सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आफताब आलम के हत्यारों पर UAPA के तहत केस दर्ज हो - पत्रकार पंकज चतुर्वेदी

ड्रायवर आफताब आलम की हत्या केस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की योग्यता पर सवाल खड़ा कर दिया है, जब हत्या सांप्रदायिक हिंसा के कारण हुई और इसका सबुत आफताब के बेटे ने वॉयस रिकॉरडिंग के तौर पर दिया तब भी पुलिस ने सिर्फ लूट और हत्या का केस दर्ज क्यों किया? गौरतलब है कि बीते रविवार को ग्रेटर नोएडा में टैक्सी ड्राईवर आफताब आलम की हत्या सांप्रदायिक हिंसा के कारण और जबरन जय श्री राम बुलवाने की कोशिस में कर दी गई थी।

Journalist Pankaj Chaturvedi
इस घटना के बाद पुलिस के गैरजिम्मेदाराना रवैये से क्षुब्ध Freelance Journalist पंकज चतुर्वेदी ने पुरे घटना क्रम को विस्तार से ब्यान करते हुए कहा कि इस रविवार की घटना ने मुझे लिखने के लिए मजबूर कर दिया – एक बीस साल का बेटा, फोन पर अपने पिता की मौत के पहले के अंतिम क्षण सुन रहा है लेकिन बेबस इस भयानक मंजर को झेल रहा है। सोमवार व् मंगलवार को शायद आप लोगों के सामने से एक खबर गुजरी हो जिसमें ग्रेटर नोयडा में दादरी के कोट गाँव के करीब एक टैक्सी चालक की ह्त्या व् लूट की बात कही गयी थी, यदि उस मृतक आफताब के बेटे साबिर के मोबाईल पर दर्ज चालीस मिनिट की काल रिकार्डिंग को सुन लें तो स्पष्ट हो जाएगा कि यह महज ह्त्या का मामला नहीं है – यह  सांप्रदायिक नफरत में ह्त्या का आतंकी वाक्या है – 

दिल्ली के मयूर विहार फेज वन के करीब त्रिलोक पूरी में रहने वाले टैक्सी ड्रायवर आफताब आलम इसी रविवार को अपने पुराने ग्राहक को गुरुग्राम से बुलंद शहर के लिए छोड़ने कोई तीन बजे दिन में निकले, शाम सात बजे वे बुलंद शहर से चले तो भूड चौराहे पर उन्हें कोई सवारी मिल गयी , आफताब जी ने साढ़े सात बजे अपने बेटे साबिर को फोन कर फ़ास्ट टैग  चार्ज करवाने को कहा। थोड़ी देर बाद फिर उनका कॉल आ गया – शायद आफताब को एहसास हो गया था कि उनके साथ बैठी सवारी गड़बड़ है – उन्होंने अपना फोन चालू कर जेब में रख लिया – इधर बेटे को भी जब कुछ अंदेशा हुआ तो उसने इस कॉल को रिकॉर्डिंग में डाल दिया सारी बातचीत में पहले सवारी उनसे शराब पीने को कहती है – जब वे इसके लिए मना करते हैं तो उनका नाम पूछती है , उसके बाद सांप्रदायिक गालियाँ दी गई। कॉल से स्पष्ट होता है कि उन्हें जबरिया जय श्री राम बुलवाया गया और उसके बाद उनके सर पर शराब की बोतल से प्रहार हुआ, थोड़ी देर बाद यह आवाज़ आई कि – इसकी सांस रुक गयी है – 

यह सब सुन कर साबिर अपने करीबी त्रिलोकपुरी थाने गये तो वहां एक उप निरीक्षक संजय ने तत्काल सहयोग करते हुए – उनके पिता  की आखिरी लोकेशन बादलपुर गाँव के पास ट्रेस कर बता दी – जब ये लोग रात में वहाँ गए तो पिता  की कार खड़ी देखी और वहाँ दो पुलिस वाले के भी देखा। जब इन्होने अपने पिता  के बारे में पूछा तो दो घंटे इधर उधर तलाशते रहे कि उन्हें अस्पताल में भेजा है और वे ठीक हैं।

पत्रकार पंकज चतुर्वेदी ने पुलिस पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि पुलिस ने महज लूट और ह्त्या का मामला दर्ज कर लिया – इस मामले में कई सवाल हैं –

1. पुलिस को कैसे पता चला कि लूट 3500 रूपये की है जबकि मृतक की जेब में कितने पैसे थे, यह कोई नहीं जानता।

2. जिस अस्पताल में पुलिस भरती करवाने की बात कर रही है , उस अस्पताल में आफताब के भरती करवाने का कोई रिकार्ड ही नहीं है।

3. पुलिस अब बगैर जानकारी के केस को बुलंदशहर ट्रांसफर कर रही है , चूँकि मृतक के परिवार वाले अर्थात मुद्दई दिल्ली में रहते हैं – जाहिर है कि इतनी दूर केस करने से उन्हें दिक्कत होगी। 

4. पुलिस के पास रास्ते के कई टोल नाकों और बुलंद शहर के सी सी टी वी फुटेज हैं और उनमें 3 हत्यारे स्पष्ट दिख रहे हैं – फिर उनका चेहरा सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा है?

5. जब बातचीत में साफ़ इस्लामोफोबिया , धार्मिक गाली , जय श्री राम के नारों की बात है तो पुलिस ने यह केस में दर्ज क्यों नहीं किया?

अब बात आफताब जी के परिवार की – वे 1996 से दिल्ली में हिन्दू बाहुल्य मुहल्ले में रह कर टैक्सी चला रहे हैं , कल मेरी बेटी तमन्ना उनके घर गयी थी और उसने देखा कि सारा मुहाल्ला उनके परिवार के साथ है।

बेटा साबिर दिल्ली विश्विद्यालय से बी० कॉम कर रहा है और दोनों छोटे भाई शहीद और साजिद ई० डब्लू० एस० कैटेगरी में इलाके के प्रतिष्ठित एह्ल्कोंन पब्लिक में पढ़ रहे हैं और कक्षा दसवीं में 92 फीसदी अंक लाये। आफताब जी के माता पिता  भी हैं , उनकी पत्नी ने अपना घर दिखाते हुए कहा कि “भले ही उनके यहा खाने के बर्तन खाली हों लेकिन किताबो की अलमारी भरी रहती है। इनके पिताजी बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ाना चाहते थें।“

चूँकि सब कुछ फोन कॉल में दर्ज है सो इस पर कोई शक नहीं की यह एक नफरती आतंकी कार्यवाही है। आज इस परिवार के बच्चों की पढाई , परिवार के जीवकोपार्जन का संकट सामने है क्योंकि आफताब जी उनके यहा एकमात्र कमाने वाले सदस्य थें।

पत्रकार पंकज चतुर्वेदी ने सरकार से माँग करते हुए कहा कि हमारी मांग है कि हत्यारों को बेनकाब किया जाए और उनकी साम्प्रदायिक मंशा का खुलासा हो, उन पर आतंकी कार्यवाही अर्थात UAPA का केस दर्ज हो, परिवार के बेहतर जीवकोपार्जन, बच्चों की पढाई के लिए दिल्ली व् उत्तर प्रदेश सरकार मदद करे।

पंकज चतुर्वेदी ने अपने समर्थ साथियों , परिचित संस्थाओं से अपील की है कि आफताब जी के सपनो को साकार करने के लिए उनके बच्चों की पढाई जारी रखने में मदद करें।

देश रक्षक न्युज़ भी उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस से निवेदन करती है कि इस केस की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों के खिलाफ न्यायोचित कार्यवाई की जाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए कर्बला के उन 72 शहीदों के नाम जिन्होने ईस्लाम के लिए अपनी कुर्बानी दी!

कर्बला का युद्ध 10 मुहर्रम 61 हिजरी ( ईस्लामिक कैलेन्डर ) बमुताबिक 10 अक्टुबर सन् 680 ई० को हज़रत इमाम हुसैन और यजीद की लाखों की फौज के बीच हुई थी। इस युद्ध में आम राय के अनुसार हज़रत इमाम हुसैन की तरफ से लड़ते हुए 72 लोग शहीद हुए थें, कहीं कहीं यह आँकड़ा 72-136 बताया जाता है। वो 72 नाम सबको जानना चाहिये। तमाम शोहदा ए कर्बला के नाम ए मुबारक .... तस्वीर सांकेतिक है कर्बला के 72 शहीद ( शोहदा ए कर्बला ) के नाम---- 1. हज़रत इमाम हुसैन रज़ि अल्लाहु अनहु 2. हज़रत अब्बास बिन अली 3. हज़रत अली अकर बिन हुसैन 4. हज़रत अली असगर बिन हुसैन 5. हज़रत अब्दुल्ला बिन अली 6. हज़रत जफर बिन अली 7. हज़रत उस्मान बिन अली 8. हज़रत अबू बकर बिन अली 9. हज़रत अबू बकर बिन हसन बिन अली 10. हज़रत कसीम बिन हसन बिन अली 11. हज़रत अब्दुल्लाह बिन हसन 12. हज़रत ऐन बिन अब्दुल्ला बिन जाफर 13. हज़रत मोहम्मद बिन अब्दुल्ला बिन जाफर 14. हज़रत अब्दुल्ला बिन मुस्लिम बिन अकील 15. हज़रत मोहम्मद बिन मुस्लिम 16. हज़रत मोहम्मद बिन सईद बिन अकील 17. हज़रत अब्दुल रहमान बिन अकील 18. हज़रत जफर बिन अकील 19. हज़रत यूएन बिन हर्स असदी 20. हज़रत ह...

तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नि से मुलाकात करने पर क्यों ट्रोल किए जा रहे हैं आमिर खान? क्या है पुरा मामला जानिए यहाँ!

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं, वजह है उनकी अपकमिंग फिल्म "लाल सिंह चड्डा" जिसकी सुटिंग इन दिनों तुर्की में हो रही है। गौरतलब हो कि आमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्डा की कुछ सुटिंग भारत में पुरी हो चुकी है लेकिन कोरोना संकट के बढ़ते प्रभाव के कारण फिल्म की सुटिंग बीच में ही बन्द कर दी गई थी और लगभग 5 महीने के बाद इसकी सुटिंग दुबारा से तुर्की में शुरु की है। लेकिन आमिर खान को ट्रोल किए जाने की वजह से फिल्म या इस फिल्म का तुर्की में सुट किया जाना नही है, बल्कि विवाद इस बात पर है कि आमिर खान तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब एर्दोगान की पत्नि से क्यों मिलें? गौरतलब है कि तुर्की की प्रथम महिला तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब एर्दोगान की पत्नि एमिन एर्दोगान ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए आमिर खान से मुलाकात की बात कही थी। https://twitter.com/EmineErdogan/status/1294684499075366913?s=20 जब ये ट्विट भारत के लोगों तक पहुँचा तो भाजपा और संघ से जुड़े लोगों को इस बात से आपत्ती होने लगी की आमिर खान ने एमिन एर्दोगान से मुलाकात क्यों की? और सोशल मिडिया पर उन्ह...

डॉ० कफील खान की रिहाई पर ईलाहाबाद उच्य न्यायालय में अंतरिम सुनवाई कल, परिवार वालों ने दुआ की अपील की।

 गोरखपुर के बी० आर० डी० अस्पताल के पुर्व डॉक्टर कफील खान इन दोनो रासुका यानि राष्ट्रीय सुरक्षा कानुन के तहत जेल में बंद हैं, उन पर CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान उन के दिए भाषण के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रासुका लगा रखा है और बीते दिनों डॉ० कफील पर लगाए गए रासुका की अवधी 3 महीनों के लिए और बढ़ा दी गई थी। डॉ० कफील खान के परिवार या दोस्तों ने उनके फेसबुक अकाउण्ट से पोस्ट करते हुए अंतरिम सुनवाई की जानकारी दी और साथ ही डॉ० कफील के चाहने वालों से साथ देने के अलावा दुआ/प्रार्थना करने की भी अपील की है। राजनितिक दुर्भावना से लगाए गए NSA की पीड़ा को मैं बखुबी समझता हुँ- भीम आर्मी चीफ गौरतलब है कि डॉ० कफील खान की रिहाई के लिए सोशल मिडिया से लेकर सड़क तक लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है, भारतीय इंसान पार्टी, समाजवादी पार्टी, काँग्रेस सहित कई छोटी बड़ी पार्टी ने डॉ० कफील की रिहाई की माँग की है, वहीं सोशल मिडिया पर डॉ० खान की रिहाई के लिए कई हैशटैग के साथ लगातार विरोध किया जा रहा है और उनकी रिहाई की माँग की जा रही है। आपको बताता चलुँ कि काँग्रेस की तरफ से प्रियंका...