सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राजस्थान में नई भू-जल योजना, राजस्थान सरकार ने लिया बड़ा निर्णय!

राजस्थान में नई भू-जल योजना, राजस्थान सरकार ने लिया बड़ा निर्णय, इस योजना के लागु होने के बाद पेयजल एवं घरेलू उपयोग के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वैयक्तिक घरेलू उपभोक्ता, ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजनाओं, सशस्त्र बलों के प्रतिष्ठानों, कृषि कार्यकलापों और 10 घन मीटर प्रतिदिन से कम भू-जल निकासी करने वाले सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के उपयोग के लिए भू-जल निकासी के लिए एनओसी नहीं लेनी होगी।

Rajasthan @ Desh Rakshak News


राजस्थान , 7 दिसम्बर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर हुई राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में 5 विभिन्न श्रेणियों में भू-जल दोहन के लिए एनओसी से छूट देने, आमजन को खनिज बजरी के विकल्प के रूप में एम-सेण्ड उपलब्ध कराने के लिए नीति के अनुमोदन सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान प्रदेश में कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के लिए टीकाकरण अभियान की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। मंत्रिमण्डल ने वैक्सीनेशन के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रदेश में वैक्सीन के बेहतर प्रबंधन, कोल्डचेन और स्टोरेज व्यवस्था, प्राथमिकता के निर्धारण और मानव संसाधन की उपलब्धता आदि विषयों पर भी गहन विचार-विमर्श किया। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सोशल मिडिया अकाउण्ट पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि मंत्रिमण्डल ने भू-जल दोहन के लिए जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में एक बड़ा निर्णय करते हुए पांच श्रेणियों में भू-जल निकासी के लिए एनओसी के प्रावधान को विलोपित करने का निर्णय किया है। इस निर्णय के बाद पेयजल एवं घरेलू उपयोग के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वैयक्तिक घरेलू उपभोक्ता, ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजनाओं, सशस्त्र बलों के प्रतिष्ठानों, कृषि कार्यकलापों और 10 घन मीटर प्रतिदिन से कम भू-जल निकासी करने वाले सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के उपयोग के लिए भू-जल निकासी के लिए एनओसी नहीं लेनी होगी। इससे प्रदेश के किसानों, आमजन तथा सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी।

श्री गहलोत ने आगे कहा कि भू-जल निकासी की नवीन व्यवस्था तथा दिशा-निर्देशों के तहत किसानों तथा आमजन को शीघ्र लाभ मिले, इस उद्देश्य से पंचायती राज, विद्युत, गृह, जलदाय, भू-जल आदि विभागों द्वारा उचित दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। यह भी निर्णय किया गया कि वर्षा जल के संरक्षण तथा पुनर्भरण के लिए जल संसाधन, जल ग्रहण, पंचायती राज, जलदाय तथा भू-जल विभाग उचित कदम उठाएंगे। साथ ही, प्रदेश के 17 जिलों के 38 ब्लॉक जहां भू-जल की स्थिति अधिक चिंताजनक है, वहां सुधार के सार्थक प्रयास किए जाएंगे। 

वहीं दुसरे मामले में राज्य मंत्रिमण्डल ने जन सुनवाई की व्यवस्था को अधिक संवेदनशील और निचले स्तर तक प्रभावी बनाने के लिए त्रिस्तरीय प्रणाली लागू करने का निर्णय किया है। इसके तहत कलस्टर, उपखण्ड तथा जिला स्तर पर आमजन की शिकायतों का प्रभावी निराकरण किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के लिए कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया जाएगा, जो इसे शीघ्र लागू करवाना सुनिश्चित करेगी। मंत्रिमण्डल ने मनरेगा श्रमिकों को टास्क पूरा होने पर राज्य द्वारा घोेषित 220 रूपए प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी मिलने की मंशा जाहिर की। कैबिनेट ने इस प्रकार की व्यवस्था पर बल दिया, जिसमें मनरेगा श्रमिकों को टास्क पूरा करने पर न्यूनतम मजदूरी मिल सके। 

मंत्रिमण्डल ने प्रदेश में आमजन को खनिज बजरी का सस्ता एवं सुगम विकल्प उपलब्ध कराने  के उद्देश्य से मैन्यूफेक्चर्ड सेण्ड (एम-सेण्ड) नीति का भी अनुमोदन किया है। इस नीति के तहत प्रदेश के खनन क्षेत्रों में उपलब्ध ओवरबर्डन डम्प्स की प्रचुर मात्रा का दक्षतापूर्वक उपयोग करते हुए खनन क्षेत्रों में पर्यावरण को संरक्षित करना, नदियों से बजरी की आपूर्ति में कमी तथा पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार के साथ ही स्थानीय स्तर पर खनिज आधारित उद्योगों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

अनुमोदित नीति के तहत एम-सेण्ड इकाई को उद्योग का दर्जा दिया जाएगा तथा उसे रिप्स-2019 के तहत परिलाभ देय होंगे। इसके तहत खनन क्षेत्रों में उपलब्ध ओवरबर्डन डम्प्स को एम-सेण्ड के उत्पादन के लिए केप्टिव प्रयोजनार्थ 10 वर्ष की अवधि के लिए नीलामी से परमिट जारी किए जाएंगे। खनिज मेसेनरी स्टोन के खनन पट्टा आवंटन में एम-सेण्ड इकाई के लिए पृथक से प्लॉट आरक्षित किए जाकर केप्टिव प्रयोजनार्थ नीलाम किए जाएंगे। एम-सेण्ड के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले ओवरबर्डन पर देय डीएमएफटी की राशि में शत-प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। पूर्व में स्थापित एम-सेण्ड इकाइयां तथा क्रेशर इकाइयां भी एम-सेण्ड उत्पादन के लिए परमिट अथवा खनन पट्टा प्राप्त करने की पात्र होंगी।

इस नीति के तहत राज्य के सरकारी, अर्द्धसरकारी, स्थानीय निकाय, पंचायती राज संस्थाएं एवं राज्य सरकार से वित्त पोेषित अन्य संगठनों द्वारा करवाए जाने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों में प्रयुक्त की जानी वाली खनिज बजरी की मात्रा का न्यूनतम 25 प्रतिशत एम-सेण्ड का उपयोग अनिवार्य होगा, जो कि उपलब्धता के आधार पर 50 प्रतिशत बढ़ाया जा सकेगा।  


देश रक्षक न्युज़ पर आपके समक्ष लाई गई न्युज़ अगर आप को पसंद आई तो हमारी वेबसाईट को फॉलो जरुर कर लें ताकि अगली न्युज़ आप तक सबसे पहले पहुँच सके, धन्यवाद!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अब आप भी क्रिप्टोकरेंसी से फ्री में पैसे कमा सकते हैं, वो भी बहुत आसान उपाय से!

अब आप भी क्रिप्टोकरेंसी से फ्री में पैसे कमा सकते हैं, वो भी बहुत आसान उपाय से! जी हाँ.... आपने बिल्कुल सही पढ़ा, क्रिप्टोकरेंसी आज के इस आधुनिक दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है, जिसकी पहुँच पुरी दुनिया में है। दुनिया भर में लाखों लोग क्रिप्टोकरेंसी से पैसे बना रहे हैं और अब तो कई देशों की सरकार भी क्रिप्टोकरेंसी का लोहा मान रही है। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में कुछ बड़े और प्रसिद्ध क्रिप्टो जैसे बीटीसी या बीटक्वाइन, इथेरियम, लाईटक्वाइन, डोगेक्वाइन इत्यादि हैं। तो अब आपको किस बात का इंतजार है अगर आप भी नीचे दिए गए क्रिप्टोकरेंसी में से किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को फ्री में अर्न कर सकते हैं वो भी हर घंटे, तो इंतजार किस बात का है अपने मनपसंद क्रिप्टोकरेंसी को चुने और एक पैसिव इनकम की शुरुआत करें। यहाँ हम आपके लिए अपने आजमाए हुए कुछ भरोसेमंद वेवसाईट की लिस्ट लाए हैं जिस पर आप फ्री में विभिन्न प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी फ्री में अर्न कर सकते हैं।  बिटकॉइन  👈 - फ्री बिटको अब आपको हर घंटे $0.03 से $200 तक अर्न करने का मौका दे रहा है वो भी बिल्कुल मुफ्त में साथ ही आप इसमें पैसे ...

FreeBitco.in अब आपके लिए लेकर आया है FreeSol, FreeTon, FreeMatic और FreeUsdt

FreeBitco.in अब आपके लिए लेकर आया है FreeTon , FreeSol, FreeMatic और FreeUsdt जी हाँ.... आपने बिल्कुल सही पढ़ा,  क्रिप्टोकरेंसी आज के इस आधुनिक दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है, जिसकी पहुँच पुरी दुनिया में है। दुनिया भर में लाखों लोग क्रिप्टोकरेंसी से पैसे बना रहे हैं और अब तो कई देशों की सरकार भी क्रिप्टोकरेंसी का लोहा मान रही है। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में कुछ बड़े और प्रसिद्ध क्रिप्टो जैसे बीटीसी या बीटक्वाइन, इथेरियम, लाईटक्वाइन, डोगेक्वाइन इत्यादि हैं। तो अब आपको किस बात का इंतजार है अगर आप भी नीचे दिए गए क्रिप्टोकरेंसी में से किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को फ्री में अर्न कर सकते हैं वो भी हर घंटे, तो इंतजार किस बात का है अपने मनपसंद क्रिप्टोकरेंसी को चुने और एक पैसिव इनकम की शुरुआत करें। यहाँ हम आपके लिए अपने आजमाए हुए कुछ भरोसेमंद वेवसाईट की लिस्ट लाए हैं जिस पर आप फ्री में विभिन्न प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी फ्री में अर्न कर सकते हैं।  बिटकॉइन  👈 - फ्री बिटको अब आपको हर घंटे $0.03 से $200 तक अर्न करने का मौका दे रहा है वो भी बिल्कुल मुफ्त में साथ ही आप इस...

महिला आरक्षण विधेयक 2023 से जुड़े 10 सवाल और उसके जवाब, जानिए यहां

महिला आरक्षण विधेयक 2023 से जुड़े 10 सवाल और उसके जवाब, जानिए यहां— प्रश्न संख्या एक - हाल ही में लोकसभा से पास हुए महिला आरक्षण विधेयक का नाम क्या है? और सही उत्तर है नारी शक्ति वंदन अधिनियम प्रश्न संख्या दो - नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को कहां कहां आरक्षण देने का प्रावधान है? और सही उत्तर है लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में प्रश्न संख्या तीन - नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को कितने प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा? और सही उत्तर है 33 प्रतिशत प्रश्न संख्या चार - हाल ही में, महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में किसने पेश किया था? और सही उत्तर है केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रश्न संख्या पां च - हाल ही में लोकसभा में पेश किए गए महिला आरक्षण बिल को कितने साल के लिए लागू किया जाएगा? और सही उत्तर है 15 साल के लिए, उसके बाद इसे पुनः लागू करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा से दुबारा पारित कराना होगा। प्रश्न संख्या छह - महिला आरक्षण बिल कब से लागू किया जाएगा? और सही उत्तर है सन् 2026 के बाद इसे लागू किया जाएगा क्योंकि केन्द्र सरकार इसे परिसिमन के बाद लागू ...