सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पप्पु यादव के प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस से SDPI के उम्मीदवार महबूब आलम और नूरुद्दीन जंगी ने नामांकन दाखिल किया।

प्रेस विज्ञप्ति

दरभंगा 20 अक्टूबर, 2020

पप्पु यादव के प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस से SDPI के उम्मीदवार महबूब आलम और नूरुद्दीन जंगी ने नामांकन दाखिल किया।

SDPI @ Desh Rakshak News


मंगलवार 20 अक्टूबर को पप्पू यादव के नेतृत्व वाली प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस की पार्टी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया SDPI के उम्मीदवार महबूब आलम ने हजारों समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचकर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर उनके सैकड़ों समर्थक उनके साथ थे। इस दौरान समर्थकों की नारेबाजी से एक अलग ही शमां बन गया था, समर्थक महबूब आलम ज़िंदाबाद, पप्पू यादव ज़िंदाबाद, तस्लीम रहमानी ज़िंदाबाद, एमके फ़ैज़ी ज़िंदाबाद, चंद्रशेखर राव ज़िंदाबाद, SDPI जिंदाबाद, पीडीए जिंदाबाद के नारे लगा रहे थें।

पैम्फलेट जमा करने के बाद, महबूब आलम ने पार्टी और गठबंधन को धन्यवाद दिया कि उन्हें जिला के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनाव लड़ने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि जिले के लोग इस बार फासिस्ट और पारिवारिक पार्टियों को पूरी तरह से खारिज करने और सामाजिक लोकतांत्रिक पार्टी और सेवा के क्षेत्र में पप्पू यादव के नेतृत्व का समर्थन करने के मूड में हो गए हैं और जदयू विधानसभा के बाहर के उम्मीदवार को भी खारिज कर दिया। हम विधानसभा के इस युवा को विधानसभा में लाने का काम करेंगे, जो करुणा महामारी, तालाबंदी, भीड़तंत्र, फासीवादी उत्पीड़न, पुलिस और अत्याचार जैसे अवसरों पर हमेशा विधानसभा के लोगों के साथ खड़ा रहा है।

उसके मामले के प्रस्तावक इस कथन की वास्तविक प्रतिलेख को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहे हैं। प्रिय विद्वान के लिए दिन-रात की घोषणा की

दरभंगा निर्वाचन क्षेत्र से पीडीए इत्तेहाद के एक अन्य एसडीपीआई उम्मीदवार, नूरुद्दीन जंगी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने राजद गठबंधन को मुस्लिम और दलित विरोधी बताते हुए कहा कि अब बिहार और दरभंगा के दलित, मुस्लिम जाग गए हैं और इस बार इस राजद गठबंधन को पूरी तरह से बेदखल करके हमारे पीडीए इत्तेहाद को वोट देने का मन बना चुके हैं। ज़ंगी ने आगे कहा कि दरभंगा आज मिथला का केंद्र होने के बावजूद गाँव से भी बदतर स्थिति में है। इसीलिए इस बार दरभंगा के लोगों ने मुझे हालात बदलने के लिए विधानसभा भेजने का मन बना लिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिला आरक्षण विधेयक 2023 से जुड़े 10 सवाल और उसके जवाब, जानिए यहां

महिला आरक्षण विधेयक 2023 से जुड़े 10 सवाल और उसके जवाब, जानिए यहां— प्रश्न संख्या एक - हाल ही में लोकसभा से पास हुए महिला आरक्षण विधेयक का नाम क्या है? और सही उत्तर है नारी शक्ति वंदन अधिनियम प्रश्न संख्या दो - नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को कहां कहां आरक्षण देने का प्रावधान है? और सही उत्तर है लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में प्रश्न संख्या तीन - नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को कितने प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा? और सही उत्तर है 33 प्रतिशत प्रश्न संख्या चार - हाल ही में, महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में किसने पेश किया था? और सही उत्तर है केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रश्न संख्या पां च - हाल ही में लोकसभा में पेश किए गए महिला आरक्षण बिल को कितने साल के लिए लागू किया जाएगा? और सही उत्तर है 15 साल के लिए, उसके बाद इसे पुनः लागू करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा से दुबारा पारित कराना होगा। प्रश्न संख्या छह - महिला आरक्षण बिल कब से लागू किया जाएगा? और सही उत्तर है सन् 2026 के बाद इसे लागू किया जाएगा क्योंकि केन्द्र सरकार इसे परिसिमन के बाद लागू

बिहार की बदहाली ब्यान करता गिरीराज सिंह का विडियो वायरल। तेजस्वी ने सरकार पर साधा निशाना।

बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं का गाँव कस्बों का दौरा शुरु हो गया है, इसी क्रम में केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने भी बिहार में गाँव का दौरा किया जिसकी वायरल होती विडियो बिहार में गाँव की सड़कों की बदहाली ब्यान करने के लिए काफी है। लेकिन हम बिहार की बदहाली पर बाद में चर्चा करेगें पहले जान लेते हैं तेजस्वी यादव ने इस विडियो को लेकर बिहार सरकार पर हमला क्यों किया? गौरतलब है कि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने नए नियम को लागु करते हुए ये साफ कर दिया था कि बिना हेलमेट बाईक चलाना दंडनिय अपराध है लेकिन खुद एक केन्द्रीय मंत्री ही केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की गाईडलाईन का सरेआम उलंघन करते हुए पाया जाता है तो इसे क्या कहा जाए? वायरल विडियो में केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह बाईक पर पीछे बैठ कर किसी गाँव में जाते हुए दिख रहे हैं और साथ ही दिख रहा है हिचकोले खाता बिहार का बदहाल सड़क। गाँव की कच्ची और उबर खाबर सड़क पर गिरीराज सिंह की बाईक आगे बढ़ती है चालक सड़क की बदहाली की वजह से सही से मोटरसाईकल भी नही चला पा रहा है।

नरेन्द्र मोदी और नितिश कुमार पर भड़के पप्पु यादव, कहा चुनाव के कारण दंगा भड़काने का प्रयास कर रही है सरकार।।

बिहार में आगामी अक्टुबर नवम्बर में विधानसभा चुनाव होना है इसे लेकर सभी राजनितिक पार्टियाँ अपनी अपनी तैयारी में लगी है कुछ पार्टियाँ कोरोना काल में चुनाव के पक्ष में हैं तो कुछ नही चाहतें कि अभी चुनाव हो। कोरोना संकट के बीच चुनाव करवाने को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पु यादव ने प्रेस काँफ्रेंस बुलाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार पर जम कर बरसे। उन्होने कहा कि कोरोना संकट के बीच चुनाव करवाने का इतना उतावलापन क्यों है? साथ ही फरवरी 2020 में दरभंगा में हुए दंगा पर भी उन्होने बिहार सरकार को आड़े हाथ लिया और जम कर खड़ी खोटी सुनाई। दरभंगा दंगा पर सरकार को लिया आड़े हाथ जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पु यादव ने कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के कारण दंगा भड़काने का प्रयास बिहार में शुरु हो गया है नेता और प्रशाषण दोनों इसमें इनवॉल्व है। दरभंगा और अन्य जगहों पर जो दंगा भड़काने का प्रयास किया गया उसमें पदाधिकारी से लेकर इंस्पेक्टर तक सब की मिलीभगत है और बिहार सरकार की लापरवाही के कारण ये दंगा हुआ। दरभंगा में जो दंगा हुआ उसमें