सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

देश ऐसा होना चाहिए जो देश के हर नागरिक की प्रतिभा को बाहर लाए, उसकी प्रतिभा और creativity को एक समान अवसर दे- रहमत हुसैन

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए रविन्द्रनाथ टैगोर की एक कहानी सुना डाली जो खेल और खिलौनों पर आधारित है, चलिए मोटीवेशनल कहानी है और क्यों न हो मोदी जी कि खुद की कहानी थोड़े ही है, रविन्द्रनाथ टैगोर जी कि कहानी है इस लिए तारीफ का हक बनता है।


Bhartiya Insan Party Rahmat Hussain

लेकिन मोदी जी ने पुरे कोरोना काल में ये क्यों नही सोचा कि खेल और खिलौनों से बचपन तो गुज़र जाएगा लेकिन शिक्षा और रोजगार के बिना जवानी और फिर बुढ़ापा कैसे कटेगा? मोदी जी कि साढ़े 6 साल के कार्यकाल में तो शिक्षा और खास कर रोजगार तो बुरी तरह से बर्बाद हो गया है करोड़ों लोग बेरोजगार हो चुके हैं और करोड़ों बेरोजगार होने की कगार पर हैं। मोदी जी ने ये क्यों नही सोचा कि जिन बच्चों और खिलौनों की बात वह कर रहें हैं उन्हे खरीदने के लिए भी उन बच्चों के माँ बाप के पास पैसे होने चाहिए लेकिन बढ़ती बेरोजगारी और गिरती अर्थव्यवस्था में बच्चों को नए नए और ज़्यादा से ज़्यादा खिलौने दिलाना तो दुर की बात है माँ बाप अगर वक़्त पर अपने बच्चों को भर पेट खाना ही खिला दें तो यह बहुत बड़ा कमाल होगा।

Narendra Modi


बेरोजगारी और गिरती अर्थव्यवस्था ही सिर्फ कोई मुद्दा होती तो हम देश के नागरिक सरकार के साथ खड़े होतें और सरकार के काँधे से काँधा मिला कर बेरोजगारी और गिरती अर्थव्यवस्था को सँभाल लेते और न भी सँभाल पाते तो कोशिस तो कर ही सकते थें और कहतें हैं कि कोशिस करने वालों की कभी हार नही होती मगर नफरत और घृणा ऐसा जहर है जो मौजुदा समय में देश के लगभग हर नागरिक में रच बस चुका है, जी हाँ देश के लगभग हर नागरिक में चाहे वह भाजपा समर्थक हो या विपक्ष समर्थक सभी एक दुसरे से नफरत करने लगे हैं और नफरत को जाहिर करने से भी पीछे नही हटते हैं, इस नफरत का हालिया उदाहरण है ऊर्दु के मशहुर शायर राहत इंदौरी की मौत पर भाजपा समर्थक द्वारा खुशियाँ मनाया जाना तो वहीं विरोधियों द्वारा गृहमंत्री अमित शाह की मौत की खबर का बेसब्री से इंतज़ार करना और सोशल मिडिया पर उनके मौत से जुड़ी पोस्ट करना।


ये तो जनता के विचार थें लेकिन सवाल ये उठता है कि जनता के दिलों में ऐसे विचार आए ही क्यों?

क्योंकि सरकार ने खुद नफरत और घृणा के इस आग को हवा दी है, मिडिया भी कम ज़िम्मेदार नही है और ये सरकार और मिडिया की मिलीभगत ही है जो देश में देशभक़्त और देशद्रोही की जंग छिड़ गई, सरकार के खिलाफ बोलना अपराध हो गया, रासुका, CBI और ED का इस्तेमाल ऐसे होने लगा जैसे ये कोई कानुन या कानुनी संस्था नही बल्कि बच्चों का कोई खिलौना हो। गौरक्षा, लव जिहाद जैसे मुद्दों पर खुलेआम बेकसुर और मासुम लोगों को मार डाला गया लेकिन सरकार हत्यारों के खिलाफ कार्यवाई करने की जगह लोगों की फ्रीज़ में गौमाँस ढ़ुँढ़ती रही, जब ये सब मामला शांत हुआ तब कोरोना फैलाने के झूठे आरोप और प्रोपेगेंडा के तहत मुसलमानों को मिडिया और नेताओं द्वारा बदनाम किया जाता रहा लेकिन सरकार खामोश रही नतीजा ये हुआ की आर्थिक बहिष्कार की जंग छिड़ गई। जब दिल्ली, मुम्बई की उच्य न्यायालय ने तब्लीग़ जमात के लोगों को कोरोना फैलाने के झूठे आरोप से बरी कर दिया तो अब एक नया विवाद को जन्म देने की कोशिस की जा रही है UPSC जिहाद के नाम पर, UPSC जिहाद ये शब्द मैं नही समझता कि मुसलमानों को इससे फर्क पड़ता है क्योंकि ये आरोप मुसलमानों पर कम UPSC की Dignity पर ज़्यादा हमला करता है।


मुसलमानों ने लम्बे अर्से से आबादी के हिसाब से 14% आरक्षण की माँग की है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि सरकार आरक्षण देना तो दुर मिडिया के जरिए नए विवाद को जन्म देकर लगी लगाई नौकरी भी छीन लेना चाहती है। और ऐसा नही है कि ये नफरत ये घृणा सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ है बल्कि ये दलित और आदिवासी के साथ भी उतना ही व्यापक है जितना मुसलमानों के साथ।


केन्द्र और राज्य सरकारों को चाहिए कि वह ढ़ृढ़ संकल्प के साथ नफरत के इस खेल को हमेशा के लिए खत्म करे और देश के हर नागरिक को उसकी प्रतिभा और creativity के आधार पर बिना भेदभाव किए समान अवसर उपलब्ध कराए वर्ना जिस तरह से रविन्द्रनाथ टैगोर की कहानी में खिलौना तो रह गया खेल खत्म हो गया था उसी तरह से ये देश तो रह जाएगा लेकिन अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्प्रद्धा में हम खत्म हो जाएगें।


लेखक भारतीय इंसान पार्टी के बिहार प्रदेश युवा सचिव रहमत हुसैन हैं और ये राय उनकी निजी राय है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिला आरक्षण विधेयक 2023 से जुड़े 10 सवाल और उसके जवाब, जानिए यहां

महिला आरक्षण विधेयक 2023 से जुड़े 10 सवाल और उसके जवाब, जानिए यहां— प्रश्न संख्या एक - हाल ही में लोकसभा से पास हुए महिला आरक्षण विधेयक का नाम क्या है? और सही उत्तर है नारी शक्ति वंदन अधिनियम प्रश्न संख्या दो - नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को कहां कहां आरक्षण देने का प्रावधान है? और सही उत्तर है लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में प्रश्न संख्या तीन - नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को कितने प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा? और सही उत्तर है 33 प्रतिशत प्रश्न संख्या चार - हाल ही में, महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में किसने पेश किया था? और सही उत्तर है केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रश्न संख्या पां च - हाल ही में लोकसभा में पेश किए गए महिला आरक्षण बिल को कितने साल के लिए लागू किया जाएगा? और सही उत्तर है 15 साल के लिए, उसके बाद इसे पुनः लागू करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा से दुबारा पारित कराना होगा। प्रश्न संख्या छह - महिला आरक्षण बिल कब से लागू किया जाएगा? और सही उत्तर है सन् 2026 के बाद इसे लागू किया जाएगा क्योंकि केन्द्र सरकार इसे परिसिमन के बाद लागू

बिहार की बदहाली ब्यान करता गिरीराज सिंह का विडियो वायरल। तेजस्वी ने सरकार पर साधा निशाना।

बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं का गाँव कस्बों का दौरा शुरु हो गया है, इसी क्रम में केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने भी बिहार में गाँव का दौरा किया जिसकी वायरल होती विडियो बिहार में गाँव की सड़कों की बदहाली ब्यान करने के लिए काफी है। लेकिन हम बिहार की बदहाली पर बाद में चर्चा करेगें पहले जान लेते हैं तेजस्वी यादव ने इस विडियो को लेकर बिहार सरकार पर हमला क्यों किया? गौरतलब है कि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने नए नियम को लागु करते हुए ये साफ कर दिया था कि बिना हेलमेट बाईक चलाना दंडनिय अपराध है लेकिन खुद एक केन्द्रीय मंत्री ही केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की गाईडलाईन का सरेआम उलंघन करते हुए पाया जाता है तो इसे क्या कहा जाए? वायरल विडियो में केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह बाईक पर पीछे बैठ कर किसी गाँव में जाते हुए दिख रहे हैं और साथ ही दिख रहा है हिचकोले खाता बिहार का बदहाल सड़क। गाँव की कच्ची और उबर खाबर सड़क पर गिरीराज सिंह की बाईक आगे बढ़ती है चालक सड़क की बदहाली की वजह से सही से मोटरसाईकल भी नही चला पा रहा है।

नरेन्द्र मोदी और नितिश कुमार पर भड़के पप्पु यादव, कहा चुनाव के कारण दंगा भड़काने का प्रयास कर रही है सरकार।।

बिहार में आगामी अक्टुबर नवम्बर में विधानसभा चुनाव होना है इसे लेकर सभी राजनितिक पार्टियाँ अपनी अपनी तैयारी में लगी है कुछ पार्टियाँ कोरोना काल में चुनाव के पक्ष में हैं तो कुछ नही चाहतें कि अभी चुनाव हो। कोरोना संकट के बीच चुनाव करवाने को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पु यादव ने प्रेस काँफ्रेंस बुलाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार पर जम कर बरसे। उन्होने कहा कि कोरोना संकट के बीच चुनाव करवाने का इतना उतावलापन क्यों है? साथ ही फरवरी 2020 में दरभंगा में हुए दंगा पर भी उन्होने बिहार सरकार को आड़े हाथ लिया और जम कर खड़ी खोटी सुनाई। दरभंगा दंगा पर सरकार को लिया आड़े हाथ जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पु यादव ने कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के कारण दंगा भड़काने का प्रयास बिहार में शुरु हो गया है नेता और प्रशाषण दोनों इसमें इनवॉल्व है। दरभंगा और अन्य जगहों पर जो दंगा भड़काने का प्रयास किया गया उसमें पदाधिकारी से लेकर इंस्पेक्टर तक सब की मिलीभगत है और बिहार सरकार की लापरवाही के कारण ये दंगा हुआ। दरभंगा में जो दंगा हुआ उसमें