि मेरा धर्म इस समय हिन्दु है और मैं सपरिवार ईस्लाम धर्म अपनाना चाहते हुँ। जितेन्द्र सिंह ने शपथ पत्र में अपनी पत्नी का नाम राजकुमारी सिंह, पुत्री का नाम कनिष्का सिंह और पुत्र का नाम लक्की सिंह बताया है। नोटरी आगरा ने इस शपथ पत्र को स्विकार करते हुए जितेन्द्र सिंह को सपरिवार ईस्लाम धर्म अपनाने की ईजाज़त दे दी है। हालांकि ईस्लाम धर्म अपनाने के बाद उन सबका नाम क्या होगा इसकी जानकारी देश रक्षक न्युज़ को अभी नही हो पाई है। सुरक्षा कारणों से यहाँ पुरा पता छिपा दिया गया है क्योंकि देश रक्षक न्युज़ सभी का सम्मान करने में विश़्वास करती है और यहाँ पर देश रक्षक न्युज़ यह भी स्पष्ट कर देना चाहती है कि हम किसी के साथ भी धर्म, जात पात, संप्रदाय आदी के आधार पर भेदभाव नही करते हैं और ना ही हमारा लक्ष्य ध...

योगी आदित्यनाथ ने निति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में जो किया जानकर हैरान रह जाएगें...!!!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश निति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की 5वीं बैठक में सम्मिलित होने के लिए पहुँचें। योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश निति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सम्मिलित हुए सभी अधिकारियों से उत्तर प्रदेश के विकास और समृद्धि के लिए आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा कि और साथ ही साथ सबका विकास सबका विश्व़ास के अपनी पार्टी के नारे को दोहराते हुए कहा की उत्तर प्रदेश सराकार केन्द्र सरकार की मदद से उत्तर प्रदेश के विकास और समृद्धि के लिए कृतसंकल्प है। <blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की पांचवीं बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर प्रदेश में समुचित विकास के लिए उठाये गए आवश्यक एवं प्रभावी कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ ही प्रदेश की अपेक्षाओं को भी बैठक में सम्मिलित सभी जनों के साथ साझा किया। <a href="https://t.co/Msa8ehWUJQ">pic.twitter.com/Msa8ehWUJQ</a></p>&mdash; Yogi Adityanath (@my...