सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बधाई हो…!!! UNESCO ने "जन गण मन" को World's Best National Anthem घोषित किया।

बधाई हो…!!! UNESCO ने "जन गण मन" को World's Best National Anthem घोषित किया।


  • क्या है सच…?

  • क्या वाकई UNESCO ने "जन गण मन" को World's Best National Anthem घोषित किया है?

  • क्या है इसके पीछे की पुरी कहानी?


DRN Fact Check 01: Desh Rakshak News पर जानिए क्या UNESCO ने सच में "जन गण मन" को World's Best National Anthem घोषित किया है? या ये सिर्फ एक Fake News या Publicity Stunt है!


Jann Gann Mann @ Desh Rakshak News


इन दिनों WhatsApp पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि UNESCO ने "जन गण मन" जो की हमारा यानि भारत गणराज्य का National Anthem है को दुनिया के सबसे अच्छे नेशनल एन्थम के रुप में स्विकृति दे दी है। साथ ही मैसेज में जन गण मन के मायने को बताते हुए भारतीय गौरव का वास्ता देकर इस मैसेज से भारतीय लोगों को इमोशनली जोड़ने और इस मैसेज को आगे फॉर्वार्ड करने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन इस मैसेज में कितनी सच्चाई है? इस मैसेज के पीछे का राज क्या है? ये जानने के लिए हमने रिवर्स सर्च तकनीक की मदद ली तो कुछ और ही चौकाने वाला सच सामने आया। हम देश रक्षक न्युज़ पर आपको इस मैसेज की शुरुआत से लेकर अब तक की पुरी कहानी और पुरा सच बताएगें।


जब देश रक्षक न्युज़ को WhatsApp पर ये मैसेज मिला तो हम ने इसके पीछे की पुरी सच्चाई जानने की कोशिस की तो चौकाने वाला सच सामने आया, दरअसल ये मैसेज नया नया वायरल नही हो रहा है बल्कि इसका इतिहास 12-13 साल पुराना है। India Today की रिपोर्ट के अनुसार सर्वप्रथम ये मैसेज ईमेल के जरिए सन 2008 में मुम्बई के "मुम्बई हैन्ग आउट" नामक Yahoo Group Site ईमेल ग्रुप ने वायरल करवाया, India Today की रिपोर्ट के अनुसार इसका मकसद शायद Publicity Stunt था।


फिर ये मामला शांत हो गया था लेकिन 10 साल बाद 11 जुन सन 2018 में भारतीय रेसलर और अब भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस मैसेज को को शेयर कर इसे फिर से सर्कुलेट करने का काम किया, बबीता फोगाट ने अपने ट्विट में दावा किया कि "बहुत बहुत बधाई दोस्तों। हमारा राष्ट्रीय गान जन गण मन अधिनायक दय हे भारत भाग्य विधाता, विश्व का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र गान घोषित हुआ है, युनेस्को ने इसकी घोषणा की है, एक भारतीय होने के नाते मुझे इस पर गर्व है। जय हिन्द जय भारत। इस खुशी और गर्व के पल को एक दुसरे के साथ बाँटें। ट्विट वायरल होने के बाद इसके फेक होने की बात सामने आई तो बबीता फोगाट ने अगली सुबह इस ट्विट को डिलिट कर दिया।


Babita Phogat @ Desh Rakshak News


फिर 17 अगस्त 2019 को जनता दल यूनाईटेड के प्रवक़्ता अजय आलोक ने इसी मैसेज को अपने तरीके से अपने ट्विटर हैंडल पर ट्विट किया और हद तो तब हो गई जब उन्होने इस मैसेज में भाजपा विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब कुछ लोग ये मत कह देना कि इसे मोदी और शाह ने मैनेज किया है।


Dr. Ajay Alok @ Desh Rakshak News

ये सिलसिला यहीं नही रुका फेसबुक से लेकर ट्विटर और WhatsApp तक यह मैसेज वायरल होता रहा जब India Today ने इस संबंध में UNESCO से जानकारी माँगी तो उन्होने इस मैसेज के फेक होने की बात कही। 



WhatsApp पर वायरल मैसेज

Final Result - Fake News and Fake Information


देश रक्षक न्युज़ आप से अनुरोध करता है कि अगर आप को भी किसी ऐसे फेक न्युज की जानकारी मिले या किसी न्युज़ के फेेक होने का अंदेशा हो तो हमें DRN Fact Check लिख कर पुरी न्युज़ या उसका स्क्रीनशॉट 6200152506 परWhatsApp करें, हम उसकी सच्चाई आपके नाम के साथ आप तक पहुँचाने की कोशिस करेगें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए कर्बला के उन 72 शहीदों के नाम जिन्होने ईस्लाम के लिए अपनी कुर्बानी दी!

कर्बला का युद्ध 10 मुहर्रम 61 हिजरी ( ईस्लामिक कैलेन्डर ) बमुताबिक 10 अक्टुबर सन् 680 ई० को हज़रत इमाम हुसैन और यजीद की लाखों की फौज के बीच हुई थी। इस युद्ध में आम राय के अनुसार हज़रत इमाम हुसैन की तरफ से लड़ते हुए 72 लोग शहीद हुए थें, कहीं कहीं यह आँकड़ा 72-136 बताया जाता है। वो 72 नाम सबको जानना चाहिये। तमाम शोहदा ए कर्बला के नाम ए मुबारक .... तस्वीर सांकेतिक है कर्बला के 72 शहीद ( शोहदा ए कर्बला ) के नाम---- 1. हज़रत इमाम हुसैन रज़ि अल्लाहु अनहु 2. हज़रत अब्बास बिन अली 3. हज़रत अली अकर बिन हुसैन 4. हज़रत अली असगर बिन हुसैन 5. हज़रत अब्दुल्ला बिन अली 6. हज़रत जफर बिन अली 7. हज़रत उस्मान बिन अली 8. हज़रत अबू बकर बिन अली 9. हज़रत अबू बकर बिन हसन बिन अली 10. हज़रत कसीम बिन हसन बिन अली 11. हज़रत अब्दुल्लाह बिन हसन 12. हज़रत ऐन बिन अब्दुल्ला बिन जाफर 13. हज़रत मोहम्मद बिन अब्दुल्ला बिन जाफर 14. हज़रत अब्दुल्ला बिन मुस्लिम बिन अकील 15. हज़रत मोहम्मद बिन मुस्लिम 16. हज़रत मोहम्मद बिन सईद बिन अकील 17. हज़रत अब्दुल रहमान बिन अकील 18. हज़रत जफर बिन अकील 19. हज़रत यूएन बिन हर्स असदी 20. हज़रत ह...

तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नि से मुलाकात करने पर क्यों ट्रोल किए जा रहे हैं आमिर खान? क्या है पुरा मामला जानिए यहाँ!

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं, वजह है उनकी अपकमिंग फिल्म "लाल सिंह चड्डा" जिसकी सुटिंग इन दिनों तुर्की में हो रही है। गौरतलब हो कि आमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्डा की कुछ सुटिंग भारत में पुरी हो चुकी है लेकिन कोरोना संकट के बढ़ते प्रभाव के कारण फिल्म की सुटिंग बीच में ही बन्द कर दी गई थी और लगभग 5 महीने के बाद इसकी सुटिंग दुबारा से तुर्की में शुरु की है। लेकिन आमिर खान को ट्रोल किए जाने की वजह से फिल्म या इस फिल्म का तुर्की में सुट किया जाना नही है, बल्कि विवाद इस बात पर है कि आमिर खान तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब एर्दोगान की पत्नि से क्यों मिलें? गौरतलब है कि तुर्की की प्रथम महिला तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब एर्दोगान की पत्नि एमिन एर्दोगान ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए आमिर खान से मुलाकात की बात कही थी। https://twitter.com/EmineErdogan/status/1294684499075366913?s=20 जब ये ट्विट भारत के लोगों तक पहुँचा तो भाजपा और संघ से जुड़े लोगों को इस बात से आपत्ती होने लगी की आमिर खान ने एमिन एर्दोगान से मुलाकात क्यों की? और सोशल मिडिया पर उन्ह...

डॉ० कफील खान की रिहाई पर ईलाहाबाद उच्य न्यायालय में अंतरिम सुनवाई कल, परिवार वालों ने दुआ की अपील की।

 गोरखपुर के बी० आर० डी० अस्पताल के पुर्व डॉक्टर कफील खान इन दोनो रासुका यानि राष्ट्रीय सुरक्षा कानुन के तहत जेल में बंद हैं, उन पर CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान उन के दिए भाषण के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रासुका लगा रखा है और बीते दिनों डॉ० कफील पर लगाए गए रासुका की अवधी 3 महीनों के लिए और बढ़ा दी गई थी। डॉ० कफील खान के परिवार या दोस्तों ने उनके फेसबुक अकाउण्ट से पोस्ट करते हुए अंतरिम सुनवाई की जानकारी दी और साथ ही डॉ० कफील के चाहने वालों से साथ देने के अलावा दुआ/प्रार्थना करने की भी अपील की है। राजनितिक दुर्भावना से लगाए गए NSA की पीड़ा को मैं बखुबी समझता हुँ- भीम आर्मी चीफ गौरतलब है कि डॉ० कफील खान की रिहाई के लिए सोशल मिडिया से लेकर सड़क तक लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है, भारतीय इंसान पार्टी, समाजवादी पार्टी, काँग्रेस सहित कई छोटी बड़ी पार्टी ने डॉ० कफील की रिहाई की माँग की है, वहीं सोशल मिडिया पर डॉ० खान की रिहाई के लिए कई हैशटैग के साथ लगातार विरोध किया जा रहा है और उनकी रिहाई की माँग की जा रही है। आपको बताता चलुँ कि काँग्रेस की तरफ से प्रियंका...