सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Y S Jaganmohan Reddy, CM of Andhra Pradesh in Hindi.

Y S Jaganmohan Reddy आंध्र प्रदेश के 17वें और वर्तमान मुख्यमंत्री हैं, उनका पुरा नाम Yeduguri Sandinti Jaganmohan Reddy है। उनका जन्म 21 दिसम्बर 1972 को Jammalamadugu, जिला Kadapa आंध्र प्रदेश में हुआ था। उन्होने12 मार्च सन् 2011 को अपना नया राजनितिक दल Yuvajana Sramika Rythu Congress बनाया जिसे आम तौर पर YSR Congress नाम से जाना जाता है, वह  YSR Congress के पहले और वर्तमान अध्यक्ष हैं।

Y S Jaganmohan Reddy @ Desh Rakshak News


अगर बात उनके निजी जीवन कि की जाए तो उनके पिता का नाम Y S Rajsekhra Reddy है जो आंध्र प्रदेश के भूतपुर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं, वहीं माता का नाम Y S Vijayamma है, उन्होने 28 अगस्त सन् 1996 को Y S Bharathi Reddy से शादी की थी।


Y S Jaganmohan Reddy के राजनितिक जीवन कि बात की जाए तो उन्होने अपने राजनितिक जीवन कि शुरुआत काँग्रेस पार्टी से की और 1 जून 2009 से 18 मई 2014 तक लोकसभा में सांसद रहे और 19 मई 2014 से बतौर विधायक चुने गए। उन्होने सन् 2010 में काँग्रेस पार्टी छोड़ कर 12 मार्च सन् 2011 को अपनी नई पार्टी YSR Congress बनाई थी। 


नोट- अगर आप के पास और अधिक जानकारी हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएँ, जिसे रिसर्च के बाद यहाँ जोड़ दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अब आप भी क्रिप्टोकरेंसी से फ्री में पैसे कमा सकते हैं, वो भी बहुत आसान उपाय से!

अब आप भी क्रिप्टोकरेंसी से फ्री में पैसे कमा सकते हैं, वो भी बहुत आसान उपाय से! जी हाँ.... आपने बिल्कुल सही पढ़ा, क्रिप्टोकरेंसी आज के इस आधुनिक दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है, जिसकी पहुँच पुरी दुनिया में है। दुनिया भर में लाखों लोग क्रिप्टोकरेंसी से पैसे बना रहे हैं और अब तो कई देशों की सरकार भी क्रिप्टोकरेंसी का लोहा मान रही है। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में कुछ बड़े और प्रसिद्ध क्रिप्टो जैसे बीटीसी या बीटक्वाइन, इथेरियम, लाईटक्वाइन, डोगेक्वाइन इत्यादि हैं। तो अब आपको किस बात का इंतजार है अगर आप भी नीचे दिए गए क्रिप्टोकरेंसी में से किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को फ्री में अर्न कर सकते हैं वो भी हर घंटे, तो इंतजार किस बात का है अपने मनपसंद क्रिप्टोकरेंसी को चुने और एक पैसिव इनकम की शुरुआत करें। यहाँ हम आपके लिए अपने आजमाए हुए कुछ भरोसेमंद वेवसाईट की लिस्ट लाए हैं जिस पर आप फ्री में विभिन्न प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी फ्री में अर्न कर सकते हैं।  बिटकॉइन  👈 - फ्री बिटको अब आपको हर घंटे $0.03 से $200 तक अर्न करने का मौका दे रहा है वो भी बिल्कुल मुफ्त में साथ ही आप इसमें पैसे ...

FreeBitco.in अब आपके लिए लेकर आया है FreeSol, FreeTon, FreeMatic और FreeUsdt

FreeBitco.in अब आपके लिए लेकर आया है FreeTon , FreeSol, FreeMatic और FreeUsdt जी हाँ.... आपने बिल्कुल सही पढ़ा,  क्रिप्टोकरेंसी आज के इस आधुनिक दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है, जिसकी पहुँच पुरी दुनिया में है। दुनिया भर में लाखों लोग क्रिप्टोकरेंसी से पैसे बना रहे हैं और अब तो कई देशों की सरकार भी क्रिप्टोकरेंसी का लोहा मान रही है। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में कुछ बड़े और प्रसिद्ध क्रिप्टो जैसे बीटीसी या बीटक्वाइन, इथेरियम, लाईटक्वाइन, डोगेक्वाइन इत्यादि हैं। तो अब आपको किस बात का इंतजार है अगर आप भी नीचे दिए गए क्रिप्टोकरेंसी में से किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को फ्री में अर्न कर सकते हैं वो भी हर घंटे, तो इंतजार किस बात का है अपने मनपसंद क्रिप्टोकरेंसी को चुने और एक पैसिव इनकम की शुरुआत करें। यहाँ हम आपके लिए अपने आजमाए हुए कुछ भरोसेमंद वेवसाईट की लिस्ट लाए हैं जिस पर आप फ्री में विभिन्न प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी फ्री में अर्न कर सकते हैं।  बिटकॉइन  👈 - फ्री बिटको अब आपको हर घंटे $0.03 से $200 तक अर्न करने का मौका दे रहा है वो भी बिल्कुल मुफ्त में साथ ही आप इस...

जानिए कर्बला के उन 72 शहीदों के नाम जिन्होने ईस्लाम के लिए अपनी कुर्बानी दी!

कर्बला का युद्ध 10 मुहर्रम 61 हिजरी ( ईस्लामिक कैलेन्डर ) बमुताबिक 10 अक्टुबर सन् 680 ई० को हज़रत इमाम हुसैन और यजीद की लाखों की फौज के बीच हुई थी। इस युद्ध में आम राय के अनुसार हज़रत इमाम हुसैन की तरफ से लड़ते हुए 72 लोग शहीद हुए थें, कहीं कहीं यह आँकड़ा 72-136 बताया जाता है। वो 72 नाम सबको जानना चाहिये। तमाम शोहदा ए कर्बला के नाम ए मुबारक .... तस्वीर सांकेतिक है कर्बला के 72 शहीद ( शोहदा ए कर्बला ) के नाम---- 1. हज़रत इमाम हुसैन रज़ि अल्लाहु अनहु 2. हज़रत अब्बास बिन अली 3. हज़रत अली अकर बिन हुसैन 4. हज़रत अली असगर बिन हुसैन 5. हज़रत अब्दुल्ला बिन अली 6. हज़रत जफर बिन अली 7. हज़रत उस्मान बिन अली 8. हज़रत अबू बकर बिन अली 9. हज़रत अबू बकर बिन हसन बिन अली 10. हज़रत कसीम बिन हसन बिन अली 11. हज़रत अब्दुल्लाह बिन हसन 12. हज़रत ऐन बिन अब्दुल्ला बिन जाफर 13. हज़रत मोहम्मद बिन अब्दुल्ला बिन जाफर 14. हज़रत अब्दुल्ला बिन मुस्लिम बिन अकील 15. हज़रत मोहम्मद बिन मुस्लिम 16. हज़रत मोहम्मद बिन सईद बिन अकील 17. हज़रत अब्दुल रहमान बिन अकील 18. हज़रत जफर बिन अकील 19. हज़रत यूएन बिन हर्स असदी 20. हज़रत ह...