सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जानिए कर्बला के उन 72 शहीदों के नाम जिन्होने ईस्लाम के लिए अपनी कुर्बानी दी!

कर्बला का युद्ध 10 मुहर्रम 61 हिजरी ( ईस्लामिक कैलेन्डर ) बमुताबिक 10 अक्टुबर सन् 680 ई० को हज़रत इमाम हुसैन और यजीद की लाखों की फौज के बीच हुई थी। इस युद्ध में आम राय के अनुसार हज़रत इमाम हुसैन की तरफ से लड़ते हुए 72 लोग शहीद हुए थें, कहीं कहीं यह आँकड़ा 72-136 बताया जाता है।

वो 72 नाम सबको जानना चाहिये।

तमाम शोहदा ए कर्बला के नाम ए मुबारक ....

तस्वीर सांकेतिक है


कर्बला के 72 शहीद ( शोहदा ए कर्बला ) के नाम----


1. हज़रत इमाम हुसैन रज़ि अल्लाहु अनहु

2. हज़रत अब्बास बिन अली

3. हज़रत अली अकर बिन हुसैन

4. हज़रत अली असगर बिन हुसैन

5. हज़रत अब्दुल्ला बिन अली

6. हज़रत जफर बिन अली

7. हज़रत उस्मान बिन अली

8. हज़रत अबू बकर बिन अली

9. हज़रत अबू बकर बिन हसन बिन अली

10. हज़रत कसीम बिन हसन बिन अली

11. हज़रत अब्दुल्लाह बिन हसन

12. हज़रत ऐन बिन अब्दुल्ला बिन जाफर

13. हज़रत मोहम्मद बिन अब्दुल्ला बिन जाफर

14. हज़रत अब्दुल्ला बिन मुस्लिम बिन अकील

15. हज़रत मोहम्मद बिन मुस्लिम

16. हज़रत मोहम्मद बिन सईद बिन अकील

17. हज़रत अब्दुल रहमान बिन अकील

18. हज़रत जफर बिन अकील

19. हज़रत यूएन बिन हर्स असदी

20. हज़रत हबीब बिन मज़हिर असदी

21. हज़रत मुस्लिम बिन आजाजा आदी

22. हज़रत कयेस बिन मस्सर असदी

23. हज़रत अबू सममा उमर बिन अब्दुल्ला

24. हज़रत बोरर हमदानी

25. हज़रत हनाला बिन असद

26. हज़रत अबीस शकरी

27. हज़रत अब्दुल रहमान रहबी

28. हज़रत सैफ बिन हरस

29. हज़रत आमेर बिन अब्दुल्लाह हमानी

30. हज़रत जुनादा बिन हर्स

31. हज़रत मजमा बिन अब्दुल्ला

32. हज़रत नाफी बिन हलाल

33. हज़रत हज़ाज बिन मासरुक़ (काफिला-ए-कर्बला के मुअज्ज़िन)

34. हज़रत उमर बिन क़रज़ा

35. हज़रत अब्दुल रहमान बिन अब्द-ए-रुब

36. हज़रत जुनदा बिन कब

37. हज़रत अमान बिन जानदा

38. हज़रत नामीम बिन अजलन

39. हज़रत साद बिन हरस

40. हज़रत ज़ुहिर बिन काइन

41. हज़रत सलमान बिन मज़ीरब

42. हज़रत सईद बिन उमेर

43. हज़रत अब्दुल्ला बिन बसीर

44. हज़रत यजीद बिन ज़ेड कंडी

45. हज़रत हार्ब बिन उमर-उल-कैसा

46. हज़रत जहीर बिन अमीर

47. हज़रत बशीर बिन अमीर

48. हज़रत अब्दुल्ला अरवा गहफ़ारी

49. हज़रत झोन गुलाम अबू ज़ार गफरी

50. हज़रत अब्दुल्ला बिन अमीर

51. हज़रत अब्दुल अला बिन यज़ीद

52. हज़रत सलीम बिन अमीर

53. हज़रत कसीम बिन हबीब

54. हज़रत ज़ेड बिन सलीम

55. हज़रत नोमन बिन उमेर

56. हज़रत यजीद बिन सबीट

57. हज़रत अमीर बिन मुस्लिम

58. हज़रत सैफ बिन मलिक

59. हज़रत जबीर बिन हज्जाजी

60. हज़रत मसूद बिन हज्जाजी

61. हज़रत अब्दुल रहमान बिन मसूद

62. हज़रत बकर बिन हई

63. हज़रत अमार बिन हसन ताई

64. हज़रत जरुगामा बिन मलिक

65. हज़रत काना बिन अटेक

66. हज़रत एकबा बिन सुल्तान

67. हज़रत हुर बिन यज़ीद तामीमी

( यज़ीद की फौज के एक सेनापति जिन्होने सच्चाई की खातिर बीच लड़ाई में यज़ीद की फौज छोड़ हज़रत इमाम हुसैन का साथ दिया )

68. हज़रत एकबा बिन सुल्तान

69. हज़रत हबला बिन अली शिबानी

70. हज़रत कानाब बिन उमर

71. हज़रत अब्दुल्ला बिन याक़टर

72.  इमाम-ए-सज्जाद


नोट- चुँकी यह पोस्ट ईस्लाम से जुड़ा है इस लिए सभी लोगों से गुजारिश है कि इस पोस्ट में कुछ कमी या ज़यादती हो गई हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताए।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

FreeBitco.in अब आपके लिए लेकर आया है FreeSol, FreeTon, FreeMatic और FreeUsdt

FreeBitco.in अब आपके लिए लेकर आया है FreeTon , FreeSol, FreeMatic और FreeUsdt जी हाँ.... आपने बिल्कुल सही पढ़ा,  क्रिप्टोकरेंसी आज के इस आधुनिक दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है, जिसकी पहुँच पुरी दुनिया में है। दुनिया भर में लाखों लोग क्रिप्टोकरेंसी से पैसे बना रहे हैं और अब तो कई देशों की सरकार भी क्रिप्टोकरेंसी का लोहा मान रही है। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में कुछ बड़े और प्रसिद्ध क्रिप्टो जैसे बीटीसी या बीटक्वाइन, इथेरियम, लाईटक्वाइन, डोगेक्वाइन इत्यादि हैं। तो अब आपको किस बात का इंतजार है अगर आप भी नीचे दिए गए क्रिप्टोकरेंसी में से किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को फ्री में अर्न कर सकते हैं वो भी हर घंटे, तो इंतजार किस बात का है अपने मनपसंद क्रिप्टोकरेंसी को चुने और एक पैसिव इनकम की शुरुआत करें। यहाँ हम आपके लिए अपने आजमाए हुए कुछ भरोसेमंद वेवसाईट की लिस्ट लाए हैं जिस पर आप फ्री में विभिन्न प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी फ्री में अर्न कर सकते हैं।  बिटकॉइन  👈 - फ्री बिटको अब आपको हर घंटे $0.03 से $200 तक अर्न करने का मौका दे रहा है वो भी बिल्कुल मुफ्त में साथ ही आप इस...

अब आप भी क्रिप्टोकरेंसी से फ्री में पैसे कमा सकते हैं, वो भी बहुत आसान उपाय से!

अब आप भी क्रिप्टोकरेंसी से फ्री में पैसे कमा सकते हैं, वो भी बहुत आसान उपाय से! जी हाँ.... आपने बिल्कुल सही पढ़ा, क्रिप्टोकरेंसी आज के इस आधुनिक दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है, जिसकी पहुँच पुरी दुनिया में है। दुनिया भर में लाखों लोग क्रिप्टोकरेंसी से पैसे बना रहे हैं और अब तो कई देशों की सरकार भी क्रिप्टोकरेंसी का लोहा मान रही है। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में कुछ बड़े और प्रसिद्ध क्रिप्टो जैसे बीटीसी या बीटक्वाइन, इथेरियम, लाईटक्वाइन, डोगेक्वाइन इत्यादि हैं। तो अब आपको किस बात का इंतजार है अगर आप भी नीचे दिए गए क्रिप्टोकरेंसी में से किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को फ्री में अर्न कर सकते हैं वो भी हर घंटे, तो इंतजार किस बात का है अपने मनपसंद क्रिप्टोकरेंसी को चुने और एक पैसिव इनकम की शुरुआत करें। यहाँ हम आपके लिए अपने आजमाए हुए कुछ भरोसेमंद वेवसाईट की लिस्ट लाए हैं जिस पर आप फ्री में विभिन्न प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी फ्री में अर्न कर सकते हैं।  बिटकॉइन  👈 - फ्री बिटको अब आपको हर घंटे $0.03 से $200 तक अर्न करने का मौका दे रहा है वो भी बिल्कुल मुफ्त में साथ ही आप इसमें पैसे ...

महिला आरक्षण विधेयक 2023 से जुड़े 10 सवाल और उसके जवाब, जानिए यहां

महिला आरक्षण विधेयक 2023 से जुड़े 10 सवाल और उसके जवाब, जानिए यहां— प्रश्न संख्या एक - हाल ही में लोकसभा से पास हुए महिला आरक्षण विधेयक का नाम क्या है? और सही उत्तर है नारी शक्ति वंदन अधिनियम प्रश्न संख्या दो - नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को कहां कहां आरक्षण देने का प्रावधान है? और सही उत्तर है लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में प्रश्न संख्या तीन - नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को कितने प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा? और सही उत्तर है 33 प्रतिशत प्रश्न संख्या चार - हाल ही में, महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में किसने पेश किया था? और सही उत्तर है केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रश्न संख्या पां च - हाल ही में लोकसभा में पेश किए गए महिला आरक्षण बिल को कितने साल के लिए लागू किया जाएगा? और सही उत्तर है 15 साल के लिए, उसके बाद इसे पुनः लागू करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा से दुबारा पारित कराना होगा। प्रश्न संख्या छह - महिला आरक्षण बिल कब से लागू किया जाएगा? और सही उत्तर है सन् 2026 के बाद इसे लागू किया जाएगा क्योंकि केन्द्र सरकार इसे परिसिमन के बाद लागू ...