सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नरेन्द्र मोदी के मन की बात को जनता ने नकारा, युट्युब पर लाईक से कई गुणा ज़्यादा डिसलाईक किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आकाशवानी के जरिए देश की जनता से "मन की बात" की जिसका सीधा प्रसारण आकाशवानी यानी ऑल इंडिया रेडियो द्वारा किया गया वहीं युट्युब पर भारतीय जनता पार्टी के ऑफिसियल युट्युब चैनल सहित लगभग मेन स्ट्रीम मिडिया के सभी चैनलों से भी प्रसारण किया गया। मन की बात कार्यक्रम के जरिए जनता को विश़्वास था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता के हितों की बात करेगें, बेरोजगारी से निपटने की बात करेगें, अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने की बात करेगें लेकिन प्रधानमंत्री ने इन सब मुद्दों पर बात करने की जगह बच्चों को कहानिया सुनाते रहे खिलौने दिलाने का ख्वाब दिखाते रहें, जिसे सुन कर जनता और व्युवर्स भड़क गए और मन की बात कार्यक्रम को युट्युब पर डिसलाईक करना शुरु कर दिया।


दुसरे चैनलों पर तो दर्शकों ने मन की बात कार्यक्रम को डिसलाईक किया तो किया सबसे ज़्यादा हैरत की बात ये है कि भारतीय जनता पार्टी के ऑफिसियल युट्युब चैनल पर दर्शकों ने इस कार्यक्रम को लाईक करने के मुकाबले कई गुणा ज़्यादा डिसलाईक किया। आज शाम तक जहाँ भारतीय जनता पार्टी के ऑफिसियल युट्युब चैनल पर इस कार्यक्रम को 165K लोगों ने देखा तो वहीं इसे 51 हजार लोगों ने डिसलाईक भी किया जबकि लाईक करने वालों का आँकड़ा सिर्फ 4.1 हजार ही रहा। समाचार लिखे जाने तक ये आँकड़ा और भी भयावह हो गया, रात 10:30 बजे तक इस कार्यक्रम को जहाँ 3,24,270 लोगों ने देखा तो वहीं इसे डिसलाईक करने वालों का आँकड़ा 92 हजार पहुँच गया और लाईक करने वालों का आँकड़ा सिर्फ 7.4 हजार ही रहा।


रात 10:30 का आँकड़ा नीचे


मतलब अब ये साफ हो चुका है कि जनता प्रधानमंत्री के मन की बात नही बल्कि रोजगार, शिक्षा और अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों पर बात करना चाहती है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी ये समझना होगा वर्ना जो जनता सत्ता के सिंहाषन पर बिठाती है वही जनता कुर्सी से उतारना भी जानती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिला आरक्षण विधेयक 2023 से जुड़े 10 सवाल और उसके जवाब, जानिए यहां

महिला आरक्षण विधेयक 2023 से जुड़े 10 सवाल और उसके जवाब, जानिए यहां— प्रश्न संख्या एक - हाल ही में लोकसभा से पास हुए महिला आरक्षण विधेयक का नाम क्या है? और सही उत्तर है नारी शक्ति वंदन अधिनियम प्रश्न संख्या दो - नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को कहां कहां आरक्षण देने का प्रावधान है? और सही उत्तर है लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में प्रश्न संख्या तीन - नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को कितने प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा? और सही उत्तर है 33 प्रतिशत प्रश्न संख्या चार - हाल ही में, महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में किसने पेश किया था? और सही उत्तर है केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रश्न संख्या पां च - हाल ही में लोकसभा में पेश किए गए महिला आरक्षण बिल को कितने साल के लिए लागू किया जाएगा? और सही उत्तर है 15 साल के लिए, उसके बाद इसे पुनः लागू करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा से दुबारा पारित कराना होगा। प्रश्न संख्या छह - महिला आरक्षण बिल कब से लागू किया जाएगा? और सही उत्तर है सन् 2026 के बाद इसे लागू किया जाएगा क्योंकि केन्द्र सरकार इसे परिसिमन के बाद लागू

बिहार की बदहाली ब्यान करता गिरीराज सिंह का विडियो वायरल। तेजस्वी ने सरकार पर साधा निशाना।

बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं का गाँव कस्बों का दौरा शुरु हो गया है, इसी क्रम में केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने भी बिहार में गाँव का दौरा किया जिसकी वायरल होती विडियो बिहार में गाँव की सड़कों की बदहाली ब्यान करने के लिए काफी है। लेकिन हम बिहार की बदहाली पर बाद में चर्चा करेगें पहले जान लेते हैं तेजस्वी यादव ने इस विडियो को लेकर बिहार सरकार पर हमला क्यों किया? गौरतलब है कि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने नए नियम को लागु करते हुए ये साफ कर दिया था कि बिना हेलमेट बाईक चलाना दंडनिय अपराध है लेकिन खुद एक केन्द्रीय मंत्री ही केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की गाईडलाईन का सरेआम उलंघन करते हुए पाया जाता है तो इसे क्या कहा जाए? वायरल विडियो में केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह बाईक पर पीछे बैठ कर किसी गाँव में जाते हुए दिख रहे हैं और साथ ही दिख रहा है हिचकोले खाता बिहार का बदहाल सड़क। गाँव की कच्ची और उबर खाबर सड़क पर गिरीराज सिंह की बाईक आगे बढ़ती है चालक सड़क की बदहाली की वजह से सही से मोटरसाईकल भी नही चला पा रहा है।

नरेन्द्र मोदी और नितिश कुमार पर भड़के पप्पु यादव, कहा चुनाव के कारण दंगा भड़काने का प्रयास कर रही है सरकार।।

बिहार में आगामी अक्टुबर नवम्बर में विधानसभा चुनाव होना है इसे लेकर सभी राजनितिक पार्टियाँ अपनी अपनी तैयारी में लगी है कुछ पार्टियाँ कोरोना काल में चुनाव के पक्ष में हैं तो कुछ नही चाहतें कि अभी चुनाव हो। कोरोना संकट के बीच चुनाव करवाने को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पु यादव ने प्रेस काँफ्रेंस बुलाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार पर जम कर बरसे। उन्होने कहा कि कोरोना संकट के बीच चुनाव करवाने का इतना उतावलापन क्यों है? साथ ही फरवरी 2020 में दरभंगा में हुए दंगा पर भी उन्होने बिहार सरकार को आड़े हाथ लिया और जम कर खड़ी खोटी सुनाई। दरभंगा दंगा पर सरकार को लिया आड़े हाथ जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पु यादव ने कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के कारण दंगा भड़काने का प्रयास बिहार में शुरु हो गया है नेता और प्रशाषण दोनों इसमें इनवॉल्व है। दरभंगा और अन्य जगहों पर जो दंगा भड़काने का प्रयास किया गया उसमें पदाधिकारी से लेकर इंस्पेक्टर तक सब की मिलीभगत है और बिहार सरकार की लापरवाही के कारण ये दंगा हुआ। दरभंगा में जो दंगा हुआ उसमें