सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

यौम ए अशुरा पर तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी का ईस्लामिक दुनिया के नाम संदेश।

तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब एर्दोगान ईस्लामिक दुनिया में सबसे ज़्यादा तेजी से उभरते हुए वैश़्विक नेता हैं जो पुरी दुनिया में मुसलमानों के हक के लिए बेबाकी से आवाज़ उठाते हैं। वहीं उनकी पत्नी और तुर्की की प्रथम महिला एमिन एर्दोगान भी अपने समाजिक कार्यों और अच्छे बर्ताव की वजह से तुर्की में हर वक़्त चर्चा में बनी रहती हैं।


एमिन एर्दोगान ने ट्विटर पर एक ट्विट करते हुए ईस्लामिक और मानवीय दुनिया को यौम ए अशुरा पर अपने संदेश में लिखा कि मैं कामना करती हुँ कि यौम ए अशुरा पुरी ईस्लामिक और मानवीय दुनिया में पुरे सम्मान के साथ शांति और सदभावना लेकर आए। उन्होने अपने ट्विट में अपने किचन से तस्वीर साझा की जिसमें वो किसी डीश को बनाती और सर्व करती नज़र आ रही हैं, उस डीश के बारे में एमिन एर्दोगान ने लिखा कि यह प्यार, एकता और सब्र की छिपे हुए ingredients से बनी है जिससे इसका स्वाद आश्चर्चजनक रुप से आता है।


गौरतलब है कि एमिन एर्दोगान भारत में उस वक़्त चर्चा में आई जब बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्डा की शुटिंग के दौरान उन से उनके आवास पर मुलाकात की जिसकी पुष्टि करते हुए एमिन एर्दोगान ने ट्विट कर आमिर खान के साथ हुई मुलाकात की फोटो ट्विटर पर शेयर की थी। उसके बाद भारत में कुछ विशेष विचारधारा के लोगों ने आमिर खान को ट्रोल करना शुरु कर दिया था यहाँ तक की आमिर को देशद्रोही भी कहा गया।


आप को बता दुँ कि यौम ए अशुरा ईस्लामिक कैलेन्डर के पहले महीने मुहर्रम की 9 और 10 तारीख को कहा जाता है और ईस्लाम में इसकी बहुत अहमियत है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

FreeBitco.in अब आपके लिए लेकर आया है FreeSol, FreeTon, FreeMatic और FreeUsdt

FreeBitco.in अब आपके लिए लेकर आया है FreeTon , FreeSol, FreeMatic और FreeUsdt जी हाँ.... आपने बिल्कुल सही पढ़ा,  क्रिप्टोकरेंसी आज के इस आधुनिक दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है, जिसकी पहुँच पुरी दुनिया में है। दुनिया भर में लाखों लोग क्रिप्टोकरेंसी से पैसे बना रहे हैं और अब तो कई देशों की सरकार भी क्रिप्टोकरेंसी का लोहा मान रही है। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में कुछ बड़े और प्रसिद्ध क्रिप्टो जैसे बीटीसी या बीटक्वाइन, इथेरियम, लाईटक्वाइन, डोगेक्वाइन इत्यादि हैं। तो अब आपको किस बात का इंतजार है अगर आप भी नीचे दिए गए क्रिप्टोकरेंसी में से किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को फ्री में अर्न कर सकते हैं वो भी हर घंटे, तो इंतजार किस बात का है अपने मनपसंद क्रिप्टोकरेंसी को चुने और एक पैसिव इनकम की शुरुआत करें। यहाँ हम आपके लिए अपने आजमाए हुए कुछ भरोसेमंद वेवसाईट की लिस्ट लाए हैं जिस पर आप फ्री में विभिन्न प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी फ्री में अर्न कर सकते हैं।  बिटकॉइन  👈 - फ्री बिटको अब आपको हर घंटे $0.03 से $200 तक अर्न करने का मौका दे रहा है वो भी बिल्कुल मुफ्त में साथ ही आप इस...

अब आप भी क्रिप्टोकरेंसी से फ्री में पैसे कमा सकते हैं, वो भी बहुत आसान उपाय से!

अब आप भी क्रिप्टोकरेंसी से फ्री में पैसे कमा सकते हैं, वो भी बहुत आसान उपाय से! जी हाँ.... आपने बिल्कुल सही पढ़ा, क्रिप्टोकरेंसी आज के इस आधुनिक दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है, जिसकी पहुँच पुरी दुनिया में है। दुनिया भर में लाखों लोग क्रिप्टोकरेंसी से पैसे बना रहे हैं और अब तो कई देशों की सरकार भी क्रिप्टोकरेंसी का लोहा मान रही है। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में कुछ बड़े और प्रसिद्ध क्रिप्टो जैसे बीटीसी या बीटक्वाइन, इथेरियम, लाईटक्वाइन, डोगेक्वाइन इत्यादि हैं। तो अब आपको किस बात का इंतजार है अगर आप भी नीचे दिए गए क्रिप्टोकरेंसी में से किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को फ्री में अर्न कर सकते हैं वो भी हर घंटे, तो इंतजार किस बात का है अपने मनपसंद क्रिप्टोकरेंसी को चुने और एक पैसिव इनकम की शुरुआत करें। यहाँ हम आपके लिए अपने आजमाए हुए कुछ भरोसेमंद वेवसाईट की लिस्ट लाए हैं जिस पर आप फ्री में विभिन्न प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी फ्री में अर्न कर सकते हैं।  बिटकॉइन  👈 - फ्री बिटको अब आपको हर घंटे $0.03 से $200 तक अर्न करने का मौका दे रहा है वो भी बिल्कुल मुफ्त में साथ ही आप इसमें पैसे ...

महिला आरक्षण विधेयक 2023 से जुड़े 10 सवाल और उसके जवाब, जानिए यहां

महिला आरक्षण विधेयक 2023 से जुड़े 10 सवाल और उसके जवाब, जानिए यहां— प्रश्न संख्या एक - हाल ही में लोकसभा से पास हुए महिला आरक्षण विधेयक का नाम क्या है? और सही उत्तर है नारी शक्ति वंदन अधिनियम प्रश्न संख्या दो - नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को कहां कहां आरक्षण देने का प्रावधान है? और सही उत्तर है लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में प्रश्न संख्या तीन - नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को कितने प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा? और सही उत्तर है 33 प्रतिशत प्रश्न संख्या चार - हाल ही में, महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में किसने पेश किया था? और सही उत्तर है केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रश्न संख्या पां च - हाल ही में लोकसभा में पेश किए गए महिला आरक्षण बिल को कितने साल के लिए लागू किया जाएगा? और सही उत्तर है 15 साल के लिए, उसके बाद इसे पुनः लागू करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा से दुबारा पारित कराना होगा। प्रश्न संख्या छह - महिला आरक्षण बिल कब से लागू किया जाएगा? और सही उत्तर है सन् 2026 के बाद इसे लागू किया जाएगा क्योंकि केन्द्र सरकार इसे परिसिमन के बाद लागू ...