सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शर्मनाक - केन्द्र सरकार ने कहा मरने वाले प्रवासी मजदुरों का आँकड़ा नही तो मुआवज़ा का सवाल ही पैदा नही होता।

केन्द्रीय श्रम एंव रोजगार मंत्रालय ने कल संसद में एक अतारांकित प्रश़्न के जवाब में संसद में बताया कि केन्द्र सरकार के पास कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान मरने वाले प्रवासी मजदूरों का कोई आँकड़ा मौजुद नही है तो उन्हे मुआवज़ा देने का कोई सवाल पैदा ही नही होता है।

Narendra Modi


आपको बता दें कि संसद में आज़ादी के बाद से ही प्रश़्नकाल का समय दिया जाता रहा है जिसमें सांसद जनता के मुद्दों से जुड़े सवाल सरकार से करती है और उसके पर बहस होती है लेकिन मोदी सरकार ने गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ते कोरोना संक्रमण, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर फजीहत से बचने के लिए प्रश़्नकाल को मौजुदा मानसून सत्र से हटा दिया है, इसकी जगह अतारांकित प्रश़्न किया जा सकता है। मालुम हो कि अतारांकित प्रश़्न वह प्रश़्न है जिसके पुछे जाने पर सरकार जवाब तो देगी लेकिन उस पर ना तो क्रॉस कोस्चनिंग किया जा सकता है और ना ही उस पर बहस किया जा सकता है। विपक्ष सरकार पर संसद के सत्र से प्रश़्नकाल हटाने का जम कर विरोध कर रही है लेकिन मोदी सरकार प्रश़्नकाल बहाल करने के लिए तैयार नही है।

क्या बिहार चुनाव से ठीक पहले 16000 करोड़ का पैकेज सिर्फ चुनावी जुमला है?

इसी अतारांकित प्रश़्न में एक प्रश़्न लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की मौत और मुआवज़ा से जुड़ा था, उस पर केन्द्र सरकार ने जानकारी दी कि सरकार के पास लॉकडाउन में मरने वाले प्रवासी मजदूरों का कोई आँकड़ा मौजुद नही है और ना ही सरकार के पास लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हुए मजदूरों का आँकड़ा है इस लिए उन्हे मुआवज़ा देने का सवाल ही पैदा नही होता है। संसद में कल कुल 230 अतरांकित प्रश़्न पुछे गए जिनमें से 15 सवाल कोरोना काल में रोजगार छिनने, प्रवासी मजदूरों की मौत और बेरोजगारी दर से जुड़ा था। एक सवाल में कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की मौत का राज्यवार आँकड़ा माँगा गया जिसके जवाब में केन्द्र सरकार ने कहा कि सरकार ऐसे किसी आँकड़े का रख रखाव नही करती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अब आप भी क्रिप्टोकरेंसी से फ्री में पैसे कमा सकते हैं, वो भी बहुत आसान उपाय से!

अब आप भी क्रिप्टोकरेंसी से फ्री में पैसे कमा सकते हैं, वो भी बहुत आसान उपाय से! जी हाँ.... आपने बिल्कुल सही पढ़ा, क्रिप्टोकरेंसी आज के इस आधुनिक दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है, जिसकी पहुँच पुरी दुनिया में है। दुनिया भर में लाखों लोग क्रिप्टोकरेंसी से पैसे बना रहे हैं और अब तो कई देशों की सरकार भी क्रिप्टोकरेंसी का लोहा मान रही है। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में कुछ बड़े और प्रसिद्ध क्रिप्टो जैसे बीटीसी या बीटक्वाइन, इथेरियम, लाईटक्वाइन, डोगेक्वाइन इत्यादि हैं। तो अब आपको किस बात का इंतजार है अगर आप भी नीचे दिए गए क्रिप्टोकरेंसी में से किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को फ्री में अर्न कर सकते हैं वो भी हर घंटे, तो इंतजार किस बात का है अपने मनपसंद क्रिप्टोकरेंसी को चुने और एक पैसिव इनकम की शुरुआत करें। यहाँ हम आपके लिए अपने आजमाए हुए कुछ भरोसेमंद वेवसाईट की लिस्ट लाए हैं जिस पर आप फ्री में विभिन्न प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी फ्री में अर्न कर सकते हैं।  बिटकॉइन  👈 - फ्री बिटको अब आपको हर घंटे $0.03 से $200 तक अर्न करने का मौका दे रहा है वो भी बिल्कुल मुफ्त में साथ ही आप इसमें पैसे ...

FreeBitco.in अब आपके लिए लेकर आया है FreeSol, FreeTon, FreeMatic और FreeUsdt

FreeBitco.in अब आपके लिए लेकर आया है FreeTon , FreeSol, FreeMatic और FreeUsdt जी हाँ.... आपने बिल्कुल सही पढ़ा,  क्रिप्टोकरेंसी आज के इस आधुनिक दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है, जिसकी पहुँच पुरी दुनिया में है। दुनिया भर में लाखों लोग क्रिप्टोकरेंसी से पैसे बना रहे हैं और अब तो कई देशों की सरकार भी क्रिप्टोकरेंसी का लोहा मान रही है। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में कुछ बड़े और प्रसिद्ध क्रिप्टो जैसे बीटीसी या बीटक्वाइन, इथेरियम, लाईटक्वाइन, डोगेक्वाइन इत्यादि हैं। तो अब आपको किस बात का इंतजार है अगर आप भी नीचे दिए गए क्रिप्टोकरेंसी में से किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को फ्री में अर्न कर सकते हैं वो भी हर घंटे, तो इंतजार किस बात का है अपने मनपसंद क्रिप्टोकरेंसी को चुने और एक पैसिव इनकम की शुरुआत करें। यहाँ हम आपके लिए अपने आजमाए हुए कुछ भरोसेमंद वेवसाईट की लिस्ट लाए हैं जिस पर आप फ्री में विभिन्न प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी फ्री में अर्न कर सकते हैं।  बिटकॉइन  👈 - फ्री बिटको अब आपको हर घंटे $0.03 से $200 तक अर्न करने का मौका दे रहा है वो भी बिल्कुल मुफ्त में साथ ही आप इस...

महिला आरक्षण विधेयक 2023 से जुड़े 10 सवाल और उसके जवाब, जानिए यहां

महिला आरक्षण विधेयक 2023 से जुड़े 10 सवाल और उसके जवाब, जानिए यहां— प्रश्न संख्या एक - हाल ही में लोकसभा से पास हुए महिला आरक्षण विधेयक का नाम क्या है? और सही उत्तर है नारी शक्ति वंदन अधिनियम प्रश्न संख्या दो - नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को कहां कहां आरक्षण देने का प्रावधान है? और सही उत्तर है लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में प्रश्न संख्या तीन - नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को कितने प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा? और सही उत्तर है 33 प्रतिशत प्रश्न संख्या चार - हाल ही में, महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में किसने पेश किया था? और सही उत्तर है केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रश्न संख्या पां च - हाल ही में लोकसभा में पेश किए गए महिला आरक्षण बिल को कितने साल के लिए लागू किया जाएगा? और सही उत्तर है 15 साल के लिए, उसके बाद इसे पुनः लागू करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा से दुबारा पारित कराना होगा। प्रश्न संख्या छह - महिला आरक्षण बिल कब से लागू किया जाएगा? और सही उत्तर है सन् 2026 के बाद इसे लागू किया जाएगा क्योंकि केन्द्र सरकार इसे परिसिमन के बाद लागू ...