सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संगी जामा मस्जिद हाजीपुर, बिहार, जानिए पुरा इतिहास!

संगी जामा मस्जिद भारत में बिहार राज्य के वैशाली जिला के हाजीपुर शहर में गंडक नदी के तट पर स्थित एक ऐतिहासिक मस्जिद है, चुँकी यह मस्जिद पुरी तरह से पत्थर से बना हुआ है इस लिए इसे पत्थर मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है।

Sangi Jama Masjid Hajipur @ Desh Rakshak News
संगी जामा मस्जिद, हाजीपुर ( फोटो- रहमत हुसैन )

संगी जामा मस्जिद, हाजीपुर का इतिहास —

संगी जामा मस्जिद 13वीं शताब्दी में बंगाल के तत्कालिन शाषक हाजी ईल्यास शाह के बनाए हुए किले के अन्दर स्थित है, यह स्थान किला के अन्दर स्थित होने के कारण आज अन्दर किला के नाम से जाना जाता है। संगी जामा मस्जिद का निर्माण 16वीं शताब्दी में मुुग़ल बादशाह जलालउद्दीन मुहम्मद अकबर के शाषण काल के दौरान, हाजीपुर के तत्कालिन गवर्नर मख़सुश खान ने 1587 ई० में करवाया था। 

मुुग़ल काल में तो यह मस्जिद पुरी तरह से आबाद रहा लेकिन अँग्रेज़ों के शाषण काल में 1857 ई० के स्वतंत्रता संग्राम के बाद अँग्रेज़ों की क्रुरता के कारण इस मस्जिद में धीरे धीरे नमाज़ियों की संख्या कम होती गई फिर 1896 ई० के बाद यहाँ के मुसलमानों ने एक मौलवी ( जो बख्तियारपुर जिला पटना के रहने वाले थें ) को रख कर मस्जिद को दुबारा आबाद करने की कोशिस की और धीरे धीरे नमाज़ियों की संख्या फिर से बढ़ने लगी। दुर्भाग्यवश् 1934 ई० के भूकंप में मस्जिद का अगला हिस्सा कुछ क्षतिग्रस्त हो गया कई सालों बाद इसके मरम्मत का कार्य शुरु हुआ जो 1950-51 में पुरा हुआ, उसके बाद इसमें शहर के लोगों ने ईद, बकरीद और जुमा की नमाज़ पढ़ना शुरु किया जिसे बाहर से आए मौलाना नमाज़ पढ़ाते थें, न तो उस समय इस मस्जिद में कोई एमाम नियुक्त थें ना ही इस मस्जिद में कोई कमिटी थी।

तब 90 के दशक में हाजीपुर के एक मर्दे मुजाहिद ( नाम लिखने की आज्ञा नही है ) ने इस मस्जिद में 1984 ई० में नमाज़ ए तरावीह शुरु करवाई जो उस समय शहर में चर्चा का विषय बन गया, फिर मौलाना शमीमुर रहमान को जनवरी 1988 में एमाम नियुक़्त कर इस मस्जिद को फिर से आबाद किया और कमिटी का गठन किया, तब से लेकर आज तक इस मस्जिद में हर दिन 5 वक़्त की नमाज़ के अलावा जुमा की नमाज़, तरावीह की नमाज़ और ईद व बकरीद की नमाज़ अदा की जाती रही है। इस मस्जिद में मौलाना शमीमुर रहमान, मौलाना ताहीर हुसैन, मौलाना ज़फ़र हुसैन आदि प्रमुख मौलाना रहें और आज मौजुदा मौलाना शौक़त अली क़ाश्मी अपनी ज़िम्मेदारी को बखुबी निभा रहे हैं।

Sangi Jama Masjid Hajipur @ Desh Rakshak News
  संगी जामा मस्जिद, हाजीपुर का मुख्य द्वार ( फोटो- रहमत हुसैन )


Sangi Jama Masjid Hajipur @ Desh Rakshak News
संगी जामा मस्जिद, हाजीपुर ( फोटो- रहमत हुसैन )





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिला आरक्षण विधेयक 2023 से जुड़े 10 सवाल और उसके जवाब, जानिए यहां

महिला आरक्षण विधेयक 2023 से जुड़े 10 सवाल और उसके जवाब, जानिए यहां— प्रश्न संख्या एक - हाल ही में लोकसभा से पास हुए महिला आरक्षण विधेयक का नाम क्या है? और सही उत्तर है नारी शक्ति वंदन अधिनियम प्रश्न संख्या दो - नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को कहां कहां आरक्षण देने का प्रावधान है? और सही उत्तर है लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में प्रश्न संख्या तीन - नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को कितने प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा? और सही उत्तर है 33 प्रतिशत प्रश्न संख्या चार - हाल ही में, महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में किसने पेश किया था? और सही उत्तर है केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रश्न संख्या पां च - हाल ही में लोकसभा में पेश किए गए महिला आरक्षण बिल को कितने साल के लिए लागू किया जाएगा? और सही उत्तर है 15 साल के लिए, उसके बाद इसे पुनः लागू करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा से दुबारा पारित कराना होगा। प्रश्न संख्या छह - महिला आरक्षण बिल कब से लागू किया जाएगा? और सही उत्तर है सन् 2026 के बाद इसे लागू किया जाएगा क्योंकि केन्द्र सरकार इसे परिसिमन के बाद लागू

बिहार की बदहाली ब्यान करता गिरीराज सिंह का विडियो वायरल। तेजस्वी ने सरकार पर साधा निशाना।

बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं का गाँव कस्बों का दौरा शुरु हो गया है, इसी क्रम में केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने भी बिहार में गाँव का दौरा किया जिसकी वायरल होती विडियो बिहार में गाँव की सड़कों की बदहाली ब्यान करने के लिए काफी है। लेकिन हम बिहार की बदहाली पर बाद में चर्चा करेगें पहले जान लेते हैं तेजस्वी यादव ने इस विडियो को लेकर बिहार सरकार पर हमला क्यों किया? गौरतलब है कि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने नए नियम को लागु करते हुए ये साफ कर दिया था कि बिना हेलमेट बाईक चलाना दंडनिय अपराध है लेकिन खुद एक केन्द्रीय मंत्री ही केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की गाईडलाईन का सरेआम उलंघन करते हुए पाया जाता है तो इसे क्या कहा जाए? वायरल विडियो में केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह बाईक पर पीछे बैठ कर किसी गाँव में जाते हुए दिख रहे हैं और साथ ही दिख रहा है हिचकोले खाता बिहार का बदहाल सड़क। गाँव की कच्ची और उबर खाबर सड़क पर गिरीराज सिंह की बाईक आगे बढ़ती है चालक सड़क की बदहाली की वजह से सही से मोटरसाईकल भी नही चला पा रहा है।

नरेन्द्र मोदी और नितिश कुमार पर भड़के पप्पु यादव, कहा चुनाव के कारण दंगा भड़काने का प्रयास कर रही है सरकार।।

बिहार में आगामी अक्टुबर नवम्बर में विधानसभा चुनाव होना है इसे लेकर सभी राजनितिक पार्टियाँ अपनी अपनी तैयारी में लगी है कुछ पार्टियाँ कोरोना काल में चुनाव के पक्ष में हैं तो कुछ नही चाहतें कि अभी चुनाव हो। कोरोना संकट के बीच चुनाव करवाने को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पु यादव ने प्रेस काँफ्रेंस बुलाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार पर जम कर बरसे। उन्होने कहा कि कोरोना संकट के बीच चुनाव करवाने का इतना उतावलापन क्यों है? साथ ही फरवरी 2020 में दरभंगा में हुए दंगा पर भी उन्होने बिहार सरकार को आड़े हाथ लिया और जम कर खड़ी खोटी सुनाई। दरभंगा दंगा पर सरकार को लिया आड़े हाथ जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पु यादव ने कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के कारण दंगा भड़काने का प्रयास बिहार में शुरु हो गया है नेता और प्रशाषण दोनों इसमें इनवॉल्व है। दरभंगा और अन्य जगहों पर जो दंगा भड़काने का प्रयास किया गया उसमें पदाधिकारी से लेकर इंस्पेक्टर तक सब की मिलीभगत है और बिहार सरकार की लापरवाही के कारण ये दंगा हुआ। दरभंगा में जो दंगा हुआ उसमें