सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या मासुम बच्चों की लाशों पर सत्ता का सुख भोगना ही है रामराज्य?

भगवान बुद्ध की धरती बिहार में चमकी बुखार विगत कुछ सालों से एक अभिशाप बन कर सामने आया है। जिसने हजारों मासुम बच्चों को अपना शिकार बना लिया है इस साल भी चमकी बुखार ने अब तक 150 से ज़्यादा बच्चों की ज़िन्दगी छिन ली है। 150 से ज़्यादा माँ की गोद सुनी हो चुकी है लेकिन सरकार को गहरी नींद में सोने से फुर्सत नही है। बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने अब तक इस मामले में चुप्पी साध रखी है।
गौरतलब है कि मासुम बच्चों की मौत का ये सिलसिला सिर्फ बिहार और चमकी बुखार तक ही सिमित नही है, इससे पहले महाराष्ट्र में कुपोषन के कारण कई बच्चों को जान गवानी पड़ी है तो वहीं उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी के कारण 70 से ज़्यादा बच्चे मौत की नींद सो चुके हैं।

ध्यान देने वाली बात ये है कि इन तीनों जगहों पर या तो भाजपा की सरकार है या भाजपा नीत NDA की सरकार है, ये वही भाजपा है जो देश में कथित रुप से रामराज्य लाने की बात करती है। क्या रामराज्य मासुम बच्चों की लाशों पर सत्ता का सुख भोगने से आएगा? ऐसा इस लिए कह रहा हुँ क्योंकि महाराष्ट्र, UP से लेकर बिहार तक हजारों मासुम बच्चों की जान चली गई लेकिन सरकार की तरफ से ना तो किसी मंत्री ने ना ही किसी नेता ने इन मौतों की ज़िम्मेदारी ली ना ही किसी नेता या मंत्री का इस्तिफा आया।

चमकी बुखार के मामले में तो यह मामला और भी गंभीर लगता है क्योंकि यह कोई अचानक से आई बिमारी नही है बल्कि साल 2014 से ही यह बिमारी हर साल आती है लेकिन फिर भी सरकार ने इससे बचाव की दिशा में कोई सार्थक प्रयास नही किया। अब जबकि बिमारी ने रौद्र रुप ले लिया है तब दौरों और प्रेस कॉन्फ्रेंस का दौर शुरु हुआ है उस में भी केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश़्वनी चौबे और बिहार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को सोते हुए पाया गया है। साहब पहले मासुम बच्चों की जान बचा लो फिर रामराज्य की बात करना।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

FreeBitco.in अब आपके लिए लेकर आया है FreeSol, FreeTon, FreeMatic और FreeUsdt

FreeBitco.in अब आपके लिए लेकर आया है FreeTon , FreeSol, FreeMatic और FreeUsdt जी हाँ.... आपने बिल्कुल सही पढ़ा,  क्रिप्टोकरेंसी आज के इस आधुनिक दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है, जिसकी पहुँच पुरी दुनिया में है। दुनिया भर में लाखों लोग क्रिप्टोकरेंसी से पैसे बना रहे हैं और अब तो कई देशों की सरकार भी क्रिप्टोकरेंसी का लोहा मान रही है। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में कुछ बड़े और प्रसिद्ध क्रिप्टो जैसे बीटीसी या बीटक्वाइन, इथेरियम, लाईटक्वाइन, डोगेक्वाइन इत्यादि हैं। तो अब आपको किस बात का इंतजार है अगर आप भी नीचे दिए गए क्रिप्टोकरेंसी में से किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को फ्री में अर्न कर सकते हैं वो भी हर घंटे, तो इंतजार किस बात का है अपने मनपसंद क्रिप्टोकरेंसी को चुने और एक पैसिव इनकम की शुरुआत करें। यहाँ हम आपके लिए अपने आजमाए हुए कुछ भरोसेमंद वेवसाईट की लिस्ट लाए हैं जिस पर आप फ्री में विभिन्न प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी फ्री में अर्न कर सकते हैं।  बिटकॉइन  👈 - फ्री बिटको अब आपको हर घंटे $0.03 से $200 तक अर्न करने का मौका दे रहा है वो भी बिल्कुल मुफ्त में साथ ही आप इस...

अब आप भी क्रिप्टोकरेंसी से फ्री में पैसे कमा सकते हैं, वो भी बहुत आसान उपाय से!

अब आप भी क्रिप्टोकरेंसी से फ्री में पैसे कमा सकते हैं, वो भी बहुत आसान उपाय से! जी हाँ.... आपने बिल्कुल सही पढ़ा, क्रिप्टोकरेंसी आज के इस आधुनिक दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है, जिसकी पहुँच पुरी दुनिया में है। दुनिया भर में लाखों लोग क्रिप्टोकरेंसी से पैसे बना रहे हैं और अब तो कई देशों की सरकार भी क्रिप्टोकरेंसी का लोहा मान रही है। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में कुछ बड़े और प्रसिद्ध क्रिप्टो जैसे बीटीसी या बीटक्वाइन, इथेरियम, लाईटक्वाइन, डोगेक्वाइन इत्यादि हैं। तो अब आपको किस बात का इंतजार है अगर आप भी नीचे दिए गए क्रिप्टोकरेंसी में से किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को फ्री में अर्न कर सकते हैं वो भी हर घंटे, तो इंतजार किस बात का है अपने मनपसंद क्रिप्टोकरेंसी को चुने और एक पैसिव इनकम की शुरुआत करें। यहाँ हम आपके लिए अपने आजमाए हुए कुछ भरोसेमंद वेवसाईट की लिस्ट लाए हैं जिस पर आप फ्री में विभिन्न प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी फ्री में अर्न कर सकते हैं।  बिटकॉइन  👈 - फ्री बिटको अब आपको हर घंटे $0.03 से $200 तक अर्न करने का मौका दे रहा है वो भी बिल्कुल मुफ्त में साथ ही आप इसमें पैसे ...

महिला आरक्षण विधेयक 2023 से जुड़े 10 सवाल और उसके जवाब, जानिए यहां

महिला आरक्षण विधेयक 2023 से जुड़े 10 सवाल और उसके जवाब, जानिए यहां— प्रश्न संख्या एक - हाल ही में लोकसभा से पास हुए महिला आरक्षण विधेयक का नाम क्या है? और सही उत्तर है नारी शक्ति वंदन अधिनियम प्रश्न संख्या दो - नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को कहां कहां आरक्षण देने का प्रावधान है? और सही उत्तर है लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में प्रश्न संख्या तीन - नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को कितने प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा? और सही उत्तर है 33 प्रतिशत प्रश्न संख्या चार - हाल ही में, महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में किसने पेश किया था? और सही उत्तर है केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रश्न संख्या पां च - हाल ही में लोकसभा में पेश किए गए महिला आरक्षण बिल को कितने साल के लिए लागू किया जाएगा? और सही उत्तर है 15 साल के लिए, उसके बाद इसे पुनः लागू करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा से दुबारा पारित कराना होगा। प्रश्न संख्या छह - महिला आरक्षण बिल कब से लागू किया जाएगा? और सही उत्तर है सन् 2026 के बाद इसे लागू किया जाएगा क्योंकि केन्द्र सरकार इसे परिसिमन के बाद लागू ...