सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

चन्द्रमा की कक्षा में पहुँचने को तैयार है NASA का Orion Spacecraft. जानिए कब होगा लॉन्च?

NASA का मंगल ग्रह पर और अधिक पहुँच बनाने से जुड़ा मिशन Artemis ने अपना एक चरण सफलतापुर्वक पार कर लिया है। नासा द्वारा चन्द्रमा पर और अधिक खोज करने और चन्द्रमा के उन दुर दराज के ईलाकों तक पहुँच बनाने के लिए जहाँ अभी तक कोई नही पहुँच पाया है Artemis Mission के तहत कार्य किया जा रहा है।

NASA Orion Spacecraft Artemis Mission

नासा ने जानकारी दी की Artemis Mission के तहत Artemis-1 program में बड़ी सफलता मिली है, दरअसल नासा ने आरटेमिस मिशन के तहत चन्द्रमा तक जाने वाले Orion Spacecraft की समीक्षा पुरी कर ली है और कहा है कि Orion Spacecraft चन्द्रमा की कक्षा तक पहुँचाने के लिए पुरी तरह तैयार है।

नासा ने जानकारी दी की ओरियन स्पेसक्राफ्ट नासा द्वारा तय किए गए सभी मानकों (जैसे स्पेसक्राफ्ट सिस्टम, टेस्ट डाटा, इंस्पेक्शन रिपोर्ट और एनालिसिस जो यह पक्का करने के लिए होता है कि अमुख स्पेसक्राफ्ट लॉन्च के लिए तैयार है) पर खड़ा उतरता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Orion Spacecraft पुरी तरह से पृथ्वी से चन्द्रमा की कक्षा में जाने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि ओरियन स्पेसक्राफ्ट सिस्टम आरटेमिस मिशन का हिस्सा है और आरटेमिस मिशन दो चरणों में पुरा होने वाला है। पहला चरण आरटेमिस-1 और दुसरा चरण आरटेमिस-2 के नाम से जाना जा रहा है।

NASA Orion Spacecraft Artemis Mission


आरटेमिस-1 संभवत: मानवरहित अभियान है जो चन्द्रमा पर दुर दराज के ईलाकों तक पहुँच बनाएगा और पहले मिशन की सफलता के बाद आरटेमिस-2 मिशन के तहत मानवयुक्त स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया जाएगा। जिसमें जानकारी के अनुसार महिला एस्ट्रोनॉट भी शामिल होंगीं। ओरियन स्पेसक्राफ्ट कब तक चन्द्रमा की कक्षा में पहुँचने के लिए लॉन्च किया जाएगा इस बात की जानकारी अभी नही मिली है।

Artemis Mission क्या है?

आरटेमिस मिशन अगली पिढ़ी के मिशन की तरफ पहला कदम है जो व्यापारिक और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के साथ शुरु किया गया है।  इस मिशन के जरिए नासा मंगल ग्रह पर उपस्थिती को मजबुत करने के लिए चन्द्रमा पर अपनी मौजुदगी को मजबुत करना चाहती है।

इनपुट और फोटो स्रोत- नासा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए कर्बला के उन 72 शहीदों के नाम जिन्होने ईस्लाम के लिए अपनी कुर्बानी दी!

कर्बला का युद्ध 10 मुहर्रम 61 हिजरी ( ईस्लामिक कैलेन्डर ) बमुताबिक 10 अक्टुबर सन् 680 ई० को हज़रत इमाम हुसैन और यजीद की लाखों की फौज के बीच हुई थी। इस युद्ध में आम राय के अनुसार हज़रत इमाम हुसैन की तरफ से लड़ते हुए 72 लोग शहीद हुए थें, कहीं कहीं यह आँकड़ा 72-136 बताया जाता है। वो 72 नाम सबको जानना चाहिये। तमाम शोहदा ए कर्बला के नाम ए मुबारक .... तस्वीर सांकेतिक है कर्बला के 72 शहीद ( शोहदा ए कर्बला ) के नाम---- 1. हज़रत इमाम हुसैन रज़ि अल्लाहु अनहु 2. हज़रत अब्बास बिन अली 3. हज़रत अली अकर बिन हुसैन 4. हज़रत अली असगर बिन हुसैन 5. हज़रत अब्दुल्ला बिन अली 6. हज़रत जफर बिन अली 7. हज़रत उस्मान बिन अली 8. हज़रत अबू बकर बिन अली 9. हज़रत अबू बकर बिन हसन बिन अली 10. हज़रत कसीम बिन हसन बिन अली 11. हज़रत अब्दुल्लाह बिन हसन 12. हज़रत ऐन बिन अब्दुल्ला बिन जाफर 13. हज़रत मोहम्मद बिन अब्दुल्ला बिन जाफर 14. हज़रत अब्दुल्ला बिन मुस्लिम बिन अकील 15. हज़रत मोहम्मद बिन मुस्लिम 16. हज़रत मोहम्मद बिन सईद बिन अकील 17. हज़रत अब्दुल रहमान बिन अकील 18. हज़रत जफर बिन अकील 19. हज़रत यूएन बिन हर्स असदी 20. हज़रत ह...

तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नि से मुलाकात करने पर क्यों ट्रोल किए जा रहे हैं आमिर खान? क्या है पुरा मामला जानिए यहाँ!

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं, वजह है उनकी अपकमिंग फिल्म "लाल सिंह चड्डा" जिसकी सुटिंग इन दिनों तुर्की में हो रही है। गौरतलब हो कि आमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्डा की कुछ सुटिंग भारत में पुरी हो चुकी है लेकिन कोरोना संकट के बढ़ते प्रभाव के कारण फिल्म की सुटिंग बीच में ही बन्द कर दी गई थी और लगभग 5 महीने के बाद इसकी सुटिंग दुबारा से तुर्की में शुरु की है। लेकिन आमिर खान को ट्रोल किए जाने की वजह से फिल्म या इस फिल्म का तुर्की में सुट किया जाना नही है, बल्कि विवाद इस बात पर है कि आमिर खान तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब एर्दोगान की पत्नि से क्यों मिलें? गौरतलब है कि तुर्की की प्रथम महिला तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब एर्दोगान की पत्नि एमिन एर्दोगान ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए आमिर खान से मुलाकात की बात कही थी। https://twitter.com/EmineErdogan/status/1294684499075366913?s=20 जब ये ट्विट भारत के लोगों तक पहुँचा तो भाजपा और संघ से जुड़े लोगों को इस बात से आपत्ती होने लगी की आमिर खान ने एमिन एर्दोगान से मुलाकात क्यों की? और सोशल मिडिया पर उन्ह...

डॉ० कफील खान की रिहाई पर ईलाहाबाद उच्य न्यायालय में अंतरिम सुनवाई कल, परिवार वालों ने दुआ की अपील की।

 गोरखपुर के बी० आर० डी० अस्पताल के पुर्व डॉक्टर कफील खान इन दोनो रासुका यानि राष्ट्रीय सुरक्षा कानुन के तहत जेल में बंद हैं, उन पर CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान उन के दिए भाषण के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रासुका लगा रखा है और बीते दिनों डॉ० कफील पर लगाए गए रासुका की अवधी 3 महीनों के लिए और बढ़ा दी गई थी। डॉ० कफील खान के परिवार या दोस्तों ने उनके फेसबुक अकाउण्ट से पोस्ट करते हुए अंतरिम सुनवाई की जानकारी दी और साथ ही डॉ० कफील के चाहने वालों से साथ देने के अलावा दुआ/प्रार्थना करने की भी अपील की है। राजनितिक दुर्भावना से लगाए गए NSA की पीड़ा को मैं बखुबी समझता हुँ- भीम आर्मी चीफ गौरतलब है कि डॉ० कफील खान की रिहाई के लिए सोशल मिडिया से लेकर सड़क तक लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है, भारतीय इंसान पार्टी, समाजवादी पार्टी, काँग्रेस सहित कई छोटी बड़ी पार्टी ने डॉ० कफील की रिहाई की माँग की है, वहीं सोशल मिडिया पर डॉ० खान की रिहाई के लिए कई हैशटैग के साथ लगातार विरोध किया जा रहा है और उनकी रिहाई की माँग की जा रही है। आपको बताता चलुँ कि काँग्रेस की तरफ से प्रियंका...