सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

विराट और अनुष्का के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, अनुष्का शर्मा बनने वाली हैं माँ।

इण्डियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा यानी विरुष्का अब माँ बाप बनने वाले हैं, विराट और अनुष्का दोनो ने ही आज ट्विटर पर ये बात साझा की। गौरतलब है कि विराट और अनुष्का से बच्चे को लेकर मिडिया और फैन ने कई बार सवाल किए थें कि वह बच्चे को लेकर क्या प्लान कर रहे हैं लेकिन हर बार दोनों ही अपनी व्यस्तता का हवाला देकर बात टाल जाते थें।

आज अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों ने ही अपने अपने ट्विटर हैंडल से अनुष्का शर्मा के माँ बनने की बात साझा करते हुए कहा कि वो जनवरी 2021 में दो से तीन होने वाले हैं। मतलब आने वाले नए साल में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फैन को नए साल का तोहफा मिलने वाला है।

ज्ञात हो कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने दिसम्बर 2017 में बड़े ही गुपचुप तरीके से ईटली के टस्कनी शहर में जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग की थी और लोगों को इस बात की जानकारी उनकी शादी के बाद हुई थी।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर अनुष्का के माँ बनने की खबर साझा करते हुए एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें अनुष्का शर्मा साफ तौर पर गर्भवती नज़र आ रही हैं।



देश रक्षक न्युज़ अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को उनके घर में आने वाले या आने वाली नन्हे मेहमान की बधाई देती है और कामना करती है कि अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और उनके बच्चे का भविष्य उज्जवल हो।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अब आप भी क्रिप्टोकरेंसी से फ्री में पैसे कमा सकते हैं, वो भी बहुत आसान उपाय से!

अब आप भी क्रिप्टोकरेंसी से फ्री में पैसे कमा सकते हैं, वो भी बहुत आसान उपाय से! जी हाँ.... आपने बिल्कुल सही पढ़ा, क्रिप्टोकरेंसी आज के इस आधुनिक दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है, जिसकी पहुँच पुरी दुनिया में है। दुनिया भर में लाखों लोग क्रिप्टोकरेंसी से पैसे बना रहे हैं और अब तो कई देशों की सरकार भी क्रिप्टोकरेंसी का लोहा मान रही है। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में कुछ बड़े और प्रसिद्ध क्रिप्टो जैसे बीटीसी या बीटक्वाइन, इथेरियम, लाईटक्वाइन, डोगेक्वाइन इत्यादि हैं। तो अब आपको किस बात का इंतजार है अगर आप भी नीचे दिए गए क्रिप्टोकरेंसी में से किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को फ्री में अर्न कर सकते हैं वो भी हर घंटे, तो इंतजार किस बात का है अपने मनपसंद क्रिप्टोकरेंसी को चुने और एक पैसिव इनकम की शुरुआत करें। यहाँ हम आपके लिए अपने आजमाए हुए कुछ भरोसेमंद वेवसाईट की लिस्ट लाए हैं जिस पर आप फ्री में विभिन्न प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी फ्री में अर्न कर सकते हैं।  बिटकॉइन  👈 - फ्री बिटको अब आपको हर घंटे $0.03 से $200 तक अर्न करने का मौका दे रहा है वो भी बिल्कुल मुफ्त में साथ ही आप इसमें पैसे ...

FreeBitco.in अब आपके लिए लेकर आया है FreeSol, FreeTon, FreeMatic और FreeUsdt

FreeBitco.in अब आपके लिए लेकर आया है FreeTon , FreeSol, FreeMatic और FreeUsdt जी हाँ.... आपने बिल्कुल सही पढ़ा,  क्रिप्टोकरेंसी आज के इस आधुनिक दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है, जिसकी पहुँच पुरी दुनिया में है। दुनिया भर में लाखों लोग क्रिप्टोकरेंसी से पैसे बना रहे हैं और अब तो कई देशों की सरकार भी क्रिप्टोकरेंसी का लोहा मान रही है। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में कुछ बड़े और प्रसिद्ध क्रिप्टो जैसे बीटीसी या बीटक्वाइन, इथेरियम, लाईटक्वाइन, डोगेक्वाइन इत्यादि हैं। तो अब आपको किस बात का इंतजार है अगर आप भी नीचे दिए गए क्रिप्टोकरेंसी में से किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को फ्री में अर्न कर सकते हैं वो भी हर घंटे, तो इंतजार किस बात का है अपने मनपसंद क्रिप्टोकरेंसी को चुने और एक पैसिव इनकम की शुरुआत करें। यहाँ हम आपके लिए अपने आजमाए हुए कुछ भरोसेमंद वेवसाईट की लिस्ट लाए हैं जिस पर आप फ्री में विभिन्न प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी फ्री में अर्न कर सकते हैं।  बिटकॉइन  👈 - फ्री बिटको अब आपको हर घंटे $0.03 से $200 तक अर्न करने का मौका दे रहा है वो भी बिल्कुल मुफ्त में साथ ही आप इस...

जानिए कर्बला के उन 72 शहीदों के नाम जिन्होने ईस्लाम के लिए अपनी कुर्बानी दी!

कर्बला का युद्ध 10 मुहर्रम 61 हिजरी ( ईस्लामिक कैलेन्डर ) बमुताबिक 10 अक्टुबर सन् 680 ई० को हज़रत इमाम हुसैन और यजीद की लाखों की फौज के बीच हुई थी। इस युद्ध में आम राय के अनुसार हज़रत इमाम हुसैन की तरफ से लड़ते हुए 72 लोग शहीद हुए थें, कहीं कहीं यह आँकड़ा 72-136 बताया जाता है। वो 72 नाम सबको जानना चाहिये। तमाम शोहदा ए कर्बला के नाम ए मुबारक .... तस्वीर सांकेतिक है कर्बला के 72 शहीद ( शोहदा ए कर्बला ) के नाम---- 1. हज़रत इमाम हुसैन रज़ि अल्लाहु अनहु 2. हज़रत अब्बास बिन अली 3. हज़रत अली अकर बिन हुसैन 4. हज़रत अली असगर बिन हुसैन 5. हज़रत अब्दुल्ला बिन अली 6. हज़रत जफर बिन अली 7. हज़रत उस्मान बिन अली 8. हज़रत अबू बकर बिन अली 9. हज़रत अबू बकर बिन हसन बिन अली 10. हज़रत कसीम बिन हसन बिन अली 11. हज़रत अब्दुल्लाह बिन हसन 12. हज़रत ऐन बिन अब्दुल्ला बिन जाफर 13. हज़रत मोहम्मद बिन अब्दुल्ला बिन जाफर 14. हज़रत अब्दुल्ला बिन मुस्लिम बिन अकील 15. हज़रत मोहम्मद बिन मुस्लिम 16. हज़रत मोहम्मद बिन सईद बिन अकील 17. हज़रत अब्दुल रहमान बिन अकील 18. हज़रत जफर बिन अकील 19. हज़रत यूएन बिन हर्स असदी 20. हज़रत ह...